Lakhimpurkhiri

Mar 02 2024, 20:07

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का खीरी दौरा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

लखीमपुर खीरी- शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा जनपद खीरी का भ्रमण कर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में तृतीय वाहिनी, एसएसबी लखीमपुर स्थित सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गई एवं चुनाव को देखते हुए समस्त तैयारियों को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) जनपद खीरी के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं एसएसबी के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही कराने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित कराने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत भौतिक सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए।

चुनाव के दौरान कलस्टर मोबाइल, पिकेट डियूटी, बैरियर डियूटी, बूथ डियूटी आदि समस्त डियुटियों में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करने एवं डियुटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार की डियुटियों पर समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहों/भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने हेतु निर्देश दिए गए। जनपद खीरी की सीमा नेपाल राष्ट्र से लगे होने के कारण सीमा पर एसएसबी से समन्वय स्थापित करके विशेष सतर्कता बरतने तथा बैरियर व पिकेट ड्यूटी व सीमावर्ती थाना क्षेत्र में सीमा पर स्थापित कवच आउटपोस्ट के माध्यम से सतत निगरानी व सघन चेकिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। तत्पश्चात लखीमपुर शहर स्थित सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल व लखनऊ पब्लिक स्कूल का भ्रमण करके केंद्रीय सुरक्षा बलों व पीएसी के रुकने के दृष्टिगत भौतिक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Lakhimpurkhiri

Feb 26 2024, 19:48

तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले दिन में 128 अंक पाकर लखीमपुर खीरी की महिला टीम रही अव्वल

लखीमपुर खीरी। आज 26.02.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, खीरी में लखनऊ जोन की 11वीं अन्तर जनपदीय आर्चेरी (तीरंदाजी) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2024 का का आयोजन किया गया। जिसमें लखीमपुर खीरी महिला टीम अव्वल रही।

आयोजन का शुभारम्भ पवन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), जनपद खीरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पवन कुमार भाटी, प्रतिसार निरीक्षक खीरी, राज कुमार प्रभारी परिवहन, समस्त टीनों के टीम मैनेजर्स, प्रतिभागी, अन्य अधि०/कर्म० य दर्शकगण उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की कुल 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26.02 2024 से 28.02.2024 तक आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता का आज 26.02.2024 का परिणाम निम्नवत रहा

30मी0 महिला वर्ग

1-जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा 128 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

2-कमिश्नरेट लखनऊ की टीम द्वारा 43 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

Lakhimpurkhiri

Feb 18 2024, 18:02

नीमगांव पुलिस ने 60 घंटे बाद भी नहीं दर्ज की हत्या की रिपोर्ट परिजनों में मायूसी

लखीमपुर खीरी। जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक गेट के महज 50 मीटर की दूरी पर मजदूर शिवप्रसाद की निर्माण हत्या होने के मामले में 60 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पहले तो पुलिस किसी जानवर के हमले में मौत होना बताकर मामले को दबाने में जुटी रही।

लेकिन परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए फॉरेंसिक स्पॉट को बुलाकर जांच कराई गई। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाना गेट से चंद कदम की दूरी पर हत्या होने के बावजूद पुलिस को भनक तक न लगी।

आसपास के लोगों को किसी भी तरह की पुकार सुनाई ना देना और सीसीटीवी कैमरे से कोई खास सबूत न मिलने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे है। सीओ मितौली ने बताया घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह चोट होने की पुष्टि हुई है। हत्या की धारा गंभीर होती है इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही थी। हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Lakhimpurkhiri

Feb 18 2024, 18:02

69 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका खंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस

लखीमपुर खीरी। जिले में संचालित हो रहे 31106 परिषदीय विद्यालयों में 70% से कम उपस्थिति देखी जा रही है। पोर्टल पर सूचनाओं न भरने को लेकर विभिन्न ब्लॉकों के कुल 69 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधान अध्यापकों को अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी करते हुए उपस्थिति बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसएफ प्रवीण कुमार तिवारी ने 15 ब्लॉकों में तैनात बीईओ को नोटिस जारी करते हुए कहा यदि विद्यालय में 70% से कम उपस्थिति पाई जाएगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ब्लॉक बांकेगंज बेहजम बिजुआ धरहरा ईसानगर लखीमपुर मितौली नकहा, निघासन पलिया पसगवां फूलबेहड़ के अलावा रमियाबेहड़ के कुल 69 विद्यालयों में एमडीएम और छात्रों की उपस्थिति का डाटा पोर्टल पर नहीं भरा गया है।

