नवागत जिलाधिकारी ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों संग की बैठक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नवागत जिलाधिकारी, विशाल सिंह की उपस्थिति में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता सह बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पदस्थापन के अवधि से लगातार उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है तथा उन समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है जो विकास की गति को प्रभावित करता है।

उनकी कोशिश है कि जिले में विकास की दिशा अच्छी हो, तथा सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है वह धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा एक नया मिशन की शुरुआत की गई, जिसमें अच्छे सड़कों का निर्माण , प्रभावशाली प्रशासन, गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुंच तथा सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मियों में अनुशासन एवं सेवा भाव निहित है। तभी उद्देश्य की पूर्ति संभव है।

उन्होंने कहा कि जनपद भदोही आप सब की जन्मभूमि है और मेरी कर्म भूमि है। हालांकि कर्मभूमि के कार्य का प्रभाव जन्मभूमि पर अवश्य ही पड़ता है।उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की कार्यशैली सेवा भाव का होना चाहिए। कार्य में अनुशासन का होना नितांत आवश्यक है।

स्वेच्छाचारी अनुशासन हीन एवं उदंड अधिकारी की कार्यशैली किसी भी दृष्टिकोण से स्वीकार योग्य नहीं होगा तथा ऐसे अधिकारी एवं करने दंड के पात्र होंगे। जिले में संचालित विकास कार्य एवं सेवा कि न केवल आम आदमी तक पहुंच हो बल्कि उन्हें शासन एवं प्रशासन के प्रति एक विश्वास का बोध भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि मीडिया के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि तथ्य युक्त समस्याओं को उजागर करें ताकि उन जगहों पर पहुंचकर त्वरित गति से समस्या का निदान किया जा सके।

मीडिया के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से उठाया जिसमें प्रमुख अवैध रुप से चल रहे विद्यालयो व बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की जांच को जीवंत एवं कार्यान्वित कराया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य को संज्ञान में ले लिया गया है तथा जल्दी यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकारिक बयान नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कत होती है तथा खबर की गंभीरता प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए मैकेनिज्म बनाया जाएगा ताकि रियल टाइम पर अधिकारिक बयान उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिकारी मीडिया बंधु के जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय बैठक करने हेतु कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके।

मीडिया के बंधुओं द्वारा इस बात को संज्ञान में लाया गया की जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों में गड्ढे तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बताया गया कि अवैध निर्माण होने के कारण न केवल पर्यावरण प्रभावित हो रहा है बल्कि भवन निर्माण कानून का भी उल्लंघन हो रहा है।

जिले में पशु माफियाओं का गिरोह काफी सक्रिय है जिसके कारण विधि व्यवस्था की काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बातों को संज्ञान में ले लिया गया है तथा पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

*अब 11 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन से तय लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा समाज कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादियों को पूर्ण करने में जुट गया है। 29 फरवरी के बाद 11 मार्च को सभी छह ब्लाॅकों में गरीब बेटियों की शादी कराई जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि वेबसाइट पर आनॅलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। मार्च में दो, तीन, चार, पांच,छह ,10,11 और 12 को शादी का शुभ मुहूर्त है। इसमें 11 मार्च की तिथि तय की गई है। इस साल 1081 शादियां कराने का लक्ष्य है। अब तक 550 जोड़ों के विवाह कराए जा चुके हैं।

*मार्ग के किराने डाल रहे कचरा, राहगीर परेशान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग से मिर्जापुर रोड संपर्क मार्ग के किनारे कूड़ा गिराया जा रहा है। इससे इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कूड़े की दुर्गंध से लोग परेशान हैं। यहां से गुजरते समय नाक बंद करना पड़ता है। गोपीगंज से मिर्जापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम को देखते हुए राजमार्ग शिव नगर से बाईपास मार्ग का निर्माण कराया गया था। इस इंटरलाॅकिंग मार्ग से मिर्जापुर की ओर जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल रही है।

समय में साइकिल व बाइक सवार के साथ जाने वाले राहगीर सुरिक्षत आवागमन कर रहे थे। इधर कुछ दिनों से संपर्क मार्ग के दोनों किनारों पर कूड़ा गिराने से स्थिति नारकीय हो गई है। बारिश के बाद कूड़े से दुर्गंध उठने लगा है। इससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संपर्क मार्ग के किनारे कूड़ा न गिराने की मांग की है।

सरोवर में स्नान करने के बाद कोढ़ रोग से रोगी हो जाता था मुक्त

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। प्राचीन काशी राज्य का एक हिस्सा आज का भदोही जनपद था जो बनारस स्टेट के जमाने में भी जिला था और कोढ़ जिसे आजकल हम ज्ञानपुर कहते हैं इस जनपद का मुख्यालय था कालांतर में जब राज्यों का विलीनीकरण हुआ।

