डिजिटलाइजेशन का जारी रहेगा विरोध,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ 11 मार्च को सौंपेगा ज्ञापन
रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में संपन्न हुई।
बैठक में जनपद के समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष महामंत्री एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थित देते हुए वर्तमान में विभाग द्वारा डिजिटलाइजेशन के रूप में जबरन थोपी जा रही है। एकतरफा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से विभागीय कार्य संस्कृति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश को संगठन की ओर से पूर्व में प्रेषित 18 सूत्री मांग पत्र की मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाता इस व्यवस्था का संगठन द्वारा बहिष्कार किया जाता रहेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक समर बहादुर सिंह और जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा गया कि यदि विभाग द्वारा किसी भी शिक्षक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही की गई तो संगठन पुरजोर विरोध करेगा।
बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के पूर्व प्रेषित निर्देश कि एक से 05 मार्च तक समस्त संगठन के शिक्षक काली पट्टी बांधकर उक्त व्यवस्था के प्रति विरोध दर्ज कराएंगे की समीक्षा की गई तथा आगामी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किए जाने की तैयारी पर भी चर्चा की गई। विगत वर्षों की भांति वर्ष 2024 में भी सेवा संपन्न हो रहे शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी बृहद चर्चा की गई। बैठक में दो अप्रैल की तिथि निर्धारित करते हुए समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान सत्र में सेवानिवृत हो रहे हैं शिक्षकों की पत्रावलियां शीघ्र लेखा कार्यालय प्रेषित करें ताकि समयान्तर्गत उनके देयकों का भुगतान कराया जा सके। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय महामंत्री सियाराम सोनकर ने किया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, प्रवक्ता सुनील यादव, उपाध्यक्ष पन्नालाल, उत्तम सोनी, सुरेश कुमार अध्यक्ष अमांवा, राकेश कुमार अध्यक्ष बछरावां , हरिकेश बहादुर अध्यक्ष गौरा, दीपक कुमार अध्यक्ष जगतपुर, अजीत प्रताप सिंह अध्यक्ष ऊंचाहार, अंशुमान मिश्रा अध्यक्ष सरेनी, उमाशंकर चौधरी अध्यक्ष सतांव, सूर्य प्रकाश गौतम अध्यक्ष हरचंदपुर, आशीष त्रिपाठी अध्यक्ष नगर , सुरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष शिवगढ़, रघुराज प्रजापति अध्यक्ष छतोह, कुसुम चन्द अध्यक्ष डीह,साधना शर्मा अध्यक्ष सलोन, महामंत्री मो. आजम, शत्रुघ्न, योगेंद्र यादव, जगलाल यादव, नीलम चौधरी, चंद्रप्रकाश वर्मा, राम लखन, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, मंजूलता शुक्ला, संजीव श्रीवास्तव, अब्दुल हलीम तथा खुर्शीद अहमद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 05 2024, 19:59