बुन्देल नगर में नवनिर्मित नवनिर्मित शिवमंदिर में शक्ति महायज्ञ - सह पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई शुरुआत
हज़ारीबाग़ शहर अंतर्गत सिन्दूर स्थित बुन्देल नगर में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में महायज्ञ - सह - शिव परिवार दुर्गाजी एवं हनुमतलला का कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ का शुरुआत हो गया है।
पांच दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुरुआत प्रारंभ हो गया है। नवनिर्मित शिवमंदिर से 501 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों से लैस होकर भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं ने गेरुआ वस्त्र धारण एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में हर महादेव व जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया।
पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। कलश यात्रा में सिन्दूर , बुन्देल नगर , सारले से पुरुष - महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर बुन्देलनगर से चलकर उत्तरवाहिनी सेवाने नदी से जल लेकर पुनः नवनिर्मित शिवमंदिर आकर कलश यात्रियों ने कलश रखा एवं पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस दौरान जमकर हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय , हर - हर महादेव एवं जय श्री राम का नारा जमकर लगाया गया। कलश यात्रियों ने झुमते- गाते कलश यात्रा को धूमधाम के साथ संपन्न किया। उसके बाद विधिवत ध्वजारोहण, संध्या आरती, प्रवचन एवं पूर्णाहुति हुआ। मौके पर मुख्य रूप से शिव शक्ति महायज्ञ समिति, बुन्देलनगर , हज़ारीबाग़ में प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह के संरक्षक राम मुनि सिंह हैं। यह कार्यक्रम 10 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा।
10 मार्च (रविवार) को भव्य जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, कर्मकुटीर , आरती भोग वितरण कार्यक्रम , 11 मार्च (सोमवार) को बेदीपूजन, मंडप पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं रात्रि में प्रवचन, वहीं 12 मार्च (मंगलवार) को मंडप पूजन , अग्नि स्थापना, हवन आरंभ, फलाधिवास, पुष्पानिवास, आरती भोग वितरण, नगर भ्रमण एवं मूर्ति की स्थापना के साथ रात्रि प्रवचन किया जाएगा। वहीं 13 मार्च (बुधवार) को वास्तु पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, शक्ति समाहन, हवन , आरती, भोग वितरण एवं रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम है। 14 मार्च (गुरुवार) को मंडप पूजन , आवाहित देवताओं का हवन , 2 बजे तक पूर्णाहुति एवं भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा । वहीं 15 मार्च दिन (शुक्रवार) को रात में भक्तिमय माहौल में जागरण का कार्यक्रम रात्रि के 8 बजे से कराया जाएगा।
इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आचार्य प० अवध किशोर द्विवेदी जो कि बनारस से हैं , प्रवचनकर्ता के रूप में शत्रुघ्न पाण्डेय (पश्चिम बंगाल) , मोना सिंह उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से कार्यक्रम में भक्तों को भक्तिमय माहौल का रूप प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में बुन्देलनगर के सभी महिला व पूरूष मुख्य रूप में शामिल रहे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व महापौर आनंद देव, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, नव झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल रहे।
Mar 10 2024, 19:26