नाराजगी जताते हुए इन विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए ने विभिन्न ब्लॉकों के कुल 394 विद्यालयों की सूची तैयार करते हुए वहां के स्कूलों के 70% से कम पाए जाने वाले स्कूलों के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधान प्रधानाध्यापक अध्यापक शिक्षामित्र समेत से स्पष्टीकरण तलब किया है।

Lakhimpurkhiri

Feb 16 2024, 14:38

*मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, मुकदमा दर्जकर और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माने परिजन*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुठना बुजुर्ग में सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद नाराज परिजनों ने मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग किया जाम।

बाइक चालक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज होने की कर रहे थे मांग। मौके पर पहुंची पुलिस के मुकदमा दर्ज और आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद माने परिजन।

बता दें कि फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुठना बुजुर्ग निवासी गोपीचंद सोमवार की देर रात करीब 8:00 बजे पैदल गांव के ही राम सागर के साथ शौच के लिए जा रहे थे। वहीं पीछे से आ रहे देवरिया निवासी योगेश ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन वह पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया था। जहां हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताते हैं कि घटना के समय पुलिस ने बाइक और चालक को हिरासत में ले लिया था। लेकिन दूसरे दिन पूछताछ के बाद चालक को छोड़ देने की सूचना पाकर मृतक के परिजन नाराज हो गए और लखनऊ से शव लेकर आ रहे परिजनों ने लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग स्थित कस्बा कैमहरा में शव को रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

आरोपी बाइक चालक के गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर आसपास के मितौली, कोतवाली सदर, थाना खीरी समेत कई थानों की पुलिस इकट्ठा हो गई। मृतक गोपीचंद के पिता किशोरी लाल ने बताया घटना के समय ही पुलिस को बाइक और चालक मिल गए थे। लेकिन पुलिस ने बाइक चालक को दूसरे दिन छोड़ दिया था और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था।

काफी मान मनोबल के बाद मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज होने के बाद माने सीओ सिटी सुबोध जायसवाल ने मृतक के पुत्र सुरजीत कुमार की तहरीर पर बाइक चालक गैर इरादतन हत्या की धाराओं समेत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए है।

Lakhimpurkhiri

Feb 14 2024, 16:41

*गोवध मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार तीन आरोपी फरार*

लखीमपुर खीरी। पुलिस ने गौवध के दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कई दिनों से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बसही मोड़ से कही पर फरार होने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत शारदा बैराज की ब्रांच नहर की पटरी सड़क पर सकतापुर और उदयपुर गांव के बीच अज्ञात लोगों ने प्रतिबंधित पशुओं का वध करके बचे अवशेषों को नहर में फेंक दिया गया था। सुबह ग्रामीण खेत खलिहान निकलने लगे थे घटनास्थल पर कौआ चील अवशेषों पर गिरते देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना और मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई थी। मौके पर मिले अवशेष जांच के लिए नमूना लेकर मलबे को जमीन में दबवा दिया था। पुलिस ने गौवध की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

एसओ कौशल किशोर का कहना है घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पशुओं के अवशेषों को नहर से निकलवाकर नमूना जांच पशु चिकित्सा अधिकारी से लेने के उपरांत जमीन में गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस की जांच टीम आरोपियों की तलाश में संदिग्ध स्थानों दबिशें दे रही थी।

मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव बसही मोड़ से आदिल पुत्र समीउल्ला निवासी थाना कोतवाली गोला, रफीउल्ला पुत्र निवासी घुघघुलपुर थाना हैदराबाद सोमीन पुत्र जियाउल्ला निवासी रायपुर घुंसी थाना नीमगांव समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से घटना में अंजाम देने वाली उपकरण एक लकड़ी का ठेहा, लोहे का दांव, एक लोहे का छुरा, एक रस्सी बरामद हुई है। वही घटना में प्रयुक्त एक सुपर स्पेलेंडर बाइक भी बरामद हुई है। तीन अन्य आरोपी भुडवारा निवासी जादे पुत्र सना उल्लाह, नदीम पुत्र रफी उल्ला, अजीम पुत्र रफी उल्ला फरार चल रहे है। एसओ ने बताया तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है।

