सीडीओ व एडीएम ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण

फर्रूखाबाद । मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र व अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा डी एन डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ पर बी एल ओ द्वारा पढ़कर सुनाई जा रही मतदाता सूची का निरीक्षण किया ।

इस दौरान सीडीओ और एडीएम ने पोलिंग बूथ के बीएलओ से मतदाता सूची के अंदर गलतियों के बारे में अब मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही साथ जानकारी की और दिशा निर्देश भी दिए ।

छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद- कक्षा 11 की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी राजबहादुर सिंह चौहान की 18 वर्षीय पुत्री साक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी के मुताबिक साक्षी पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज निविया में कक्षा 11 की छात्रा थी। जिसने छत के कुंडे में दुपट्टा फंसाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने दुपट्टे को काटकर उसको उतार कर सूर्य हॉस्पिटल जमालपुर मोड इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतका की मां नीतू सिंह ने थाने में दी सूचना पर प्रभारी मो. कामिल अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर।

शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष से ली तो उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

*घटिया ईट से किया जा रहा इंटरलॉकिंग का काम*

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत बिलालपुर तुर्खटा के ग्राम प्रधान पति द्वारा प्रेमपाल के दरवाजे से सोनू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें पुरानी व घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में अक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मीडिया को दी गई। पत्रकारों ने गांव में पहुंच कर देखा की प्रधान पति साइट बॉल में पुरानी ईटों का प्रयोग कर रहे हैं।

जब इस संबंध में पंचायत सचिव राजीव कुमार सुमन से जानकारी की गई। तो उन्होंने कहा कि हम अवकाश पर चल रहे हैं। इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी को दे दीजिए। जब खंड विकास अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया। तो खंड पदाधिकारी का फोन बंद मिला। इसके बाद यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को दी गई। तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।

*विवादित जमीन पर निर्माण कराने पर दो पक्ष के बीच मारपीट, कई घायल, पुलिस में तहरीर*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी जयचंद पुत्र लटूरी सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

जिस मे कहा है कि शनिवार को सुबह 8:00 बजे अपने घर के पास पड़ी विवादित खाली जगह में गांव के ही धर्मेंद्र कठेरिया निर्माण कार्य करा रहे थे उसी समय गांव के सुखबासीलाल बाथम पुत्र दुलारे लाल,जयचंद पुत्र लटूरी लाल वहां पर पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करने को कहा विवादित जगह है हमारे आपके बीच में विवाद खत्म हो जाए इसके बाद निर्माण कार्य करना लेकिन दबंग कठेरिया समाज के लोगों ने बाथम समाज के लोगों को जमकर मारा पीटा जिससे जयचंद के काफी गंभीर चोटें आई हैं और थाना लाया गया यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा गया जहा इलाज चल रहा है पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

*विद्यालय समिति अध्यक्ष, ग्राम प्रधान का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन*

फर्रुखाबाद- विकासखंड मोहम्मदाबाद में शनिवार को एक दिवसीय विद्यालय समितियां के अध्यक्षों प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों के ब्लॉक स्तरीय उन्मुख संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर द्वारा मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया हुआ। शनिवार की संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना है l ग्राम प्रधान से स्कूलों के कायाकल्प करना व सुंदरीकरण करना है इसमें सभी के सहयोग से कायाकल्पवर्तन करना है।

इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ,खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा बीडीओ भारतीय शाक्य, यादुराज सिंह पाल समस्त आरपी कौशल दीक्षित प्रदीप चतुर्वेदी श्याम वर्मा धनपाल एवं शिक्षण संकुल कुलदीप निर्मल आदित्य निर्मल संतोष शर्मा, कश्मीर सिंह पाल विनोद पाल अनिरुद्ध प्रतिहार रविकांत तिवारी अभिषेक यादव भूपेंद्र तिवारी जयदीप गौर सुमित कुमार शाक्य सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

*सुने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए*

फर्रुखाबाद - बीते रात घर के लोग गांव में भागवत कथा सुनने के लिए परिवार के साथ चले गए। बंद पड़े घर में चोरों ने तांडव मचाया। घर में रखे बक्सों ता ले तोड़कर के नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार कर ले गए हैं। घर पहुंचने पर सामान बिखरा हुआ देखकर पीड़ित ने थाने में सूचना दी है।

थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अंकित पुत्र गोरेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते रात 8:00 बजे अपने पूरे परिवार के साथ गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा का सुनने चले गए तथा पूरे परिवार के साथ जाने से घर में ताला डाल के चले गए तभी रात में अज्ञात चोरों ने 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच किसी समय उनके घर के ताले तोड़कर चोरी ने घटना को अंजाम दिया।

जिसमें उनके जेवरात एक सोने का हार जंजीर दो लेडीज अंगूठी एक बृजबाला एक जोड़ी झुमकी एक पेंडल एक बेसर एक नाक की बाली तथा चांदी की तोड़िया वह ₹40000 नगद बक्से में रखे थे उनको भी चोर चुरा ले गए पीड़ित जब परिजनों के साथ घर पहुंचा तो घर में रखी अलमारी तथा बक्सा टूटा देख पीड़ित के होश उड़ गए पीड़ित अपने परिजनों के साथ चीखने चिल्लाने लगा जहां काफी संख्या में रात में ही ग्रामीण एकत्र हो गए तब लोगों ने सूचना थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बताए अनुसार घटना की छानबीन की ,रात भर पुलिस छानबीन करने के बाद बैरंग लौट आई। सुबह पीड़ित ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर घटनास्थल को दिखाया। सुबह दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद पीड़ित को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने मामले की पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी है।

