*अपर पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक और पुलिस बल के साथ विभिन्न इलाकों में किया रूट मार्च*

गोण्डा- आज शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अर्धसैनिक बल (SSB) एवं पुलिस बल के साथ थाना वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च थाना वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम/मोहल्लों/कस्बा आदि में किया गया।

रूट मार्च के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने पर उसका पालन करने तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गयी।

ट्रक में कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थितकटरा रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग मचा हड़कंप किसी तरह आग पर पाया काबू। आग की चपेट में आने सेमशीन जलकर खाक बाल-बाल बचा ड्राइवर । आग की सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू ।

फिलहाल पोकलैंड में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।और चर्चा का विषय बना हुआ है। यह स्टेशन इस समय आस्था स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों केलिए आती जाती रहती है शुक्र है कोई बडी दुर्घटना नही हुआ। रेलवे परिसर मे हुई इस घटना को लेकर लोग चर्चा करते नजर आये।जी आरपी इंस्पेक्टर उदयराज से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल नही उठा और इसके बाबत बात नही हो पाया।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में पोकलैंड मशीन के माध्यम से लोड किया जा रहा था। लोड करते समय अचानक पोकलैंड मशीन में भीषण आग लग गई आग लगते ही ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई और मशीन में लगी भीषण आग को देखते ही आसापास लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची तो कोयले को लोड कर रही जेसीबी और प्रेशर ट्रकों में लदे कोयले को ही पोकलैंड मशीन पर गिरा करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया घंटों पोकलैंड मशीन लगी आग को कड़ी मशक्कत केबाद मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।

दरअसल इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4-5 माल गाड़ी से कोयले आते है और उन कोयलों को पोकलैंड मशीनों के माध्यम से उतर करके कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टोर किया जाता है। और बड़े-बड़े ट्रैकों के माध्यम से इन कोयलों को पोकलैंड मशीन से लोड करके बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है। जहां पर इन कोयलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करके उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। घटना बाबत थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला का स्टोर करके अलग-अलग जगह पर ट्रकों के माध्यम से भेजा जाता है। आज एक पोकलैंड मशीन के द्वारा कोयले को ट्रक में लोड किया जा रहा है इसी से इसी दौरान मशीन में आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है केवल पोकलौंड मशीन का ही नुकसान हुआ है। मौके पर काम कर लोगों को अग्निशमन यंत्र पोकलैंड मशीन में भी रखने के शक्ति सख्त निर्देश दिए गए हैं।फिलहाल इस घटना को लेकर लोग चर्चा कर रहे इस समय यह स्टेशन जिले का सबसे वीआईपी स्टेशन है, यही से अयोध्या धाम जाने के लिए आस्था ट्रेनो का ठहराव होता है, शुक्र है कोई बडा हादसा नही हुआ।

हर-हर महादेव--भोले बाबा की जयघोष के साथ शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया

मनकापुर(गोंडा)। महा शिव रात्रि के पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो में कपाट खुलते ही हर-हर महादेव--भोले बाबा की जयघोष के साथ शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया।

शिवमंदिरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।मनकापुर के करोहामान गांव में स्थित करोहानाथ शिव मंदिर में शुक्रवार को तड़के मंदिर का कपाट खुलते ही शिव भक्तो ने हर-हर महादेव-भोले बाबा की जय के उद्घोष के साथ जलाभिषेक करते हुए पूजन-अर्चन किया।क्षेत्र के बंदरहा गांव में स्थित मोटे नाथ शिव मंदिर,कस्बे के श्रीबानगढ देवी मंदिर परिसर में स्थित मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर,मोहल्ला शास्त्री नगर में स्थित सिदेश्वर नाथ शिव मंदिर,धुसवाचांद में स्थित नये नाथ शिव मंदिर,झिलाही बाजार के पास स्थित कटेश्वरनाथ महादेव मंदिर,जिगना बाजार के पंचमुखी मंदिर व दिनकरपुर में स्थित माई राम कुट्टी परिसर में स्थित शिव मंदिरो में जलाभिषेक,रुद्वाभिषेक व शिव भक्तो द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन किया गया।

