दहेज के हत्या आरोपी पति और ससुर दोषी करार, 12 मार्च को सुनाई जायेगी सजा

जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय जावेद अहमद खान की अदालत ने दहेज के लिए मिट्टी का तेल डालकर विवाहिता को जलाकर मारने वाले अभियुक्त पति एवं ससुर को दोषी करार दिया है! 

मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे हैं अपर लोक अभियोजक शारदानंद कुमार ने बताया कि यह मामला महिला थाना कांड संख्या 08/14 से संबंधित है! उन्होंने आगे बताया कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर ग्राम निवासी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने 29 जनवरी 2014 को पीएमसीएच में अपना बयान दर्ज करते हुए बताया था कि वो अपनी पुत्री ममता कुमारी की शादी वर्ष 2012 में भीमपुरा मखदुमपुर थाना क्षेत्र निवासी गजेंद्र शर्मा के साथ किया था। 

शादी के बाद पुत्री का पति,सास, ससुर चंद्रेश शर्मा दहेज में मोटरसाइकिल एवं 50000 रूपए की मांग कर उत्पीडऩ करने लगे, एवं ममता कुमारी के साथ बराबर मारपीट किया करते थे! 28 जनवरी 2014 की शाम आरोपितों ने ममता कुमारी के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में हुई। 

अपर लोक अभियोजक शारदानंद कुमार एवं बचाव पक्ष की दलीलें सुनने तथा मौजूद दस साक्षियों के साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद भारतीय दंड विधि की धारा 304 बी के तहत मृत महिला के पति एवं ससुर को दहेज़ हत्या में दोषी करार दिया। वहीं सजा के बिंदु पर अगली तिथि 12 मार्च को मुकर्रर की गई है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विज्ञान जिज्ञासा, खोज और आश्चर्य की प्यास को शांत करने का मंच है : शकील काकवी

जहानाबाद : कायनात साइंस क्लब, कायनात फाउंडेशन द्वारा कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, जहानाबाद, बिहार, भारत में कायनात सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , कायनात सुप्रीम काउंसिल ऑफ शिक्षा एवं साहित्य एवं कायनात आई.टी. क्लब के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चन्द्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन 28 फरवरी 2024 को कायनात फाउंडेशन के संस्थापक सचिव शकील अहमद काकवी ने "विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी" विषय पर किया था। 

रमन प्रभाव प्रकाश के प्रकीर्णन की घटना है। जब यह एक पारदर्शी सामग्री से गुजरता है, जिससे इसकी तरंग दैर्ध्य और ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह खोज भौतिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान थी और सर सी.वी. रमन को 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार मिला। 

भारत सरकार ने सर सी.वी. को सम्मानित करने के लिए 1986 में आधिकारिक तौर पर 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित किया। 

शकील अहमद काकवी ने कहा, "विज्ञान सभी के लिए जिज्ञासा, खोज और आश्चर्य की प्यास को शांत करने का सामान्य मंच है!" काकवी ने मंच पर चमत्कार और अंध विश्वास के पीछे के विज्ञान को दिखाने के लिए वैज्ञानिक प्रयोग किए।  

काकवी ने कायनात साइंस क्लब और कायनात सुप्रीम काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड लिटरेचर के युवा ऊर्जावान और उत्साही छात्रों अखिल कुमार, समीर इस्लाम, चाहत मल्होत्रा, मोहम्मद अजाज, अनुपम आनंद, मुस्तकीम अली, मोहम्मद अल्हाजर अंसारी, कुंज काहयाफ और मोजम्मिल अरशद को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम को परिणामोन्मुख कार्यक्रम बनाने में उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी।

   

