हर -बम ,हर- बम का नारा , गरीबो का तू ही सहारा

अमेठी। महाशिवरात्रि का पर्व नर-नारी के पूजन का महापर्व है। भक्तो को इस महापर्व पर देवाधिदेव देव महादेव का पूजा और पाठ करके मनौती माॅगते है कि नेक काम करे। बाधा दूर हो।शिवालय जगेश्वर नाथ मंदिर,शोभनाथन मंदिर धाम पिण्डोरिया,मुकुटनाथ मंदिर धाम ताला,श्रीशिव मंदिर धाम पुन्नपुर,पदनाभम मंदिर धाम टीकरमाफी आदि शिवालय पर बम-बम के साथ श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया।

शिवारात्रि पर्व पर श्रद्धालुओ ने उपवास किए। पूजा-पाठ किए।

जगह -जगह विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया। लोगो ने मेले का खूब आनंद उठाया ।भेड की लडाई, तित्तर की लडाई, बुलबुल की लडाई का मेले का दर्शको ने आनन्द उठाया। चरखी झूला,रेलगाडी झूला,काला जादू का लोग भरपूर आनन्द उठाया।

मेले मे लोगो को आने जाने के लिए ई-रिक्शा के सहारा सबसे बेहतर साबित रहा। महापर्व पर एक दूसरे को बधाई दी।

सड़क मार्ग का खास्ता हाल,कोडिंग नम्बर नदारद

अमेठी ।लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के लापरवाही के चलते कई सम्पर्क मार्ग खास्ता हो चले है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। जंगली कंटीली झाडिया उग आयी है। सड़क बीचोंबीच चिथड़े उड गये है। हैबी भारी वाहन अस्सी टन क्षमता वाले गुजरे से सड़क मार्ग के पचखडे उधड गये है। लेकिन लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर ना होने से सडको की मरम्मत,पैच निर्माण,पुनर्निर्माण बिभाग नही करवा पा रहा है।

भरेथा लिंक मार्ग की दूरी 1-5 किलोमीटर है। इस सड़क से ग्राम पंचायत भरेथा,गुगवाछ,बैसडा और भेटुआ के लोगो का आवागमन है। लेकिन सडक का कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत करवाने हे हाथ खडा कर दिए है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। सडक पर जगह जगह गडढे उभर आए है। राह चलने आसान नही है।

अमेठी दुर्गापुर रोड से पूरे मोती सम्पर्क मार्ग की दूरी 500 मीटर है। राजस्व ग्राम सरायपान और करौदी के लोगी का आवागमन है वर्ष 2015-16 मे लोहिया ग्राम भरेथा चयनित होने पर सम्पर्क मार्ग का निर्माण हुआ था। लेकिन सड़क मार्ग के चिथड़े उड गये। लोग सडक छोड़कर बाग से सफर करते है। सड़क मार्ग और पटरी का नामो निशान नही रह गया। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से सड़क मार्ग की भाजपा सरकार मरम्मत नही करवा पा रही है।

अमेठी-दुर्गापुर रोड से गुगवाछ-पूरे काशी दत्त-बैसडा-भेटुआ सम्पर्क मार्ग की हालत जर्जर है। जगह-जगह सड़क टूट गई है। पटरी क्षतिग्रस्त है। मिट्टी बह गयी है। सड़क पर पैदल भी राहगीर चलने से कतरते है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना करने भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत नही कर रही है।

कांग्रेस नेता राम नरेश ओझा,बृहम प्रकाश शुक्ल,राम प्रकाश शुक्ल,सुनील कुमार शुक्ल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति भेटुआ,वृन्दावन मिश्र,अमर सिंह वनबासी,हरी लाल वनबासी,पूर्व प्रधान राम बली यादव ने चेतावनी दी है कि भाजपा सरकार सड़क का कोडिंग नम्बर एलाण्ट करने मे पक्षपात किया है। कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने,सड़क का पुनर्निर्माण ना होने पर ग्रामीणो संग धरना-प्रदर्शन का एल्टीमेटम दिया है जिसके शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि अभिलेखो को अवर अभियन्ताओ से पड़ताल करायेंगे। सड़क का पुनर्निर्माण के लिए शासन से बजट की मांग करेंगे। ग्रामीण का जायज है। कई बार फरियाद भी किए है। लेकिन अब लापरवाही नहीं होगी।

इंस्पायर इंक्लुजन- महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाने की विषय पर बी एड विभाग में संगोष्ठी

सुल्तानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी एड विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन किया।विद्यार्थी संगोष्ठी का विषय इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम - 'महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाने की' पर रखा गया। विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि यह दिन महिलाओं को समाज में बराबरी और लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की वेबसाइट के मुताबिक जामुनी,हरा और सफेद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रंग है।

