डीडीसी के विरोध में धरना पर बैठे जिला परिषद कर्मी:अमर्यादित व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप, कहा- नौकरी से भी हटाने की देते है धमकी
बेगूसराय जिला परिषद के कर्मचारी डीडीसी पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हए धरना पर बैठ गए हैं। जिला परिषद प्रशासनिक भवन के सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि डीडीसी बराबर गाली-गलौज करते रहते हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी महासंघ के महामंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर कर्मियों के साथ बराबर गलत व्यवहार करते हैं। आज भी मनीष, सन्नी एवं सोहन को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर गाली-गलौज किया गया।
जिला परिषद के कर्मचारी लगातार अपना कार्य करते हैं। लेकिन डीडीसी लंबे समय से टॉर्चर करते आ रहे हैं। 6 महीने से किसी ना किसी बहाने बुलाकर वह हम से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग और गाली-गलौज करते हैं। इतने दिनों से हम लोग बर्दाश्त करते आ रहे हैं, लेकिन आज सब्र का बांध टूट गया। कर्मचारी और पदाधिकारी मिलकर आम आवाम का काम करते हैं, समन्वय स्थापित कर काम करते हैं। उनके आदेश के आलोक में हम अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं। सद्भाव और अच्छे तरीके से कार्य नहीं किया जाएगा, तो जनता और सरकार का काम कैसे होगा।
जो सही तरीके से काम नहीं करते हैं। उन पर कार्रवाई किया जाए, लेकिन सबके साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाए। आज मजबूर होकर हम लोग धरना पर बैठे हैं। डीडीसी घटना पर खेद व्यक्त करें। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं, प्राथमिक की दर्ज करने की धमकी देते हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए। सद्भावना पूर्वक कार्यों का निष्पादन हो। इस संबंध में डीडीसी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन वीसी में लगातार व्यस्त रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 04 2024, 21:22