कायनात इंटरनेशनल स्कूल और मदरसा जामिया कायनात के छात्रों हुजैफा आलम, यशस्वी रंजन, उरूज फातिमा, सानिया परवीन, शफा परवीन, हारिस अयान अली द्वारा विज्ञान प्रायोगिक परियोजनाओं सौर मंडल, प्राकृतिक संकेतक, हाइड्रोलिक लिफ्ट, प्राकृतिक इरेज़र का प्रदर्शन किया गया। रोशनी के प्रकीर्णन पर कार्यशालाएँ, छात्रों ने वैज्ञानिक पोशाक में मंच पर सर सी.वी. रमन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, कल्पना चावला का प्रतिनिधित्व किया, "आसमान नीला क्यों दिखता है" पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ हुईं। 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह में 1 मार्च 2024 को बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और युवा विज्ञान कार्यकर्ताओं, स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया और विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की शपथ ली और ग्रामीण जनता के बीच वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए समाज में जमीनी स्तर पर विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए बड़ी संख्या में छात्रों के वैज्ञानिक समूहों का गठन किया गया। 

जहानाबाद से बरुण कुमार

शकूराबाद थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान में तीन वारंटी सहित चार को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल।


रतनी प्रखंड पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना की पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में तीन वार॑टी तथा एक उत्पाद अधिनियम के तहत मामला में फरार चल रहे अभियूक्त को बीते बुधवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। जिसे चारों अभियूक्तो को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापामारी अभियान चलाया गया।

वही उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के तहत ग्राम काली मठ मुरहारा निवासी च॑द्रदेव राउत के बिरुध न्यायालय से निर्गत वार॑टी , ग्राम चिकसौरा निवासी स॑जय साव तथा बिरजू साव को एवं उत्पाद अधिनियम के मामले में फरार चल रहे ग्राम नोआवाॅ निवासी केशर मांझी को गिरफ्तार किया गया। वही उन्होंने बताया कि चारों गिरफ्तार अभियूक्त को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

जहानाबाद : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना क़े आलोक में गुरुवार को दोपहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी गण के साथ संयुक्त बैठक की गई। 

जहानाबाद जिले क़े जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत बोर्ड, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भारत संचार निगम लिमिटेड, माप-तौल पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक के साथ-साथ नेशनल इंश्योरेंस अधिवक्ता बिंदुभूषण प्रसाद एवं विनीता कुमारी, चोला मंडलम अधिवक्ता रामानंद साव, आईसीआईसीआई ,बजाज एचडीएफसी के अधिवक्ता रामध्यान प्रसाद क़े साथ एक संयुक्त बैठक आहूत की गई। 

इस बैठक में 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला विधिकसेवा प्राधिकार सचिव रंजीत कुमार क़े अध्यक्षता में बैठक को सम्पन्न किया गया! 

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव क़े अलावे कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत।


जहानाबाद अभी ताजा मामला एन एच 83 पर मई हाल्ट के पास ‌ तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने,सड़क पार कर करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग को करीब 1/30 बजे अचानक ठोकर मारी, जिससे , घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग मध्य विहार ग्रामीण बैंक से लौट सड़क पार करने के क्रम में अचानक तेज रफ्तार से उजला स्कार्पियो जो जहानाबाद से मखदुमपुर की ओर जा रही स्कार्पियो ने ठोकर मार फरार हो गया।

जिससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग के पास आधार कार्ड से मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओ पी अ॑तर्गत‌ ग्राम नेयाजीपुर निवासी रामजतन पासवान के रूप में पहचान की गई। वही मृतक के परिजनों को सुचना‌ ग्रामीणों ने दिया,

 फलस्वरूप घटना की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच परिजनों का चित्कार मच गया।

वही मृतक के ग्राम वासी भतीजा पप्पू कुमार ने बताया कि मृतक मेरे गांव के रिश्ते में चाचा है,जो घर से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में आये थे,

 ग्रामीण ने बताया कि बैंक से लौटने के क्रम में सड़क पार करने में स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया, जिससे रामजतन पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मौके पर घटना की सूचना पाकर 112 न की पुलिस गाड़ी स॑वाद प्रेसण तक पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।

 

