प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अखिल ब्रह्मांड के नायक हैं सभी धर्म पंथ संप्रदाय वहीं से हैं
अयोध्या।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दृढ़ संकल्प एवं संत महंतों तथा सनातन समाज के सद् प्रयासों एवं संघर्षो से 500 वर्षों की तपस्या के बाद श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर की चर्चा पूरे विश्व में चल रही है। जहां हिंदू जनमानस लाखों लाख की संख्या में रोज पहुंच रहा है तो वहीं अपने नबी (राम )के मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले भारत के सनातनी मुसलमान भी भारत के कोने-कोने से अपने संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आशीर्वाद लेकर के कई कई समूह में आ रहे हैं।
आज इसी कड़ी में देर शाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूरे उत्तर प्रदेश का एक विशाल समूह जिसमें लगभग 500 के आसपास लोगों ने पूज्य संत स्वामी मुरारी दास वरिष्ठ प्रचारक के देखरेख में तथा देव् राष्ट्रीय संयोजकों मोहम्मद अफजल दिल्ली व इस्लाम अब्बास आगरा व राष्ट्रीय सदस्य तुषारकांत के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी जी ने बताया कि अपने नबी राम के प्रेम की भावना इतनी उमड़ी कि लता मंगेशकर चौराहे से मुस्लिम बहन एडवोकेट रेहना और अन्य बहने पूर्णता राम मय होते हुए नाच गान करते हुए श्री राम मंदिर तक गई। और डॉ. ने कहा अभी यह शुरुआत हुई है और अभी लगातार इस तरह से बड़ी-बड़ी टोलियो में सैकड़ो हजारों की संख्या में मुस्लिम राम भक्त आते रहेंगे।
यह वह भारत के मुसलमान हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों से प्रभावित हैं और डॉक्टर इंद्रेश जी को नेता मानते हैं । प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक सैयद हसन कौसर रायबरेली से अबरार, मोहम्मद अंसार डॉ.रिजवाना, गौसिया खानम, डॉक्टर शबाना, डॉ कुंवर आसिफ अली,आलोक चतुर्वेदी विभिन्न क्षेत्रीय संयोजकों प्रांत संयोजक संयोजकों महिला प्रांत संयोजकों जिला संयोजक के अलावा विभिन्न मुस्लिम उलेमा अलीम ,कारी व मुस्लिम स्कॉलर के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अब्बास राज नैयर जलालपुरी गोरक्ष प्रांत के संयोजक डॉ.अली जफर, मौलाना तौकिर के साथ ही साथ सदाम ,मोहम्मद आजम खान कुंवर आसिफ अली खान,आरिफ मंसूरी ,जीशान खान नदीम खान मो अबरार, महताब खान , अजहरुद्दीन, रुखसाना नकवी, मो इस्लाम, हसन कौसर, रेहाना खातून ,गौसिया खानम, असलम हसन , मो याकूब, कुर्बान अली, परवेज अहमद, कमरुद्दीन खान, अताउल्लाह, अकमल हुसैन, बरकत खान, जुनेद अहमद, मौलाना तौकीर, शमीम अहमद, इम्तियाज अहमद, मो सोहराब, मो कलीम,ताज मोहम्मद, अतिकुर्रहमान, सकलैन रजा, शेख़ चौधरी, अखिलेश पांडे आदि प्रमुख लोग रहे ।
Mar 04 2024, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k