जामुनी रंग इंसाफ़ और सम्मान का प्रतीक है। हरा रंग उम्मीद जगाने वाला है, तो वहीं सफ़ेद रंग शुद्धता की नुमाइंदगी करता है। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए मनाया जाता है। ये दिन जीवन के हर पहलू में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है। आज महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता, ताकत और चमक से दुनिया के कैनवास को रंग दिया है। डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उत्सव महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाने की थीम पर केंद्रित है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है, जिसमें भू-राजनीतिक संघर्षों से लेकर गरीबी के बढ़ते स्तर और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव शामिल हैं। इन चुनौतियों का समाधान केवल महिलाओं को सशक्त बनाने वाले समाधानों से ही किया जा सकता है।

महिलाओं में निवेश करके, हम समाजमें बदलाव ला सकते हैं और सभी के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और अधिक समान दुनिया की दिशा में बदलाव को गति दे सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के लिए अभियान का विषय 'इंस्पायर इंक्लूजन' है। इसका उद्देश्य दूसरों को महिलाओं के समावेशन को समझने और महत्व देने के लिए प्रेरित करना है ताकि हम एक बेहतर दुनिया बना सकें। जमीन से लेकर आसमान तक, सेना से लेकर खिलाड़ी तक हर फील्ड में महिलाओं की भागेदारी सराहनीय है। डॉ सीमा सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे इतिहास में महिलाओं द्वारा किए गए अथक प्रयासों को याद करने का एक प्रमाण है। ये दिन याद दिलाता है कि कैसे महिलाओं ने अपनी हिम्मत और हौसले से मर्द-औरत के अधिकारों में किए जा रहे भेद के खिलाफ आवाज उठाई। संगोष्ठी में बी.एड. प्रथम वर्ष से अंशिका सक्सेना, सौरभ कुमार निषाद, राम प्रवेश कौशल, अंकुर मिश्रा, विवेक कुमार निषाद , कीर्ति गुप्ता, शाकिब खान, आँचल मिश्रा, रश्मि यादव, ने प्रभावपूर्ण विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी का सफलतापूर्वक संचालन यशस्वी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बी. एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

अमेठी।केयर एंड क्योर फाउंडेशन एवं मंडलीय जिला चिकित्सालय मिर्जापुर की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य एवं आहार के बारे में वार्ता की गई तथा मंडलीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला डॉक्टर डॉक्टर खुशबू सिखांगी डॉक्टर बिनु पांडे डॉक्टर मीनाक्षी श्रीवास्तव मैट्रन श ज्ञानमती राय सभी वार्ड की इंचार्ज तथा वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्सो को सम्मानित किया गया .इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल, मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर तरुण सिंह , विशिष्ट अतिथि गायनी डिपार्टमेंट की HOD डॉ जूही देशपांडे जी ।

Care & cure फाउंडेशन के को-फाउंडर स्वती मिश्रा जी, डॉ राहुल सिंह, राहुल कुमार ,ज्योति सिंह, अंकित सिंह , एवं रूबी सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इंदिरा गांधी पीजी कालेज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के प्रांगण में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत सरिता सिंह और रोली सिंह ने तिलक लगाकर किया। पुष्पगुच्छ देकर डॉ0 आराधना राज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए शिक्षा ही धन है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। अर्चना भारती प्रवक्ता संजय गांधी पॉलीटेक्निक जगदीशपुर ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। असिटेंट प्रोफेसर धनंजय सिंह ने अपने सम्बोधन ने शिक्षा की नई नीतियों पर प्रकाश डाला।

अजय सिंह उप प्रधानाचार्य आईटीआई गौरीगंज ने भी प्रकाश डालते हुए सरकार की औधोगिक नीतियां बताते हुए युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरणविद् डॉ0 अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि इसरो ने चन्द्र यान-3 के सफल परीक्षण द्वारा चन्द्रमा पर तिरंगा लहराकर दुनिया के खाके पर नया इतिहास रचने का कार्य किया है। ऐश्वर्य यादव परियोजना निदेशक डीआरडीए ने परियोजनाओं के बारे में चर्चा किया। डॉ आशा गुप्ता प्रोफेसर आरआर पीजी कॉलेज ने नए भारत की कल्पना पर अपना विचार रखा। डॉ के के मिश्र, डॉ अंगद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी अतिथियों को मोमेंटो भेट कर सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को नये भारत के निर्माण के लिए आगे आने की जरूरत है। मॉक पड़ोस जिला स्तरीय संसद में विकास शुक्ल ने लोकसभा अध्यक्ष, युवा प्रधान मंत्री अभिजीत त्रिपाठी, राहुल कुमार स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री, महिला एवम बाल विकास मंत्री आदि विभाग के द्वारा सत्ता पक्ष और दिलवर अली ने अपने साथियों के साथ विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए प्रश्नों के बौछार किया । मंच का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस युवा पड़ोस संसद के अवसर पर लालमणि कश्यप , ए पी एस दिनेश मणि ओझा, एसपी सिंह, चंद्र पाल यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ललित, सीमा, विवेक पांडे,अभय शर्मा, दीप शिखा मौर्य, सीमा यादव, सुमित्रा आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