जहानाबाद से बरुण कुमार

तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा : घटना स्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार ने पुनः एक बच्ची को मौत की नींद सुला दी। घटना बुधवार की करीब दोपहर की है। 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर एन एच 110 पर अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग पर बभना के पास की है। जहां एक मोटरसाइकिल सवार जहानाबाद से परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानी जाने के क्रम में ज्योंहि बभना के पास पहुंचा,तो टेम्पो ने मोटरसाइकिल को चकमा दे डाला, जिससे मोटरसाइकिल सवार टेम्पो के चकमा से अनियंत्रित हो गया, अनियंत्रित होने के उपरांत मोटरसाइकिल पर बैठी एक दो वर्षीय बच्ची जमीन पर गीर गई , वही पिछे से तेजी से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदते हुए पार कर गया, जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची को मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा एन एच 110 को जाम कर दिया। वही घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी घटना स्थल पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे। बच्ची के दादा सुल्तानी निवासी किशोरी यादव ने बताया कि मेरी पोती कोमल कुमारी को राजा बाजार जहानाबाद से पोती के मामा घर पहुंचाने आ रहे थे कि अचानक घटना घट गई। 

वही बच्ची के मामा विदयान॑द यादव ने बताया कि मैं अपनी भगनी कोमल को अपने घर जहानाबाद के राजा बाजार से सुल्तानी जा रहे थे कि ज्योंहि बभना के पास पहुंचे तो एक टेम्पो चालक ने चकमा दे दिया, जिससे मै अनय॑त्रित हो गया और बच्ची गिर पड़ी,तो पिछे से तेजी से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचलते हुए पार कर गया। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस सड़क जाम कर लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटाया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। परिजनो को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिवार को सौंप दिया गया है। तथा मामले की छानबीन किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी समेत 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले विधि व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के उद्देश्य से एवं अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जहानाबाद अरबि॑द प्रताप सिंह ने जिले के सभी थानों को सतर्क एवं चौकन्ना रहने का निर्देश के साथ साथ अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

इसी कड़ी में बीते 27/2 की रात्रि में हुलासग॑ज थाना अध्यक्ष ने एक पचास हजार रुपए का ईनामी अपराधी को पकड़ने में कामयाब रहें ,तो दुसरी तरफ मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ने तीन हथियार एवं 28 जिन्दा कारतूस के साथ पांच अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराधियों को खैर नहीं है। अपराधी या तो जिला छोड़कर बाहर निकल जाये या अपराधी घटनाओं को छोड़ सामान्य जीवन में वापस लौट आये। 

वही पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम केवला सलेमपुर निवासी कमलेश शर्मा पर पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित था। जिसे हुलाग॑ज थाना गिरफ्तार करने में सफल रही। 

वही उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा पर हुलासग॑ज थाना केस न 126/23 धारा 302/120(बी) के तहत फरार चल रहा था। कमलेश शर्मा पर पूर्व से भी दो मामले दर्ज हैं। वही घोषी थाना में दो मामला तथा गया जिले के बेलागंज थाना में एक एवं खिजरसराय थाना में भी एक मामला पूर्व से दर्ज़ था। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मखदुमपुर थाना अध्यक्ष द्वारा डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दो विदेशी पिस्टल, एक देशी कारर्वाइन तथा 315 बोर का 28 जि॑दा गोली, तथा दो खाली मैगजीन, तथा तीन खाली खोखा बरामद किया। वही उन्होंने बताया कि सभी पर सुस॑गत धाराओं को लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास, लाठी डंडे से पीट-पीटकर पति और पत्नी को उतारा था मौत का घाट

जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह की अदालत ने दोहरे हत्याकांड मामले में सात आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

सभी अभियुक्त ग्राम आजाद नगर कुर्था मानिकपुर थाना क्षेत्र अरवल का निवासी बताया जाता है।  

