अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

अमेठी।केयर एंड क्योर फाउंडेशन एवं मंडलीय जिला चिकित्सालय मिर्जापुर की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य एवं आहार के बारे में वार्ता की गई तथा मंडलीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला डॉक्टर डॉक्टर खुशबू सिखांगी डॉक्टर बिनु पांडे डॉक्टर मीनाक्षी श्रीवास्तव मैट्रन श ज्ञानमती राय सभी वार्ड की इंचार्ज तथा वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्सो को सम्मानित किया गया .इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल, मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर तरुण सिंह , विशिष्ट अतिथि गायनी डिपार्टमेंट की HOD डॉ जूही देशपांडे जी ।

Care & cure फाउंडेशन के को-फाउंडर स्वती मिश्रा जी, डॉ राहुल सिंह, राहुल कुमार ,ज्योति सिंह, अंकित सिंह , एवं रूबी सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इंदिरा गांधी पीजी कालेज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के प्रांगण में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत सरिता सिंह और रोली सिंह ने तिलक लगाकर किया। पुष्पगुच्छ देकर डॉ0 आराधना राज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए शिक्षा ही धन है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। अर्चना भारती प्रवक्ता संजय गांधी पॉलीटेक्निक जगदीशपुर ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। असिटेंट प्रोफेसर धनंजय सिंह ने अपने सम्बोधन ने शिक्षा की नई नीतियों पर प्रकाश डाला।

अजय सिंह उप प्रधानाचार्य आईटीआई गौरीगंज ने भी प्रकाश डालते हुए सरकार की औधोगिक नीतियां बताते हुए युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरणविद् डॉ0 अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि इसरो ने चन्द्र यान-3 के सफल परीक्षण द्वारा चन्द्रमा पर तिरंगा लहराकर दुनिया के खाके पर नया इतिहास रचने का कार्य किया है। ऐश्वर्य यादव परियोजना निदेशक डीआरडीए ने परियोजनाओं के बारे में चर्चा किया। डॉ आशा गुप्ता प्रोफेसर आरआर पीजी कॉलेज ने नए भारत की कल्पना पर अपना विचार रखा। डॉ के के मिश्र, डॉ अंगद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी अतिथियों को मोमेंटो भेट कर सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को नये भारत के निर्माण के लिए आगे आने की जरूरत है। मॉक पड़ोस जिला स्तरीय संसद में विकास शुक्ल ने लोकसभा अध्यक्ष, युवा प्रधान मंत्री अभिजीत त्रिपाठी, राहुल कुमार स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री, महिला एवम बाल विकास मंत्री आदि विभाग के द्वारा सत्ता पक्ष और दिलवर अली ने अपने साथियों के साथ विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए प्रश्नों के बौछार किया । मंच का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस युवा पड़ोस संसद के अवसर पर लालमणि कश्यप , ए पी एस दिनेश मणि ओझा, एसपी सिंह, चंद्र पाल यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ललित, सीमा, विवेक पांडे,अभय शर्मा, दीप शिखा मौर्य, सीमा यादव, सुमित्रा आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

नैमिष में वैदिक ट्रेल, पर्यटक सुविधा केंद्र और का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य , सीतापुर।गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैमिष तीर्थ में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास श्रीनगर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । नैमिष स्थित सत्संग भवन सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसमें प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल होंगे ।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश और अमित नायक ने बताया कि स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । प्रधानमंत्री श्रीनगर से इन योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद अशोक रावत और जनपद के विधायक उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम के अंर्तगत नवीन नैमिष के गोमती नदी के किनारे राजघाट पर वैदिक ट्रेल बनाई जाएगी जिसमें भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ ऋषि मुनियों के बारे में बताया जाएगा । इस ट्रेल में वेद, पुराण, चक्रतीर्थ, महर्षि दधीचि, महर्षि वेदव्यास और महर्षि सूतजी के बारे में जानकारी देने वाले पांच प्वाइंट बनाए जायेंगे । घने पेड़ों के बीच में बनी पगडंडी में ये सारी जानकारियां पर्यटक देख सकेंगे ।

