पीडीए आमजन का बना सहारा गरीब महिलाओं को बांटा गया पीडीए खाद्य तेल
![]()
अयोध्या।पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वा गरीब महिलाओं में आत्म सम्मान से जीने वा इस महंगाई में उनके घरों के चूल्हे पर पक रही बिना छौंक के सब्जी दाल में स्वाद लाने के लिए पीडीए ने गांव की गरीब महिलाओं को सरसो खाद्य तेल की शीशी वितरित की है ।
अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लाक स्थित दो गांव निषाद पुरवा और बनराजा पुरवा में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने इन दोनो गावों की गरीब परिवार की महिलाओं के घर घर जाकर खाद्य पदार्थ सरसो का तेल बांटा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस देश में देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त है।गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग बेरोजगार है उनके घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है।
खाद्य पदार्थ तेल से लेकर सब्जी दाल के भाव आसमान को छू रहे हैं जिससे आम घरों में जहां पर चूल्हे जलने मुश्किल हो रहे है तो वहीं कहीं मांग जांच कर चूल्हे जल भी जाते है तो खाद्य तेलों की बढ़ती महंगाई से उनके घरों में बनने वाले दाल में छौंक नही लग पा रही है।
इस देश में देश के आम लोगो के लिए अगर कोई दल अच्छी सोच रखता है तो वो समाजवादी पार्टी वा सपा मुखिया अखिलेश यादव है और आने वाले देश के आम चुनाव में जनता पीडीए गठबंधन को ही लाएगी क्योंकि गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक का वही ध्यान रखेगी ।
Mar 05 2024, 19:35