करोहामान शिव मंदिर में शिव भक्तो द्वारा जगह-जगह भण्डारे आयोजन किया गया।मेले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा,मछली बाजार चौकी प्रभारी अरबिद कुमार,जिगना बाजार शिव कुमार यादव,कस्वा चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिह,एसएसआई प्रबोध कुमार व महिला आरक्षी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे औरपुलिस क्षेत्राधिकारी आर के सिह भम्रणशील रह कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।देर शाम मेला सम्पन्न हो गया ।

लड़की के साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 27/24, धारा 376,504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

07.03.2024 को थाना खोड़ारे क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की द्वारा थाना खोड़ारे में लिखित तहरीर दी गयी की विपक्षी मनोज कुमार पुत्र तिलकराम द्वारा उसके साथ दुराचार किया गया है। वादिनी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त मनोज कुमार को आज दिनांक 08.03.2024 को थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

हाई-स्कूल की परीक्षा देने आया बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार

नवाबगंज (गोण्डा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में कारागार से हाई - स्कूल की परीक्षा देने आया बाल अपचारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में गुरूवार को हाई-स्कूल की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए गोंडा के बाल सुधार गृह में निरुद्ध बाल अपचारी ओमप्रकाश निषाद पुत्र राम दीन निवासी टिकरी थाना वजीरगंज भी पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने आया था। परीक्षा के दौरान वह लघु शंका करने के बहाने गया और वहीं से पुलिस को चकमा देकर विद्यालय की चाहरदीवारी लांघ कर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये। उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि बंदी बाल सुधार गृह में निरुद्ध था और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। विद्यालय में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के लेकर दुखःहरण नाथ मंदिर व पृथ्वीनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टीगत दुखःहरण नाथ मन्दिर थाना कोतवाली नगर व पृथ्वीनाथ मन्दिर थाना खरगूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने तथा मन्दिरों व जूलूसो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टीगत महोदय द्वारा बताया गया की जनपद के सभी शिवालयों का अधिकारीगण द्वारा आज ही भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सभी धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समीतियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर ले। सभी संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये। दुखहरण नाथ व पृथ्वीनाथ मन्दिर सहित जनपद के सभी शिवालयों में शिवारात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंदिर पर भीड़ भाड़ रहेगी महाशिवरात्रि मेले में नदी/घाटों से दर्शनारार्थी जल लेकर जाएगें, नदी/घाटों पर बैरिकेटिंग तथा गोताखोर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न दी जाये , तथा पूर्व से निर्धारित रास्ते से ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ जूलूस निकाली जाये। सभी शिवालयों पर वर्दी व शादे वस्त्र में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में QRT के साथ पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाये । महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कॉवड़ मार्गों पर उचित दूरी पर पुलिस पिकेट/गस्त, फुट पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा यूपी 112 के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रूट चार्ट बना कर व्यवस्थापन करा लिया जाये।

वैकल्पिक मार्गों का चिन्हीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था समय से पूर्ण कराते हुए तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये तथा कांवड़ के मार्गों व धार्मिक स्थलों के आस-पास पोस्टर पार्टी को सकिय रखा जाये। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति और अधिक सतर्क कर दिया जाये तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्यवाही की जाये। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मानिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाये।

दस लाख तक जब्त नगदी को अवमुक्त करने के लिये समिति का हुआ गठन

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में नॉन एफआईआर 10 लाख रुपए तक की सीमा के अंतर्गत जब्त की गई धनराशि को अवमुक्त करने के लिए समिति का गठन किया है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन के दौरान 10 लाख रुपये तक ले जायी जा रही धनराशि को जब्त किया जाता है तो वह इस समिति के समक्ष अपील कर सकता है। यह समिति अपीलार्थी द्वारा प्रस्तुत किए साक्ष्यों से संतुष्ट होने पर जब्त की गई धनराशि को अवमुक्त कर सकेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीन सदस्यों की समिति में मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

बंगाल में महिलाओं का हो रहा उत्पीड़न

नवाबगंज (गोंडा) ।भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के मोदी के सपनो को साकार करने के लिए कमर कस चुकी है आप महिलाओं का योगदान भरपूर चाहिए प बंगाल मे महिलाओ का जो उत्पीड़न हुआ है ऐसी कोई भी घटना ना हो इसके लिए पार्टी हाथो का मजबूत करे प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल से वर्चुअल महिलाओं को संबोधन प्रसारण बाद भाजपा महिला मोर्चा मंत्री ममता पांडेय ने बुधवार को ब्लाक सभागार मे महिलाओ को संबोधित कर कहा।