इसी योजना के अंतर्गत नैमिष में पांच स्थानों पर पर्यटक सुविधा केंद्र भी बनेंगे जिसमें यात्रियों के खाने पीने का सामान, शौचालय और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग फीडिंग रूम भी बनाए जायेंगे ।

इनमें रोडवेज बस अड्डा, ठाकुर नगर तिराहा, राजघाट पार्किंग, राम जानकी मंदिर और चक्रतीर्थ और राजघाट के बीच बनाए जायेंगे । इसके अलावा गोमती नदी में बोटिंग की सुविधा भी शुरू होगी । बोटिंग के जरिए गोमती नदी किनारे स्थित तीर्थ और घाटों का मनोरम दृश्य देख सकेंगे ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 166 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

अमेठी। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के बीएमएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, तिलोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 166 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि आज 07 विकास खण्डों क्रमशः सिंहपुर, तिलोई, बहादुरपुर, अमेठी, मुसाफिरखाना, गौरीगंज व जगदीशपुर में 166 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 157 हिन्दू तथा 09 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह), सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी व तिलोई विधायक प्रतिनिधि मृगांकेश्वर शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे।

भेटुआ ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में 03 सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 35 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डीडीयूजीकेवाई योजना के तहत जनपद के भादर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में लाल विजयानन्द महाविद्यालय के विद्यालय प्रबन्धक विभोर द्विवेदी के द्वारा किया गया एवं रोजगार मेले में 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 73 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 35 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक संदीप कुमार सिंह, मृत्युन्जय तिवारी एवं सेन्टर इंचार्ज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसडीएम व सीओ गौरीगंज ने किया फ्लैग मार्च

अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया व पुलिस क्षेत्राधिकार गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कस्बा जामों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उन्होंने कस्बे में पैदल चलकर लोगों से आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।इसके उपरांत उन्होंने संवेदनशील बूथ पूरे चितई का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी।सूरज पटेल (आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील तिलोई में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा गोपालक मौके पर उपस्थित पाए गए केंद्र पर गौवंशों के खाद्यान्न हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा तथा पशु आहार उपलब्ध पाया गया एवं केंद्र पर वर्तमान में कुल 224 गोवंश संरक्षित हैं।

साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अविलंब केंद्र की साफ सफाई वा पाई गई कमियों को सुदृढ़ कराकर अवगत कराए तथा केंद्र में वार्मिंग कंपोस्ट अथवा खाद गड्ढा का निर्माण करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए ताकि उनकी आजीविका के स्रोतों में वृद्धि कराए जाने का प्रयास किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिए गए की जन सामान्य अथवा ग्राम वासियों को हरा चारा के बदले गोबर देने हेतु प्रेरित भी करें इसके साथ ही केंद्र पर काऊ डंग के लट्ठे बनाने हेतु नियमानुसार वित्तीय नियमों का पालन करते हुए गो कास्ट मशीन का भी क्रय किया जाय तथा सुपुर्द किए गए गोवंशों की नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि का कार्य होता रहे इसका मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान दें एवं यह भी निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायत में कुपोषित तथा अति कुपोषित परिवार जनों के साथ-साथ अन्य पात्र परिवारों का चयन करके सहभागिता योजना के तहत अधिक से अधिक गोवंशों को सुपुर्द भी करें।

अमेठी में एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस ,14 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव,4 थानाध्यक्षों से छिनी कुर्सी

अमेठी । जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अमेठी में लंबे समय से एक ही थाने में जमें थाना प्रभारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की देर रात बडा फेरबदल किया है।अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह बड़ा फेरबदल करते हुए ने जिले के 14 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

इस तबादला लिस्ट में चार थाना प्रभारियो से उनकी कुर्सी छिनी है साथ 10 थाना प्रभारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।तबादले की सूची में पुलिस अधीक्षक ने गौरीगंज थाना प्रभारी रहे अमर सिंह को इन्हौना थाने की कमान सौंपी है।इसके साथ ही 112 के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को फुरसतगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

