स्वर्ण व्यवसाय के स्टाफ के साथ हुई लूट से व्यवसायीयों आक्रोश, विरोध मे 3 घंटे तक बलिया बाजार रहा बंद
बेगूसराय : जिले में स्वर्ण व्यवसायी के स्टाफ से लूटपाट के विरोध में आज स्वर्ण व्यवसायी ने बलिया बाजार को तकरीबन 3 घंटे तक बंद रखा। अपराधी की गिरफ्तारी के मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वही, इस मामले में बलिया डीएसपी विनय कुमार मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया।
बता दे कि बीती रात बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया बड़ी दुर्गा स्थान के पास बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए स्वर्ण व्यवसायी से तकरीबन 450 ग्राम सोने के गहने एवं 6 किलो चांदी के गहने की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जब लूटपाट का विरोध स्टाफ के द्वारा किया गया तो अपराधियों ने दुकान के स्टाफ रविंद्र कुमार को पिस्टल के बट से पीट-पीटकर घायल कर दिया था। वही, उक्त घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।
जिसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि किस तरह बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी को खदेर कर पकड़ा एवं उसकी पिटाई की तथा सोना और चांदी लेकर फरार हो गए। इसी वारदात के विरोध में आज बलिया बाजार के व्यवसायी ने अपने-अपने प्रतिष्ठान दुकान बंद कर दिया और जमकर कर विरोध प्रदर्शन किया है। साथी साथ बलिया मुख्य सड़क को भी व्यवसाईयों जाम कर दिया तथा जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए। गंभीरता से उक्त मामले की तहकीकात एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
व्यवसायियों ने कहा है कि जिस तरह से अब अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। वैसे में व्यवसायी व्यवसाय करने के स्थिति में नहीं रह गए। आए दिन अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था जा रहा है और खासकर स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं। अगर जल्दी व्यवसाईयों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में व्यवसायी यहां से पलायन करने को बेबस होंगे।
इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया बाजार में स्वर्ण व्यवसाय के स्टाफ से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की चिह्नित कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले को जल्दी खुलासा कर लिया जाएगा।
वहीं, एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि अपनी मांगों को लेकर सभी दुकानदार बाजार कुछ देर के लिए बंद किया था। लेकिन उनका मांग मान लिया गया और अपराधी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। अभी फिलहाल सभी लोग अपना अपना दुकान खोल रखे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 04 2024, 21:19