Lakhimpurkhiri

Feb 11 2024, 18:15

मोहम्मदी में 34 वर्षीय युवक गला रेतकर हत्या

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी 34 वार्षिक की युवक गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कामिनी निवासी 34 वर्षीय रामबरन यादव मोहम्मदी में एक प्राइवेट अस्पताल में कम्पाउन्डर थें। रात में अस्पताल से घर बापस अपने एक साथी की बाइक से जा रहे थे। साथी को उन्होंने मगरेना गांव में छोड़ दिया और उसकी बाइक लेकर घर चले गए। बौआ गांव के पश्चिम मजरा गांव के पूरब सड़क किनारे तिराहे के पास एक खंदक में उनका गर्दन कटी हुई।

हाथों में घाव और तीन चार नाखून भी निकलें थे। राहगीरों ने शव को देखा तो चारों तरह सनसनी फ़ैल गई। आसपास के गांवो की भीड़ जमा हो गई। बाइक सड़क के किनारे सीधी खड़ी थी । मृतक का मोबाइल भी गायब था।

मृतक की पांच साल पहले उसकी पत्नी ममता ने पुत्र का जन्म दिया था। तभी उसकी मौत हो गई। उसके दो पुत्र 4 वर्षीय नन्हे और 7 वर्षीय ह्रदेश है। मृतक के पिता छोटे लाल और मां जदुरानी ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं चल रही थी। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। चार भाई और माता पिता को रोते बिलखते छोड़ गया। दोनों बच्चों पर माता पिता का साया उठ गया है।

मृतक रामबरन यादव कई साल से बौआ गांव में बैठकर डाक्टरी का काम करता था। दो महीने से नगर में एक अस्पताल की शुरुआत हुई थी। उसमें कम्पाउन्डर था। शनिवार को उसने अस्पताल के प्रचार-प्रसार के लिए अपने साथी के साथ पर्चे भी कई जगह बाटे।

Lakhimpurkhiri

Feb 11 2024, 16:07

युवक का खाई में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

शिवम दिक्षित, लखीमपुर खीरी।युवक का खाई में सब मिलने का मामला दरअसल आपको बताते चलें परिजनों की माने तो युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई

फिलहाल निर्मम हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी

लखीमपुर जनपद में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। वही कोतवाली मोहम्मदी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह से क्राइम पर नहीं कस पा रहा शिकंजा कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में एक के बाद एक की मौत का मामला सामने आ रहा है इस बार भी एक युवक का अज्ञात कारणों के चलते गला रेत का हत्या कर दी गई,युवक का शव एक खेत मे मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है,वही परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।

Lakhimpurkhiri

Feb 10 2024, 16:02

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ “थाना समाधान दिवस” का आयोजन*

लखीमपुर खीरी- आज महीने के चौथे शनिवार को जिले में समस्त थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आए फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके निस्तारण की कार्यवाही की गई। थाना खीरी एवं कोतवाली सदर में समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में हुआ।

आज 10 फरवरी को माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी व कोतवाली सदर पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई।

इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

Lakhimpurkhiri

Feb 07 2024, 18:37

*लखीमपुर खीरी में नोटिस का जवाब भी संतोष जनक नही तो दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त देखिए पूरी रिपोर्ट*

लखीमपुर खीरी। बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे दो सूचनाओं की सेवा समाप्त कर दी गई। शिक्षिकाओं ने नोटिस का भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। बीएसएफ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नकहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रेहरिया में तैनात सहायक अध्यापक स्वाति त्रिपाठी और चहमलपुर में तैनात सहायक अध्यापक प्रिया मिश्रा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई थी।

इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब मांगा गया था। बीएसए ने बताया की शिक्षिकाओं का जवाब संतोष न पाए जाने की वजह से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।