और भदोही को क्रमशः मिर्जापुर और बाद में वाराणसी में मिला दिया गया तब भी ज्ञानपुर तहसील मुख्यालय था जो बाद में 2 तहसीलों में विभाजित हुआ और भदोही को एक अलग तहसील बना दिया गया l

इसी ज्ञानपुर कोढ़ के मध्य में एक शंकर का प्राचीन मंदिर स्थित है जिसका इतिहास लगभग 500 वर्ष पुराना है यह मंदिर ज्ञानपुर नगर के मध्य में स्थित ज्ञान सरोवर के पश्चिमी किनारे पर पूर्वा विमुख स्थित हैl इतिहास बताता है कि उस समय यहां विशाल जंगल था आज भी उन जंगलों का अवशेष देखा जा सकता है जिसे आज सुंदरवन कहा जाता है इन्हीं जंगलों के बीच बावड़ी के रूप में आज का ज्ञान सरोवर स्थित था जिसमें स्नान करने से उस समय लोगों के कोढ़ दूर हो जाते थे उस समय गांव गिराव में जिसे कोड़ी कहा जाता था उसे गांव से बाहर कर दिया जाता था जो कोढ़ रोग से बाहर किए गए वह आकर इस जंगल में रहने लगे भोजन के रूप में जंगली वनस्पति खाते थे और इसी बावड़ी में स्नान करते थे।

जिसको लेकर मंदिरो तैयारियां जोर-शोर चल रही है। जय बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा बार 20 फीट की प्रतिमा ज्ञान सरोवर के बीचोंबीच लगाईं जाएंगी एवं वाराणसी दशाश्वमेध घाट के तर्ज पर महाआरती एवं लाइट शो , भव्य सजावट का आयोजन किया जाएगा।

इस बात का स्पष्ट प्रमाण तत्कालीन अभिलेखों में मिलता है कि इस बावड़ी में स्नान करने वाले कोढ़ रोग से मुक्त हो जाते थे इस बात का प्रचार धीरे-धीरे समूचे उत्तर प्रदेश और बिहार तथा मध्यप्रदेश तक हो गया लोग जो कोढ़ से पीड़ित थे लाभ प्राप्त करने लगे कोढ़ रोग से मुक्ति प्राप्त करने के कारण इस स्थान का नाम कोढ़

रखा गया बाद में गोपीगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी कोढ़ रखा गया वही कोढ़ अब ज्ञानपुर के नाम से विख्यात है और गोपीगंज स्टेशन का नाम भी बदलकर ज्ञानपुर रोड कर दिया गया l

भयानक कोढ़ रोग से मुक्ति का प्रचार प्रसार इतना बड़ा की तमाम राजे रजवाड़ों और जमींदारों का भी ध्यान उधर गया गंगापुर वाराणसी के जमींदार ठाकुर हरिहर सिंह ने इस बावड़ी का सुंदरीकरण कराया तथा एक कुएं का निर्माण कराया एवं उसी बावड़ी के किनारे एक विशाल शंकर जी के मंदिर का भी निर्माण कराया कालांतर में वही बावड़ी ज्ञान सरोवर के नाम से विख्यात हुई और ठाकुर हरिहर सिंह के परिवार वालों ने उनकी स्मृति में मंदिर का नाम भी हरिहरनाथ मंदिर रख दिया हरिहर शंकर जी को भी कहा जाता है अतः यह नाम काफी प्रचलित हुआ और धीरे-धीरे यहां स्थापित शिवलिंग की महिमा सिद्ध पीठ के रूप में जानी जाने लगी आज भी दावे के साथ यह कहा जाता है कि जिसने यहां आकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में निरीक्षल भाव से जो मनोकामना कि वह अवश्य पूरा होता है।

महाशिवरात्रि की शिवालयों में तैयारी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देवालयों में तैयारी तीव्र वेग से चल रही है। मंदिरों में साफ - सफाई संग रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। त्योहार को हर्षोल्लास से मानने में श्रद्धालु जी - जान से जुटे हैं। सोमवार को दिन भर सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तैयारी चलता रहा।

प्रमुख शिव मंदि सेमराधनाथ, सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर,बाबा बड़े शिव धाम, तिलंगा तिलेश्वर नाथ मंदिर, उगापुर स्थित शिव मंदिर नागेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी चल रही है। बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर में सजावट का काम चल रहा है।

हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष मिश्रा ने बताया कि आठ मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में चार बजे भोर से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ेगा शुरू हो जाएगा। देवाधिदेव महादेव के दर्शन को भक्तों की कतार राजा पार्क तक लग जाएगी। साथ ही भगवान शंकर का भव्य बारात भी जिले भर में निकाली जाएगी।

ज्ञानपुर में भी औघड़दानी का अलौकिक बारात निकाली जाएगी। क‌ई स्थानों पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। पार्वती पत‌ए महादेव की बारात पुरानी बाजार से देर निकाली जाएगी।

