आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर बीएलओ/ सुपरवाइजर के साथ बैठक
हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों को लेकर पुराना सूचना भवन में शनिवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ व सुपरवाइजर से अपने-अपने मतदान केन्द्रों में एएमएफ यानी न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा बुनियादी सुविधाओं को लेकर अत्यंत गंभीर है। कोई भी मतदाता को असुविधा न हो इसके लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को क्रियाशील व सुलभ करने के निर्देश प्राप्त है। दिव्यांग तथा वृद्ध वोटरों के लिए मतदान केंद्र में रैंप होना महत्वपूर्ण बताया,उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को हवादार रखने तथा पानी, शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बीएलओ/सुपरवाइजर मतदान केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए महिलाएं रंगोली से सजा सकती हैं।
इस बैठक में उन्होंने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को सुपरवाइजर के द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने को कहा तथा #IamVerifiedVoter कैंपेन के लिए गंभीरता पूर्वक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने का निर्देश दिया। स्वीप एक्टिविटी की चर्चा करते हुए आम जनमानस को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को अपने स्तर से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, मेहंदी,इलेक्शन की थीम पर आधारित रंगोली के आधार पर एथिकल वोटिंग पर कार्य करने को कहा।
इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,सहायक नगर आयुक्त, सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Mar 10 2024, 17:08