वही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रवि कुमार सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर जायस थाने की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक सचिदानंद राय को शिवरतनगंज थाने की कमान सौंपी गई है।इसी क्रम में पुलिस लाइन में तैनात शिवाकांत त्रिपाठी को गौरीगंज थाना प्रभारी बनाया गया है।इसके साथ ही शिवरतनगंज में तैनात उपनिरीक्षक तनुजपाल को पीपरपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह को रामंगज थाना प्रभारी बनाए जाने के साथ रामगंज थाने पर तैनात निरीक्षक पंकज द्विवेदी को थाना भाले सुल्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे निरीक्षक बृजेश सिंह को शुकुलबाजार थाना प्रभारी नियुक्त किया है।वहीं निरीक्षक कंचन सिंह को साइबर क्राईम थाना प्रभारी बनाया गया है।वहीं उपनिरीक्षक अवनीश चौहान को शुकुलबाजार से हटाकर पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसी क्रम में फुरसतगंज में तैनात उपनिरीक्षक अमरेंद्र सिंह को प्रभारी मानिटरिगं सेल,उपनिरीक्षक संदीप राय को प्रभारी मीडिया सेल की जिम्मेदारी देने के साथ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को डीआरबी सेल का प्रभारी बनाया गया है।देर रात पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए अपने नई तैनाती पर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त गौरव दयाल पहुंचे अमेठी

अमेठी।अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन कलेक्ट्रेट, तहसील गौरीगंज, के साथ , जवाहर नवोदय विद्यालय और थाना मुंशीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 5 वर्ष से लंबित केसों की स्थिति, कोर्ट चलने की स्थिति एवं कोर्ट रूम में फाइलों के रखरखाव आदि का अवलोकन किया, अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकार्डो के रखरखाव को देखा तथा मॉडर्न काॅम्पैक्टर में रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को स्कैन कर डिजिटल तरीके से रखने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि इससे पहले की पुराने रिकॉर्ड खराब होने की स्थिति में पहुंचे उन्हें स्कैन कर डिजिटली सुरक्षित रखा जाए इसके बाद उन्होंने संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों पर कार्यरत लिपिकों/कर्मचारियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान विगत दिनों में हुई बारिश से जनपद में किसी भी प्रकार की हुई क्षति के बारे में जानकारी ली साथ ही नुकसान की स्थिति में तत्कालीन मुआवजे के निर्देश भी दिए तहसील के निरीक्षण के बाद मंडलाआयुक्त ने नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने फर्नीचर तथा अन्य छोटी-मोटी कमियों को दूर करते हुए शीघ्र अति शीघ्र कलेक्ट्रेट का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए लोकसभा चुनाव के पहले अपने दौरे पर आए मंडलायुक्त ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय को चिन्हित किया गया है जिसको लेकर आज मंडलायुक्त व आईजी प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा।

मंडलायुक्त ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान मुंशीगंज का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने समाधान/थाना दिवस रजिस्टर, वांछित अभियुक्त रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, शास्त्र रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, गुंडा एक्ट, विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर में दर्ज प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देर रात बोलेरो और कार की आमने सामने टक्कर

अमेठी।में देर रात तेज रफ्तार बोलेरो और बारातियों से भरी स्विफ्ट डिजायर कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में स्विफ्ट कार सवार तीन जबकि बोलेरो सवार ड्राइवर समेत दो युवक घायल हो गए।आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के बाद बोलेरो चालक प्राथमिक इलाज के बाद मौके से फरार हो गया।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी चौराहे के पास का है जहाँ देर रात करीब 12 बजे सुल्तानपुर की तहफ से आरही तेज रफ्तार बोलेरो ने अमेठी से सुल्तानपुर की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में सामने से टक्कर मार दी।हादसे में कार सवाई सुनील कुमार तिवारी,सुरेश कुमार और राजकरन घायल हो गए जबकि बोलेरो सवार शिव हरख और राजन घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।हादसा इतना भीषण था कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए लेकिन गनीमत थी कि किसी की जान नही गई।

नशे में था बोलेरो चालक

बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था।डिजायर कार सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होकर अपने घर सुल्तानपुर जा रहे थे।