दस लाख तक जब्त नगदी को अवमुक्त करने के लिये समिति का हुआ गठन

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में नॉन एफआईआर 10 लाख रुपए तक की सीमा के अंतर्गत जब्त की गई धनराशि को अवमुक्त करने के लिए समिति का गठन किया है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन के दौरान 10 लाख रुपये तक ले जायी जा रही धनराशि को जब्त किया जाता है तो वह इस समिति के समक्ष अपील कर सकता है। यह समिति अपीलार्थी द्वारा प्रस्तुत किए साक्ष्यों से संतुष्ट होने पर जब्त की गई धनराशि को अवमुक्त कर सकेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीन सदस्यों की समिति में मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

बंगाल में महिलाओं का हो रहा उत्पीड़न

नवाबगंज (गोंडा) ।भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के मोदी के सपनो को साकार करने के लिए कमर कस चुकी है आप महिलाओं का योगदान भरपूर चाहिए प बंगाल मे महिलाओ का जो उत्पीड़न हुआ है ऐसी कोई भी घटना ना हो इसके लिए पार्टी हाथो का मजबूत करे प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल से वर्चुअल महिलाओं को संबोधन प्रसारण बाद भाजपा महिला मोर्चा मंत्री ममता पांडेय ने बुधवार को ब्लाक सभागार मे महिलाओ को संबोधित कर कहा।

जैसा कि मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से महिलाओं को एक वर्चुअल मीटिंग कर महिला सशक्तिकरण के बारे बताया इस लाइव प्रसारण को ब्लाक सभागार मे महिला नेत्री ममता पांडेय जनार्दन प्रसाद तिवारी व अनुपम मिश्र की मौजूदगी मे आशाबहूसखी समूह आंगनबाड़ी सहित सैकड़ों महिलाओ की मौजूदगी मे लाइव प्रसारण महिलाओ ने देखा वही बीच बीच मे उपस्थित महिलाओ ने मोदी मोदी के नारे लगाया प्रसारण बाद महिला मोर्चा मंत्री ममता पांडेय ने उपस्थित महिलाओं को मोदी सरकार के 400 पार के लक्ष्य के सपने को पुरा करने के लिए जुट जाने की अपील किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी सरकार जब से आयी है महिलाओं की राजनीति सहित हर विभाग मे भागीदारी बढी है जो कि महिलाओ के लिए गर्व का विषय है इस बैठक मे मौजूद महिलाओं ने भाजपा नेत्री साथ शेल्फी ली वही मोदी सरकार 400 पार के लक्ष्य को पुरा करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी अनुपम मिश्र कीर्तीवर्धन पांडेय, प्रधान लालजी सिंह दुर्गा सिंह रज्जन पांडेय, रामबहादुर चौहान, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला अखिलेश कुमार अमित पांडेय सुमित मिश्रा सहित तमाम महिलाएं व लोग मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथों कोमजबूत करना होगा

नवाबगंज (गोंडा) ।राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ राष्ट्रवाद की प्रबल विचारधारा बल पर आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र की कल्पना का सपना देखने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय का सूत्र सुझाया था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का काम किया है।

इसी काम को और अधिक मजबूत बनाने के लिये 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथो कोमजबूत करना होगा इसके लिए गांव के गली चोराहे मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर लोगों के विचारों का संग्रह करेगा ।

उक्त बातें पूर्व समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मंगलवार को अपने नगरपालिका केपडाव मुहल्ले स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर बताया।

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है हर दल के नेता और कार्यकर्ता अपने अपनेदलो की काम और योजनाओं को बताकर जनता केबीच जा रहे हैं। मंगलवार को मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री जो पूर्व मे समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए नगरपालिका के पडाव मुहल्ले पर एक प्रेसवार्ता जारी कर लोगों से मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा वही केन्द्र सरकार की जनोपयोगी नितियो को बताया।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय योजना के साथ अंतिम पायदान के लोगों के लिए जहा काम को सोचा था वही उन्होंने राष्ट्र वाद राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रति उपाध्याय जीके सपनो को मोदी ने साकार किया है और निरंतर विकास कीदिशा मे काम कर रहे इन सब कामो मे निरंतर गति मिले इसके लिए मोदी सरकार को 2024 के लिए समर्थन भी मांगा। पार्टी आज से गांव गलियों चौराहों मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के विचारो का संग्रह करेगी।

इस मौके पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री रवि श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव रामचरन साहू विनोद तिवारी राहुल तिवारी अनूप सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिटी मजिस्ट्रेट व सांसद प्रतिनिधि गोण्डा की अध्यक्षता में 168 आसरा आवासों का हुआ आवंटन

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा के निर्देशानुसार डूडा विभाग में संचालित योजनान्तर्गत आसरा आवास रिक्त 178 आवासों में 10 आवास आरक्षित करते हुए 168 आवासों का आवंटन टाउन हॉल गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा नामित नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आवासों का आवंटन किया गया। आवंटन में 04 आवास दिव्यांग को ग्राउंड फ्लोर पर आंवटित किया गया। आवास आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि गोण्डा रमाशंकर मिश्रा, डीआईईओ एनआईसी गिरीश कुमार, रोहित कुमार डूडा विभाग, महांमत्री भाजपा राकेश कुमार मिश्रा सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

9 मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मामलों का होगा हाथों-हाथ निपटारा

गोण्डा । जिला न्यायालय व तहसील स्तर पर आगामी 9 मार्च को प्रातः 10 बजे से लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इसमें राजस्व न्यायालय, प्री-लिटिगेशन स्तर पर, बैंक, बीएसएनल, परिवहन विभाग, यातायात विभाग, वाणिज्य न्यायालय, मोटर दुर्घटना, परिवार न्यायालय, एससी/एसटी एक्ट, पॉक्सो अधिनियम व फास्ट ट्रेक कोर्ट सहित जनपद स्थित न्यायालय में लंबित वादों सहित अन्य मामलों का निस्तारण किया जायेगा।

