दुमका : स्पेनिश महिला की लज्जा भंग मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
आरोपी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम
दुमका : दुमका के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात स्पेनिश महिला की हुई लज्जा भंग मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान में लिया है। आयोग की सदस्य ममता कुमारी शनिवार को दुमका पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही शाम में स्थानीय परिसदन में पीड़ित महिला और उसके पति से मिली। आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने मामले में सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया और घटना को दुःखद बताया।
उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए घटना में शामिल बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा कि दुमका में इतनी बड़ी घटना हो गयी और वर्ल्ड टूर पर निकली विदेशी दम्पति के दुमका आने की जानकारी ना तो ख़ुफ़िया विभाग को थी और ना ही पुलिस द्वारा उनलोगों की सुरक्षा के लिये कोई कदम उठाया गया। क़ानून के रखवाले अपनी भूमिका समझ नहीं रहे है। आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरी रिपोर्ट आयोग को भेजेगी। आयोग मामले की लीपापोती नहीं होने देगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 04 2024, 15:32