ज्ञानपुर स्टेशन पर बंदरों के उत्पात से यात्री परेशानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बंदरों के उत्पात से यात्री परेशान हैं। स्टेशन पर बंदरों के कारण यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं। नागेंद्र यादव, पंचम अभिषेक ने कहा कि बंदरों के कारण स्टेशन पर आने वाली यात्री भयभीत रहते हैं।

क‌ई बार बंदर उनके ऊपर हमला कर देते हैं। लोगों के पास से खाने-पीने का सामान लेकर भाग जाते हैं। दुघर्टना होने की भी आशंका रहती है। उन्होंने नगर पालिका से सहयोग से बंदरों को पकड़ने की मांग की‌।

ज्ञानपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा निकाला गया नारी शक्ति वंदन पदयात्रा, सरकार के संचालित योजनाओं की दी जानकारी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर जीआईसी इंटर कॉलेज से भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पदयात्रा शुरुआत की गई तथा पशु अस्पताल ज्ञानपुर में संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के नारी शक्ति बंदन मातृ शक्ति को संबल मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जो काम किया है उसकी सराहना करते हुए जनपद की सभी महिलाओं ने पदयात्रा मे शामिल हुई।

पदयात्रा की मुख्य अतिथि संगीता गोस्वामी ने कहा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अब तक 16.24 लाख बेटियां लाभ मिला है । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से निर्धन परिवारों को 3.10 लाख जोड़ों का विवाह संपन्न किया गया है । निराश्रित महिला पेंशन हेतु सीमा की बाध्यता समाप्त योजना 31.50 लाख निराश्रित महीला को लाभ मिला एक करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार 58.000 से ग्राम पंचायत बीसी सखी बनी है।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अब तक 66.59 लाख लाभार्थी महिलाओं को घरौनी वितरित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 54.44 लाख महिलाएं लाभान्वित ऐसे तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं केंद्र व प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही है जो सीधे इसका लाभ जनता जनमानस और महिलाओं को मिला है । हमारे देश की महिला जागरूक हो चुकी है कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़ी है। 2024 का चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष होगा एक बार फिर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है ।जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा मुख्य अतिथि संगीता गोस्वामी के आने से जनपद में महिलाओं के अंदर एक उत्साह जगी है । यहां के सभी महिलाएं बड़ी उत्साहित है काम करने में अपना सहयोग करती है जिस तरह से उनका मनोबल भाजपा कार्य के प्रति है इससे प्रतीत होता है आने वाला 2024 का चुनाव जनता जनार्दन के बल पर भदोही से एक बार फिर इतिहास रचा जाएगा। इस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिन्द, संगीता खन्ना, स्नेहालता श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, सपना दुबे ,पूनम गुप्ता ,नीलम दुबे, रेशमा बानो, मनीषा अम्बस्ट, सुषमा मालवी, आरती सिंह ,रीना श्रीवास्तव, गोरेलाल पांडेय, मनीष पांडेय ,शिवम आकाश, समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तैयार सरसों की गुणवत्ता होगी खराब







नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवां के कृषि विशेषज्ञ डॉ आरपी चौधरी ने बताया कि बेमौसम बारिश से सरसों की फसल जो तैयार है। उसकी क्वालिटी खराब हो जाएगा। 







वहीं दलहनी व तिलहनी की फसलों को नुकसान होगा। बताया कि बारिश से सरसों की उत्पादन क्षमता प्रभावित होगी। कम से कम 15 फीसदी तक उत्पादन प्रभावित हैं। हालांकि इस बारिश से पिछैती की सरसों की फसल को कोई नहीं होगा और गेहूं के फसल को भी कोई क्षति न नहीं पहुंचेगी। 




खेत में अगर बारिश का पानी लगता है तो फसल में सड़न हो सकती है। किसान इस पानी को निकालने का प्रबंध करें।

नहीं मिले रहे चालक, गांवों तक कैसे जाएं बसें,भर्ती शिविर में नहीं मिले संविदा चालक, रोडवेज की ग्रामीण सेवा प्रभावित

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को संविदा चालक ही नहीं मिल रहे हैं। विभाग काफी समय से चालकों की भर्ती के प्रयास में लगा है लेकिन कम वेतन के कारण आवेदक नहीं आ रहे हैं। इससे ग्रामीण अंचलों में परिवहन सेवा प्रभावित है।

जनपद में तीन रोडवेज बस स्टेशन औराई, भदोही और ज्ञानपुर हैं। इन रोडवेज स्टेशनों पर कैंट परिवहन निगम (ग्रामीण) बसों का संचालन करती है। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित औराई रोडवेज स्टेशन पर तो पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन होता है, लेकिन ज्ञानपुर और भदोही रोडवेज स्टेशन बसों के संचालन से अछूता है।