इसमें वादों का निपटारा निःशुल्क किया जाता है, इसलिए इस लोक अदालत में पहुंच कर अपने वादों का निपटारा करा सकते हैं और इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई जाती है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, इसमें जो मामले कंपाउंडेबल, सुलहनीय होते हैं. उन मामलों को तुरंत निष्पादन किया जाता है। इसमें दोनों पक्षकार उपस्थित होते हैं और उनकी सहमति से ही ये निष्पादन किया जाता है। लोक अदालत में किसी की हार नहीं होती है दोनों पक्षकार जीतते हैं। यहां जो भी मामले आते हैं, निष्पादित किया जाता है और उसकी कहीं भी अपील नहीं होती है। इस स्थिति में समय की भी बचत होती है और पैसे की भी बचत होती है, इसलिए इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने वादों का निपटारा कराएं।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में परीक्षा देने जा रहे ती छात्र गंभीर रूप घायल हो गए

वजीरगंज(गोण्डा)। थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव में नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में परीक्षा देने जा रहे ती छात्र गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव निवासी छात्र सिद्धार्थ मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र शिवशंकर मिश्रा अपने दोस्त रविशेक उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकेश मौर्या निवासी सुभागपुर गोंडा के साथ बाइक से सोमवार की सुबह प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा देने मधवापुर टिकरी स्थित कन्हैया बख्श सिंह इंटर कॉलेज जा रहा था। वहीं गौरव सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र काली प्रसाद निवासी महेवा गोपाल मोतीगंज भी उसी विद्यालय में बाइक से परीक्षा देने जा रहा था।

रास्ते में किशुनदास रेलवे क्रासिंग के पास नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर दोनो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

करंट लगने से एक युवक की मौत

वजीरगंज(गोण्डा)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखवापुर गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुखवापुर गांव में बीते शनिवार को नजीर की लडकी का निकाह था। इस कार्यक्रम में गाँव के ही टेंट हाउस संचालक इंद्र कुमार सिंह ने टेंट लगा रखा था। जिस जगह पर टेंट लगाया गया था उसके ठीक ऊपर से 11000 हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। रविवार को हुई बारिश में टेंट भी भीग गया था।

सोमवार की सुबह करीब 09:45 बजे टेंट हाउस पर काम करने वाला युवक अमित सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राम अचल निवासी जगदीश पुर बवरिहा कोतवाली देहात गोंडा अपने अन्य साथियों के साथ टेंट खोल रहा था तभी वह टेंट में लगे लोहे के पाइप में उतर रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गया।

स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे नवाबगंज सीएचसी लेकर पंहुचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। युवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में परीक्षा देने जा रहे ती छात्र गंभीर रूप घायल हो गए

वजीरगंज(गोण्डा)। थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव में नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में परीक्षा देने जा रहे ती छात्र गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव निवासी छात्र सिद्धार्थ मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र शिवशंकर मिश्रा अपने दोस्त रविशेक उम्र 22 वर्ष पुत्र मुकेश मौर्या निवासी सुभागपुर गोंडा के साथ बाइक से सोमवार की सुबह प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा देने मधवापुर टिकरी स्थित कन्हैया बख्श सिंह इंटर कॉलेज जा रहा था। वहीं गौरव सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र काली प्रसाद निवासी महेवा गोपाल मोतीगंज भी उसी विद्यालय में बाइक से परीक्षा देने जा रहा था।

रास्ते में किशुनदास रेलवे क्रासिंग के पास नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर दोनो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह तथा पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं नें सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के छात्र छात्राओं नें एकल , सामूहिक गीत,नाटक,तथा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद कलीम ने मिशन शक्ति,नारी सम्मान तथा छात्राओं को आत्म रक्षा के बारे में जागरूक कर स्वाभिमान से जीने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डी आर यादव ने छात्रों को समाज, परिवार,तथा राष्ट्र का ज्ञान अर्जित करने के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्रों सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एमएलसी तथा डीएम ने जनपद के 24 राजकीय, 9 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का किया शिलान्यास

गोण्डा। रविवार को जिला पंचायत सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग गोंडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवनिर्माण एवं मरम्मत,जीर्णोद्धार, अवस्थापना, निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि तरबगंज मनोज कुमार पांडेय ने बटन दबाकर किया।

वहीं बताते चलें कि यह कार्यक्रम लखनऊ में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा "प्रोजेक्ट अलंकार" योजनान्तर्गत जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं के कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने देखा।

उन्होंने बताया है कि जनपद के कुल 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 06 मदों में-स्वच्छ पाईप पेयजल सुविधा, बालक / बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक से शौचालय ब्लाक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल एवं पुस्तकालय कक्ष के निर्माण हेतु प्रथम किश्त की धनराशि कार्यदायी संस्था-यू०पी० सिडको गोण्डा को अवमुक्त किया जा चुका है।

इसके साथ ही जनपद के कुल 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के सहयोगी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवनिर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु शासन सहयोगी अनुदान एवं विद्यालय के मैंचिग धनराशि सम्बन्धित विद्यालय के कार्यदायी संस्था-प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य को अवमुक्त किया जा चुका है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोंडा रमाशंकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि तरबगंज मनोज कुमार पांडेय, एक्सईएइएन यूपी सिडको डीके सिंह, एई यूपी सिडको अतुल कुमार मिश्रा सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक तथा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।