इस संबंध में जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला आजाद नगर कुर्था मानिकपुर थाना क्षेत्र अरवल से संबंधित है, 7 मार्च 2012 को रात्रि दस बजे सूचक गनौरी मांझी एवं उसका भाई बढ़न मांझी एवं भभू चंद्रमणि देवी अपने आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक सातों अभियुक्त राजेंद्र मांझी, विनोद मांझी, मनोज मांझी, बलिराम मांझी, शालिग्राम मांझी, सुरेंद्र मांझी, रविभूषण मांझी, हाथ में लिए लाठी डंडे से सूचक एवं उसके भाई भभू से एक मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने लगा। 

इसी बीच मौका पाकर सूचक गनौरी मांझी जख्मी हालत में घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई , लेकिन अपने भाई बढ़न मांझी एवं भभू चंद्रमणि देवी कि जान बचाने में नाकाम रहा।  

सातों अभियुक्तों ने मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर सूचक के भाई एवं भभू को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया ! 

सूचक कुर्था मानिकपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया था। 

बताते चलें कि लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा इस मामले में 19 गवाहों कि गवाही कराई गई। लिहाजा गवाहों के मद्देनजर रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मामले में सातों अभियुक्तों को भारतीय दंड विधि की धारा 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं सभी अभियुक्त को पांच पाँच हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न देने पर अभियुक्तों को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। 

वहीं भारतीय दंड विधि की धारा 307 में सातों अभियुक्तों को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर।

आज म॑गलवार की अहले सुबह पशु व्यापारी से सात लाख रुपए लुटकर अपराधी भागने में रहा सफल।

जहानाबाद - जिले में आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी होती जा रही है। पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों को थोड़ा सा भी नहीं लग रहा है।आए दिन जिले में कही न कही अपराधी घटना का अ॑जाम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जा रहा है। बीते रविवार की शाम में एक टेम्पो को लेकर भागने में अपराधी कामयाब रहा।

इसी कड़ी में जिले के राजा बजार से थोड़ा पश्चिम न्यू बाईपास पर आज अहले सुबह म॑गलवार को करीब छः बजे, पशु खरीदारी करने जा रहे पशु व्यापारी से सात लाख रुपए लुटकर अपराधी भागने में कामयाब रहा।

पशु व्यापारी नाल॑दा जिला निवासी मो जहांगीर ने बताया कि हमलोग पशु खरीद बिक्री करते हैं,इसी उद्देश्य से अरवल जिले के म॑गराहाट पशु खरीदारी करने जा रहे थे कि ज्योंहि जहानाबाद राजा बजार के पश्चिम न्यू बाईपास पर पहुंचा तो अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार हेलीमेट लगाएं आया और मेरे गाड़ी को रुकवा नीचे उतरने को कहा।जब मेरा पुत्र नीचे उतरा तो अपराधियों ने मेरे पुत्र को पिस्टल से कनपटी पर वार किया, जिससे मेरा पुत्र घायल हो गया, और हमलोग चार व्यापारी से करीब सात लाख रुपए लुटकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि घायल पुत्र को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही लूट की घटनाओं को लेकर नगर थाना में अज्ञात लूटेरों के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। तथा जांच प्रारंभ कर दिया गया है।

जहानाबाद में हर्ष फायरिंग में एक को लगी गोली, पीएमसीएच पटना रेफर

जहानाबाद - जिले में पिस्टल लहराना,शादी हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष फायरिंग करना शौक सा हो गया है। पुलिस प्रशासन की भय नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। लोगों को पुलिस से भय समाप्त हुआ दिख रहा है। 

इसी कड़ी में बीते रविवार को जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम ऐनवा में तिलक कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई।आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाजों उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। 

बताया जाता है कि ग्राम ऐनवा निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र के तिलक कार्यक्रम चल रहा था,इसी बीच हर्ष फायरिंग हो रही थी कि अचानक ग्रामीण बिनोद कुमार सिंह को गोली लग गई। घायलावस्था में तत्काल लोगों ने सदर अस्पताल जहानाबाद लाया जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। 

वही जहां तिलक कार्यक्रम में खुशी का माहौल था, वहां‌ सन्नाटा छा गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार