प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को किया संबोधित, दमराही घाट में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सुनने के लिए शामिल हुई महिलाएं

पटनासिटी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में नारी शक्ति बन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में शामिल महिलाओं को सम्बोधित भी किया।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था जिसको महिलाए बड़े ही लगन से सुन रही थी।प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने औऱ देखने के लिए पटना के तीन जगह का चयन हुआ था जिसमे मालसलामी मंडल एक था।

प्रधानमंत्री के इस नारी शक्ति बन्दन कार्यक्रम को सुनने के लिए पटनासिटी के दमराही में घाट में सेंटर बनाया गया था जिसमे मालसलामी भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ,भाजपा नेत्री अंजली राय, संगीता देवी,विनय केशरी एवम अन्य महिलाओं ने भाग लिया।मंडल अध्यक्ष मनोज यादव औऱ भाजपा नेत्री अंजली राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री महिलाओं को सम्बोधित कर रहे थे

 औऱ उनकी विकास औऱ उत्थान के बारे में किये गए कार्यो को बता रहे थे।महिलाओं का जीवन स्तर कैसे ऊपर उठे इसपर विशेष बल दिया गया।

पटनासिटी के ज्ञानचक में हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की हुई शुरुआत, प्रवचन, रामलीला भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय

पटना : पटनासिटी के जल्ला क्षेत्र ज्ञानचक में भक्ति की रसधारा बह रही है। पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो चला है।ऐसे में श्री श्री 108 सन्त श्री सत्यमाचार्य जी के तत्वाधान में श्री श्री 9 कुण्डलीय हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की शुरुआत की गई है।

इस 9 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत 2 तारीख से हुआ जिसका समापन 10 तारीख को होना है।

इस महायग के पूजा पंडाल को बहुत ही भव्य रूप से बनाया औऱ सजाया गया है। इस महायज्ञ में खाने पीने के कई स्टॉल लगाए गए है यानी पूरा बाजार लगाया गया है। 

इस महायज्ञ के बारे में बलिया बक्सर से आये आचार्य विजेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञानचक के हनुमत मन्दिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा खंडित हो गयी थी जिसमे अब नई मूर्ति स्थापित की जानी है। इसलिए पूरे धार्मिक परम्पराओ का निर्वहन करते हुए नई हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जानी है। इसलिए इस महायज्ञ की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ की शुरुआत पूरे बैदिक मंत्रोचारण के साथ 651 कलश यात्रा से हुई थी। जिसमे कलश यात्रा की शरुआत ज्ञानचक से लेकर जेठूली घाट से जल भराई के साथ हुआ था।

इस यज्ञ स्थल में प्रत्येक दिन प्रबचन,रामलीला,औऱ भागबत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे पूरे क्षेत्र के लोग शामिल होते है।

महायज्ञ में बलिया बक्सर, अयोध्या, काशी के साथ साथ जौनपुर के आचार्य पहुँच पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है।

पटना के ज्वेलरी दुकान मे लूट, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में महिला को लगी गोली

पटना : बीते रविवार की देर शाम चार से पांच हथियारबंद अपराधियो ने पटना के संदलपुर में एक गहने की दुकान को अपना निशाना बनाया औऱ हथियार के बल पर चांदी के गहने ले भागे।

इस दौरान अपराधियो ने फायरिंग भी की। जिसमे एक महिला को गोली भी लगी है।

बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में रहे अपराधियो ने एक गहने के दुकान से चांदी के कुछ गहने हथियार के बल पर ले भागे।

अपराधी भागते समय फायरिंग भी कर रहे थे जिसमें वहां पर मौजूद एक सब्जी बेचने वाली महिला के पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेज गया है।फिलहाल मौके पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।

सिटी ए एसपी सरथ आर एस ने घटना की पुष्टि की है औऱ कहा है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियो की जल्द पहचान कर ली जाएगी।

पटना सिटी पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद, वार्ड 69 स्थिति लगभग 80 लाख की लागत से गली का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पटना : आज पटना साहिब के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आगमन पटना सिटी के स्व सत्येंद्र कुशवाहा के आवास पर हुआ। जहां उन्होंने नाखश देवी स्थान वार्ड 69 स्थिति लगभग 80 लाख की लागत से गली का उद्घाटन एवम शिलान्यास किया। 

वहीं सपाचित बैठका में एक सामुदायिक भवन का भी शिल्नयास भी किया। 

मौके पर मजूद पटना महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी , पार्षद सुनीता देवी मनोज मेहता, पूर्व पार्षद विकी मेहता जी,विनीत कुशवाहा विनय केशरी जी ,राजेश सह ,सुजीत कुशवाहा ,मिथेल्श कुशवाहा ,संजीव पटवा,दुर्गा मेहता,जितेन्द्र मेहता,मनोज पासवान,संतोष चुरसैया सहित पटना सिटी के कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पटनासिटी में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन,कार्यकर्ता'नेता दिखे उत्साहित

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री का आज 73वा जन्मदिवस है।मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव को लेकर उनके पार्टी के नेता कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे है।

देश के प्रधानमंत्री हो या फिर अन्य नेता सभी उन्हें बधाई देने में लगे हुए है।

पटनासिटी कि कटरा बाजार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया गया। जदयू नेता मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में एवम अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिवस को सेलिव्रेट किया।

