रामभजनों की आकर्षक प्रस्तुति से नित्य प्रतिदिन समृद्ध हो रहा भजन संध्या स्थल
अयोध्या- बाली इण्डोनेशिया,समरकंद रशिया, त्रिनिदाद, टोबैगो, गुयाना,एमेस्टरडम सहित देश के हर प्रदेश में सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा फहराते अयोध्या रामोत्सव में भी अपनी शैली में राम जी को भजन पुष्प अर्पित करने मुंबई से पधारी प्रथम श्रेणी की गायिका शैलेश श्रीवास्तव ने जम कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राम भक्तों के बीच कर उन्हें खासा आनंदित कर दिया।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,सरजू द्वारे बधैया बाजे,राम का गुणगान करिये,राम ही राम रचन लागी, जानकी नाथ सहाय करें,मोहे अपनी शरण में ले लो राम, कोई बता दे मोहे राम नगरिया जैसे अनेक भक्ति भाव से रचेबसे भजन प्रस्तुत कर राम के व्यक्तित्व का बखान किया।
भारत की सांस्कृतिक राजदूत के रूप के साथ शैलेश श्रीवास्तव देश में दूरदर्शन की भारतीय प्रसारण सेवा अधिकारी के रूप में प्रसिद्ध गीतकार खैय्याम,पं जसराज, पद्म श्री अनूप जलोटा,पं रविशंकर,व आशा दीदी जैसे संगीत के सितारों की अनेक प्रेरक प्रसंग उनसे किए साक्षात्कार के माध्यम से जनता के बीच लाने में सफल रहीं।
प्रयाग जैसी पवित्र भूमि से पधारीं अर्चना कुशवाहा ने भजन व लोकगायन द्वारा श्रद्धालुओं को बहुत आनंदित किया, उन्होंने श्रीराम की स्तुति के साथ एसे हैं मेरे राम,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,मन में राम तन में राम,रोम रोम में राम रे व राम का गुणगान करिये जैसे गायन से राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप का संगीतमयी बखान कर रामभक्तों के ऊपर आनंद की फुहार छोड़ी।
गौरतलब तथ्य यह भी रहा कि क्रांतिकारियों की भूमि गाजीपुर से पधारे उच्च श्रेणी के गुणी कलाकार अवधेश त्रिपाठी ने पारंपरिक गायन को अनूठी शैली में प्रस्तुत किया तो वहां श्रोता रोमांचित हो उठे।
डूबति रहल यूपी बनकै अवतार अइलै
जैसी रचना से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री के शानदार कानून व्यवस्था व हो रहे द्रुत गति से विकास का बखान किया तो वहीं भोजपुरी भक्ति भाव से युक्त भजनों व रामभजनों से उपस्थित सैकड़ों राम भक्तों को नृत्य करने पर भी मजबूर कर दिया। उन्होंने सखी अयोध्या जाउंगी,कवने करनवां ,तेरी चौखट पे आना मेरा काम था मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,जिस अंधे ने प्रभु को दूखा नहीं,हुई धन्य अयोध्या की धरती,धावत राम बकैया हो रामा जैसे बेहतरीन सुरों में भजन गाकर श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया।संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में कलाकारों श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव, अर्चना कुशवाहा व अवधेश त्रिपाठी का श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह मानस तिवारी, विश्व प्रकाश रूपन व अमित पांडेय द्वारा देकर सम्मानित किया गया।संगत कारों दीपक कुमार,नीरज कुमार, नीतीश कुमार बरजेंन्दर श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह, अनुराग मिश्र,जेपी सुदर्शन के के सिंह, मार्कण्डेय प्रसाद शर्मा,सुनील राउबसन,श्रेयश श्रीवास्तव रामाशीष का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया । कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।





अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकाश मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को राजकीय आई0 टी0 आई0 परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी पदों पर प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0 आर0 द्वारा 61 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
अयोध्या- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के साथ साथ प्री-लिटिगेशन (मुकदमा दायर करने से पूर्व) वैवाहिक विवादों का समाधान भी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन, सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण विषयक कार्यक्रम का आयोजन 1100 उचित दर दुकानों में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानोपाली, अयोध्या में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का सांसद लोकसभा क्षेत्र अयोध्या लल्लू सिंह एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया तथा विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभी सौंपी गयी।
Mar 02 2024, 21:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k