बेगूसराय में आंग का तांडव:एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख; करीब 20 लाख का हुआ नुकसान, पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल
![]()
बेगूसराय में एक दर्जन से अधिक घरों में आग लग गई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला चौक स्थित मुसहरी टोला की है।
ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाते समय गैस लीकेज की वजह से पहले एक घर में आग लगी। देखते ही देखते कई घरों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें काफी तेज थी, किसी को कुछ समझ में नहीं आया। सारा सामान जलकर राख हो गया। कुछ भी नहीं बचा। घर से भागकर लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
मामले की सूचना में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी मिलते ही वीरपुर सीओ भाई वीरेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Mar 09 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k