इस अवसर पर पार्टी के पंकज कुशवाहा पिंटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नेताओ ने मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु होने की कामना की है।

8 मार्च को निकलने वाली शिव बारात शोभायात्रा के लिए समिति की ओर से विभिन्न मोहल्ले में चलाया गया जनसंपर्क अभियान

पटना : महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा समिति की ओर से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 मार्च को निकलने वाली शिव बारात शोभायात्रा के लिए विभिन्न मोहल्ले में अलग-अलग टोलियो ने जनसंपर्क अभियान चलाया गया। 

इससे पहले श्री बड़ी पटन देवी एवं गरह मंदिर पहुंच कर माता जी को आमंत्रण कार्ड समर्पित कर आशीष लिया। 

जनसंपर्क अभियान खाजेकला मच्छरहटा चौक नई सड़क दीदारगंज रिकाबगंज कटरा बाजार आदि मोहल्ले में संयोजक राजेश साह, उपाध्यक्ष विनय केसरी दिलीप चौधरी, टिंकू राउत, मुकेश अग्रहरि ,सुरेश सिंह पटेल ,राजू चंद्रवंशी, हरेंद्र यादव, जय कृष्ण प्रसाद, उदय यादव ,किशोरी प्रसाद, संतोष जायसवाल, राजेश यादव ,धीरेंद्र सिंह ,लालू शर्मा ,शाह कमल कृष्ण, अजय कुमार के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर शोभा यात्रा में आने का आमंत्रण दिया गया।  

लोगों से अपने अपने मोहल्ले से कीर्तन मंडली और झांकियां के साथ अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया गया। 

शोभा यात्रा 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गायघाट स्टेशन श्री गौरी शंकर मंदिर तक जाएगी।

राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियो ने 50 लाख की रंगदारी की मांग को लेकर घर पर चढ़कर की ताबड़-तोड़ फायरिंग

पटना :- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। बैखौफ अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे है और नहीं मिलने पर घर पर चढ़कर गोली बारी कर दहशत फैलाने का काम कर रहे है।

एक ऐसा ही मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी स्थित महारानी कालोनी से सामने आया है। जहां 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग पूरा नहीं किए जाने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर चढ़कर ताबड़ तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की। साथ ही इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान कर चार अपराधी को सात मोबाइल,दो बाइक और दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है।

बताया जाता है की पीड़ित बड़े व्यवसायी है और अपराधियों की नजर इनपर थी। अपराधियों ने पूर्व में इनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। व्यवसायी इस बात को इग्नोर कर रहे थे। जिस पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के नियत से घर पर चढ़ कर गोलीबारी की।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार अपराधी विकास, हेमंत, नीतीश और दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों पर कई थाने में अपराधिक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर इस गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है।

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

पटना : राजधानी पटना में रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पटना के गौरीचक थाना इलाके के बेलदारी चक के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार को कुचल डाला। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्कूटी सवार की पहचान पुनपुन निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विनोद कुमार एक व्यापारी थे और आज मंगलवार को व्यापार के सिलसिले में पटना के गौरीचक जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से नाराज लोगों ने बिहटा सरमेरा सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। सड़क अवरुद्ध कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म कराया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

पटना मे बेखौफ अपराधियो का तांडव : आयना फैक्ट्री के मालिक पर की अंधाधुंध फायरिंग, किसी तरह मालिक ने बचाई जान

पटना :- राजधानी में अपराधियो का तांडव जारी है। मामला है पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला स्थित आईना फैक्ट्री का। जहां हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने आयना फैक्ट्री के मालिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

इस गोलीबारी में फैक्ट्री मालिक किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले। वही फायरिंग की आवाज और पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए।जिसे देख कर सभी अपराधी फरार हो गए। 

पीड़ित फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कुछ दिन पहले फोन पर पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी की मांग पूरा न होने पर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी फैक्ट्री में आए और गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसके कारण फैक्ट्री मालिक को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। 

इस घटना की सारी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लग गई है।

नकली शराब कारखाना पकड़ाया, सात गिरफ्तार

पटना सिटी: रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बैरिया में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टोम्यट सॉस बनाने की कारखाना में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनान का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां पर शराब बनाने का कार्य हो रहा है.

इसी सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी कर नकली शराब कारखाने का उदभेदन किया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान 250 बोरा में विभिन्न ब्रांड के लगभग 20 हजार से अधिक खाली बोतल,एक ड्रम में रखे 200 लीटर स्प्रीट मिला है. शराब के ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और ढक्कन बरामद किया गया है.

इस मामले में सात गिरफ्तार लोगों में नासरीचक दानापुर खगौल के आमीर राजा,सालीमपुर गांधी मैदान के आकाश कुमार गुप्ता,आलमगंज थाना के मठ लक्ष्मणपुर कोईरी टोला निवासीअनिल कुमार व पल्लवी नगर निवासी गायघाट निवासी नवीन कुमार,फुलवारीशरीफ लहरी के मो तनवीर, नदी थाना के फतेहपुर सबलपुर नीतीश कुमार व वैशाली महनार के शिवा कुमार है. जो कारखाना में शराब बनाने का कार्य कर रहे थे. गठित टीम ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार व गोपी कुमार, दारोगा सोनम कुमारी और सअनि जीतेंद्र कुमार ने छापेमारी की.