जैसा कि मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से महिलाओं को एक वर्चुअल मीटिंग कर महिला सशक्तिकरण के बारे बताया इस लाइव प्रसारण को ब्लाक सभागार मे महिला नेत्री ममता पांडेय जनार्दन प्रसाद तिवारी व अनुपम मिश्र की मौजूदगी मे आशाबहूसखी समूह आंगनबाड़ी सहित सैकड़ों महिलाओ की मौजूदगी मे लाइव प्रसारण महिलाओ ने देखा वही बीच बीच मे उपस्थित महिलाओ ने मोदी मोदी के नारे लगाया प्रसारण बाद महिला मोर्चा मंत्री ममता पांडेय ने उपस्थित महिलाओं को मोदी सरकार के 400 पार के लक्ष्य के सपने को पुरा करने के लिए जुट जाने की अपील किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी सरकार जब से आयी है महिलाओं की राजनीति सहित हर विभाग मे भागीदारी बढी है जो कि महिलाओ के लिए गर्व का विषय है इस बैठक मे मौजूद महिलाओं ने भाजपा नेत्री साथ शेल्फी ली वही मोदी सरकार 400 पार के लक्ष्य को पुरा करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी अनुपम मिश्र कीर्तीवर्धन पांडेय, प्रधान लालजी सिंह दुर्गा सिंह रज्जन पांडेय, रामबहादुर चौहान, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला अखिलेश कुमार अमित पांडेय सुमित मिश्रा सहित तमाम महिलाएं व लोग मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथों कोमजबूत करना होगा

नवाबगंज (गोंडा) ।राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ राष्ट्रवाद की प्रबल विचारधारा बल पर आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र की कल्पना का सपना देखने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय का सूत्र सुझाया था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का काम किया है।

इसी काम को और अधिक मजबूत बनाने के लिये 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथो कोमजबूत करना होगा इसके लिए गांव के गली चोराहे मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर लोगों के विचारों का संग्रह करेगा ।

उक्त बातें पूर्व समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मंगलवार को अपने नगरपालिका केपडाव मुहल्ले स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर बताया।

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है हर दल के नेता और कार्यकर्ता अपने अपनेदलो की काम और योजनाओं को बताकर जनता केबीच जा रहे हैं। मंगलवार को मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री जो पूर्व मे समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए नगरपालिका के पडाव मुहल्ले पर एक प्रेसवार्ता जारी कर लोगों से मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा वही केन्द्र सरकार की जनोपयोगी नितियो को बताया।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय योजना के साथ अंतिम पायदान के लोगों के लिए जहा काम को सोचा था वही उन्होंने राष्ट्र वाद राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रति उपाध्याय जीके सपनो को मोदी ने साकार किया है और निरंतर विकास कीदिशा मे काम कर रहे इन सब कामो मे निरंतर गति मिले इसके लिए मोदी सरकार को 2024 के लिए समर्थन भी मांगा। पार्टी आज से गांव गलियों चौराहों मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के विचारो का संग्रह करेगी।

इस मौके पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री रवि श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव रामचरन साहू विनोद तिवारी राहुल तिवारी अनूप सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिटी मजिस्ट्रेट व सांसद प्रतिनिधि गोण्डा की अध्यक्षता में 168 आसरा आवासों का हुआ आवंटन

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा के निर्देशानुसार डूडा विभाग में संचालित योजनान्तर्गत आसरा आवास रिक्त 178 आवासों में 10 आवास आरक्षित करते हुए 168 आवासों का आवंटन टाउन हॉल गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा नामित नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आवासों का आवंटन किया गया। आवंटन में 04 आवास दिव्यांग को ग्राउंड फ्लोर पर आंवटित किया गया। आवास आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि गोण्डा रमाशंकर मिश्रा, डीआईईओ एनआईसी गिरीश कुमार, रोहित कुमार डूडा विभाग, महांमत्री भाजपा राकेश कुमार मिश्रा सहित सभी लोग उपस्थित रहे।