माघ मेले के छठवें स्नान पर महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से दोपहर तक चार लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।शिवरात्रि के अवसर पर जय शिवसेना ने एक विशाल शिव बारात निकली जिसमें अनेक झांकियां डीजे ढोल ताशा पार्टी शामिल थे शंकर और पार्वती जी के वेशभूषा में चल रहे भक्तों ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया मानता है कि विश्व की सुरक्षा के लिए शिव जी ने विषपान किया था।

आज के ही दिन शंकर और पार्वती जी का विवाह हुआ था इसीलिए आज के दिन अविवाहित व्रत रखकर अपनी शादी की कामना करते हैं जो पूर्ण होती है गणेश की मम्मी हम का पाव भर भांग खिलाई देव ना जमकर झूम रहे थे पुरुष और महिला सभी पर भक्ति रंग चढ़ा हुआ थाl शिव बारात में पंडित दिगंबर त्रिपाठी ओंकार नाथ त्रिपाठी नेम यादव कुसुम लता साहिल अरोरा गौरी शंकर वर्मा भरत कनौजिया रमेश केसरवानी आदि भक्तजन शिव बारात में शामिल हुएl

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की निकली जन जागरण रैली

फर्रूखाबाद l शुक्रवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के पंचम दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, योग एवं प्राणायाम के अन्तर्गत योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं योग जीवन में कितना महत्व रखता है इसके विषय में योग प्रशिक्षक डॉ० सी०डी० यादव, प्राचार्य, बद्री विशाल महाविद्यालय, फर्रुखाबाद द्वारा अवगत कराया गया।

ततपश्चात् स्वयं सेवकों द्वारा श्लोगन पट्टिकाओं सहित गोद लिये ग्वाल टोली में "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का जनजागरण रैली हुई। ग्खाल टोली क्षेत्र में स्थित (शिविर) प्राथमिक स्कूल में पहुँकर सभी ग्रुप के द्वारा साफ-सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग, डॉ० हरिशिव नाथ गुप्ता, एन०एस०एस० प्रभारी डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी, सरस पाठक , वीरभान सिंह ने भी झाडू लगाकर श्रमदान में भाग लिया।

द्वितीय सत्र का शुभारम्भ डॉ० मनोज गर्ग, प्राचार्य डी०एन०पी०जी० कॉलेज, मुख्य अतिथि डॉ० सी०डी० यादव, प्राचार्य, बद्री विशाल महाविद्यालय,विशिष्ट अतिथि डॉ० सुरेन्द्र सिंह (योग), बद्री विशाल महाविद्यालय डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक, इग्नू, लखनऊ के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ एच एस एन गुप्ता व कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ सी डी यादव ने स्वच्छता एवं योग के विषय में स्वयं सेवकों को कराया। विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेन्द्र सिंह ने योग एवं स्वच्छता का जीवन क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला।

डॉ मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए योग एवं प्राणायाम से होने वाले लाभों के विषय में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता पर स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।

तत्पश्चात् स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, योग एवं प्राणायाम विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान मानसी भदौरिया द्वितीय स्थान ओजस्वी सिंह एवं तृतीय स्थान सत्यांश यादव ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। अन्त में एन०एस०एस० के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ वी के तिवारी, डॉ सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ अजहर जुनैद आलम, डॉ पंचम कुमार, डॉ मो० अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्शु सिन्हा, सहित छात्र/छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ठेकेदार इंटरलॉकिंग साइड वाल का कर रहा घटिया निर्माण

अमृतपुर फर्रुखाबाद । तहसील क्षेत्र की ब्लॉक राजेपुर के गांव शेराखार गौंटिया में विधायक निधि से ठेकेदार के द्वारा इंटरलॉकिंग व साइड वॉल का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसकी शिकायत फोन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से की गई l उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है l

भाजपा सरकार में ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है l ठेकेदार के कर्मचारी से जब घटिया निर्माण कार्य की जानकारी ली तो उसने बताया कि इसमें ऐसे ही निर्माण कार्य होता है और ऐसी ही ईट का प्रयोग किया जाता है । भाजपा सरकार निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ कार्य कराने का दावा करती है ।

ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया क्योंकि यह निहास की ईट है और विधायक निधि से ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है । जब इसकी जानकारी फोन के माध्यम से विधायक पुत्र संदीप शाक्य से ली गई तो उन्होंने बताया कि विधायक निधि से प्रस्ताव जाता है कार्य ठेकेदार व विभाग कराता है ।

घटिया निर्माण अगर हो रहा है तो विभाग इसकी जांच करें । जब मीडिया ने देखा तब बिल्कुल पीली सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है और घटिया निर्माण फोटो में साफ दिखाई पड़ रहा है l भाजपा सरकार में ठेकेदारों के द्वारा लगातार घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का घोटाला किया जा रहा है ।

ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन पर कोई कार्रवाई ही नहीं हो रही है इसीलिए उनके द्वारा लगातार सरकारी कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करके अपनी जेबें भर रहे हैं । अब देखने की बात यह है कि मुख्य विकास अधिकारी जांच करा कर क्या कार्रवाई करते हैं ।

नकाब लगाकर किराने की दुकान से हजारों का सामान चोर चुरा लेंगे

फर्रुखाबाद l थाना मोहम्मदाबाद इटावा बरेली हाईवे स्थित तिराहा मुरहास कन्हैया पर गुरुवार की रात वे खौफ चोरों ने चोरी को दिया अंजाम किराने की दुकान से सामान चोरी हो गया जैसे काजू बादाम काली मिर्च धनिया, पान मसाला की बोरियां निकाल ले गए और ₹2500 के सिक्के थैली में रक्खे थे वह भी निकाल कर ले गए हैं l

दुकान मलिक ने बताया कि 70 से 80 हजार की चोरी हुई है इसकी सूचना 112 पुलिस को और थाना पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की,