नैमिष में वैदिक ट्रेल, पर्यटक सुविधा केंद्र और का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य , सीतापुर।गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैमिष तीर्थ में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास श्रीनगर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । नैमिष स्थित सत्संग भवन सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसमें प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल होंगे ।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश और अमित नायक ने बताया कि स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । प्रधानमंत्री श्रीनगर से इन योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद अशोक रावत और जनपद के विधायक उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम के अंर्तगत नवीन नैमिष के गोमती नदी के किनारे राजघाट पर वैदिक ट्रेल बनाई जाएगी जिसमें भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ ऋषि मुनियों के बारे में बताया जाएगा । इस ट्रेल में वेद, पुराण, चक्रतीर्थ, महर्षि दधीचि, महर्षि वेदव्यास और महर्षि सूतजी के बारे में जानकारी देने वाले पांच प्वाइंट बनाए जायेंगे । घने पेड़ों के बीच में बनी पगडंडी में ये सारी जानकारियां पर्यटक देख सकेंगे ।

इसी योजना के अंतर्गत नैमिष में पांच स्थानों पर पर्यटक सुविधा केंद्र भी बनेंगे जिसमें यात्रियों के खाने पीने का सामान, शौचालय और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग फीडिंग रूम भी बनाए जायेंगे ।

इनमें रोडवेज बस अड्डा, ठाकुर नगर तिराहा, राजघाट पार्किंग, राम जानकी मंदिर और चक्रतीर्थ और राजघाट के बीच बनाए जायेंगे । इसके अलावा गोमती नदी में बोटिंग की सुविधा भी शुरू होगी । बोटिंग के जरिए गोमती नदी किनारे स्थित तीर्थ और घाटों का मनोरम दृश्य देख सकेंगे ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 166 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

अमेठी। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के बीएमएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, तिलोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 166 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि आज 07 विकास खण्डों क्रमशः सिंहपुर, तिलोई, बहादुरपुर, अमेठी, मुसाफिरखाना, गौरीगंज व जगदीशपुर में 166 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 157 हिन्दू तथा 09 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह), सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी व तिलोई विधायक प्रतिनिधि मृगांकेश्वर शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे।

भेटुआ ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में 03 सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 35 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डीडीयूजीकेवाई योजना के तहत जनपद के भादर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में लाल विजयानन्द महाविद्यालय के विद्यालय प्रबन्धक विभोर द्विवेदी के द्वारा किया गया एवं रोजगार मेले में 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 73 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 35 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक संदीप कुमार सिंह, मृत्युन्जय तिवारी एवं सेन्टर इंचार्ज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसडीएम व सीओ गौरीगंज ने किया फ्लैग मार्च

अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया व पुलिस क्षेत्राधिकार गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कस्बा जामों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उन्होंने कस्बे में पैदल चलकर लोगों से आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।इसके उपरांत उन्होंने संवेदनशील बूथ पूरे चितई का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी।सूरज पटेल (आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील तिलोई में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा गोपालक मौके पर उपस्थित पाए गए केंद्र पर गौवंशों के खाद्यान्न हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा तथा पशु आहार उपलब्ध पाया गया एवं केंद्र पर वर्तमान में कुल 224 गोवंश संरक्षित हैं।

साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अविलंब केंद्र की साफ सफाई वा पाई गई कमियों को सुदृढ़ कराकर अवगत कराए तथा केंद्र में वार्मिंग कंपोस्ट अथवा खाद गड्ढा का निर्माण करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए ताकि उनकी आजीविका के स्रोतों में वृद्धि कराए जाने का प्रयास किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिए गए की जन सामान्य अथवा ग्राम वासियों को हरा चारा के बदले गोबर देने हेतु प्रेरित भी करें इसके साथ ही केंद्र पर काऊ डंग के लट्ठे बनाने हेतु नियमानुसार वित्तीय नियमों का पालन करते हुए गो कास्ट मशीन का भी क्रय किया जाय तथा सुपुर्द किए गए गोवंशों की नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि का कार्य होता रहे इसका मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान दें एवं यह भी निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायत में कुपोषित तथा अति कुपोषित परिवार जनों के साथ-साथ अन्य पात्र परिवारों का चयन करके सहभागिता योजना के तहत अधिक से अधिक गोवंशों को सुपुर्द भी करें।