करोड़ों की लागत से बने दोनों स्टेशनों की हालत यह है कि कभी कभार कोई बसें आ जाती हैं, अन्यथा यहां रोडवेज बसों का संचालन दिवा स्वप्न बनता जा रहा है। बसों का संचालन न होने से ग्रामीण इलाकों का परिवहन प्रभावित होता है। गांव के लोग मुख्यालय सहित अन्य जनपदों में आवश्यक कामों से आने-जाने के लिए निजी या किराये के वाहनों का सहारा लेते हैं। बसों का संचालन न होने के पीछे सबसे बड़ा कारण रोडवेज में चालकों की कमी होती है।

बीच में परिवहन निगम की ओर से शटल सेवा के तहत दो बसों के संचालन की बात कहीं गई थी। इसके लिए परिवहन निगम ने बीते 10 फरवरी को भदोही, 12 को औराई और 15 फरवरी को ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कैंप लगाकर संविदा चालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन इसके बाद भी भर्ती नहीं हो सकी। इसके कारण ग्रामीण अंचलों में परिवहन सेवा में सुधार नहीं हो रहा है।

क्यों नहीं मिल रहे संविदा चालक

परिवहन निगम संविदा पर चालकों की भर्ती करता है। चालकों को निगम की तरफ से हर प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान दिया जाता है। बताया जाता है कि परिवहन निगम संविदा चालकों को प्रति किमी 1.89 रुपये का भुगतान करता है। ग्रामीण अंचलों में बसों कें संचालन की दूरी कुछ खास नहीं होती। जिसके कारण चालकों को बहुत अधिक वेतनमान नहीं बन पाता। कम वेतनमान के कारण चालक इससे दूरी बनाना ही उचित समझते हैं।

वाराणसी कैंट निगम के 65 चालकों का आगामी पांच और छह मार्च को कानपुर में टेस्ट होना है। उसमें जो चालक टेस्ट पास कर सकेंगे। उनके माध्यम से ग्रामीण परिवहन सेवा को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। - गौरव वर्मा, आरएम, कैंट

काल से विराजमान हैं बाबा बड़े शिव,72 साल बाद तीन सिद्ध योग में होगी शिव की आराधना

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। अकाल मृत्यु के हर्ता भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि आठ मार्च को मनाया जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है।

शिवयोग , सिद्ध योग और चतुर्ग्रही योग बन रहा है। साथ ही इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत भी पड़ा रहा है। जो मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस महासंयोग में भगवान शिव की पूजा और आराधना काफी फलदायी होगा। फाल्गुन माह के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि आठ मार्च को है।

महाशिवरात्रि पर व्रत रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, साल में 11 मास शिवरात्रि होती है। लेकिन फाल्गुन कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि की शिवरात्रि महाशिवरात्रि के नाम से जानी जाती है। इस दिन निशा बेला में भगवान शिव ज्योतिर्लिंग रुप में अवतरित हुए थे।

72 साल बाद तीन योग बन रहे हैं और शुक्र प्रदोष व्रत पड़ा है।देवाधिदेव महादेव की महिमा अपरंपार है। फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त जिले के शिवालय शिवभक्ति की बयार से बम-बम हो गए हैं।

जिले में प्रतिष्ठापित पांडव काल के शिवधामों से लेकर तीन-चार सौ वर्ष प्राचीन मंदिरों तक की महिमा महाशिवरात्रि के अवसर व्यापक हो जाती है। गोपीगंज नगर से पूरब मिर्जापुर रोड पर स्थित इस मंदिर के स्थापना काल का कोई पुष्ट प्रमाण नहीं है। बाग-बगीचों और सरोवर के साथ करीब 18 एकड़ रकबे में फैला यह मंदिर अद्वितीय है।

अत्यंत प्राचीन और सुसज्जित मंदिर का लिंगार्घा छोटा है। महाशिवरात्रि में मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। देखने से पता लगता है कि मंदिर मुगलकालीन है, जिसका निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ होगा। मंदिर परिसर में हनुमान, नंदी, गणेश, शीतला माता, माता पार्वती की मूर्तियां भी विराजमान हैं। मंदिर के सामने तालाब में कमल के पुष्प सुशोभित होते हैं।

मंदिर में एक आश्रम है, जिससे जुड़ी कहावत यह है कि पहले मोरंग के राजा ओमानंद, जो बाद में राजा बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए। उन्होंने इस स्थान को अपनी तपस्थली बनाया और बहुत दिनों तक यहां तपस्यारत रहे, जिनकी कुटिया आज भी विराजमान हैं। पीपल के जिस वृक्ष के नीचे राजा बाबा ने साधना की, वह वृक्ष आज भी मौजूद है। इस स्थान पर नागा साधुओं का दल आज भी आता रहता है।