*भदोही में खौफनाक वारदातः पति ने पहले पत्नी की ली जान, फिर खुद को किया मौत के हवाले*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर आई है। जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर डीघ गांव में शनिवार की सुबह पति-पत्नी की हत्या की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों गोवा रह रहे थे और कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार (साढू) के घर दस्युपुर पहुंचे थे। शनिवार की सुबह भी विवाद के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या की। उसके बाद खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर आत्महत्या कर ली।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के डिघिया मांडा निवासी राजेश निषाद (32) की शादी परवा मदरापुर निवासी सन्नो देवी (26) के साथ दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी आजीविका की तलाश में गोवा चले गए और वहीं रहने लगे। बताया जा रहा है कि वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिससे नाराज होकर सन्नो चार दिन पहले अपने मायके पहुंची। उसके बाद अपनी बहन के घर दस्युपुर डीघ पहुंची। उसकी तलाश में राजेश भी अगले दिन अपने साढू के घर पहुंच गया।

दस्युपुर में सन्नो की बहन सुधा अपने बच्चों के साथ रहती है। उसके पति और ससुर बाहर रहते हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात एक बार फिर दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर सुधा ने ऐतराज जताया और बोला कि इस तरह से लड़ाई-झगड़ा करना हो तो अपने घर चले जांए। उस समय मामला शांत हो गया।

धारदार हथियार से वार कर दिया वारदात को अंजाम

शनिवार की अल सुबह एक बार फिर पत्नी-पति के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ गया कि पति ने पहले पत्नी के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद अपने गले पर भी वार कर खुद की जान ले ली। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही सीओ प्रभात राय व स्थानीय पुलिस फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है।

दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं किसान मेला का सांसद ने किया शुभारंभ

भदोही ।जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि सांसद भदोही रमेश चंद बिंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। लाभार्थी किसानों को चेक व ट्रैक्टर समेत अन्य टूलकिट वितरण किया गया।ज्ञानपुर नगर स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में जिले के किसानों के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी किसान मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें किसानों को तकनीकी खेती के बारे में कृषि विज्ञान केंद्र भेजवा के वैज्ञानिकों ने किसानों को जानकारी दिया एवं तकनीकी खेती करने पर बल दिया ।

विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं में चिन्हित कर उन्हें अनुदान के रूप में चेक व ट्रैक्टर समेत अन्य उपकरण दिया गया। किसानों द्वारा अच्छी खेती की बागवानी स्टाल पर लगाया गया था। जिसका मुख्य अतिथि भदोही के सांसद रमेश चंद बिन्द एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर संसद ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए काम करती है और किसानों के बढ़ावा हेतु विभिन्न योजनाए संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही है । आने वाले समय में किसानों को मजबूत बनाया जाएगा जिससे देश की आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान करेंगी।

जटिल समस्या बन रहा है घरों से निकलने वाला कूड़ा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। क्या हमने कभी सोचा है कि हमारे घर से निकलने वाला कूड़ा खुद समेत जिले के लोगों के लिए समस्या बन सकता है। जी हां कालीन नगरी में उक्त समस्या बेहद ही जटिल हो गई है।

दो नगर पालिकाओं व पांच नगर पंचायतों से प्रतिदिन निकलने वाला सौ मिट्रिक टन से अधिक कचरा आम जन मानस के स्वास्थ्य को ही प्रभावित ही नहीं कर रहा है। बल्कि विवाद का भी कारण बन रहा है। जिसकी बानगी आए दिन जिले में देखनें को मिलती रहती है।खाने - पीने के साथ ही जिंदगी में रोजमर्रा के जरुरी सामानों का हम प्रयोग करने के बाद अवशेष को कूड़े में डाल देते हैं।

यहां तक तो कुछ ठीक है। कम्प्यूटर, मोबाइल, बैट्री, दाड़ी बनाने वाला सेफ्टी रेजर समेत अन्य प्लास्टिक के जिन सामानों को हम घर के बाहर फेंक देते हैं। उसका सही निस्तारण न होने के कारण वह हमारे तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। मानव स्वास्थ्य संग वातावरण के लिए घातक पाॅलीथीन पर कोर्ट व सरकारी ने पाबंदी लगी रखी है। आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब एक हजार किलोग्राम अब भी प्लास्टिक धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जिला चिकित्सालय के प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक इससे पैदा होने वाले बैक्टीरिया से तपेदिक , कैंसर, लीवर कैंसर,नार्मदगी, अस्थमा,समय से पूर्व झुर्रियां पड़ना आदि रोग होते हैं।

अब डेंगू के मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना ब्लड बैंक से मिलेगा प्लेटलेट्स,प्लाजा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से अब जल्द ही लोगों को प्लेटलेट्स और प्लाज्मा मिल सकेगा। अस्पताल के ब्लड बैंक के पास स्थित बन रहे ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार हो गया है। यूनिट के उपकरण भी अस्पताल में पहुंच गए हैं, लेकिन उनका इंस्टॉल नहीं किया जा सका है। लखनऊ की टीम उसे इंस्टॉल करने जल्द ही जिले में पहुंचेगी। इसके बाद यूनिट का संचालन कर दिया जाएगा।

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की क्षमता 300 यूनिट है। यहां अभी केवल मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर खून मिलता है, लेकिन प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए बाहर जाना पड़ता है। ब्लड के कंपोनेंट को अलग करने के लिए किसी प्रकार के इंतजाम न होने से प्लेटलेटस, प्लाज्मा, पीआरबीसी आदि यूनिट की अलग से व्यवस्था न होने के कारण इसी जरूरत वाले मरीजों को अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के पास बन रहा ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट लगभग तैयार है। जहां इच्छुक लोगों के प्लाज्मा और प्लेटलेट्स निकाले जाएंगे और जरूरतमंदों को दिया जा सकेगा। यूनिट के आवश्यक उपकरणों को इंस्टाल किया जाना है। लखनऊ की टीम जल्द ही उसे इंस्टॉल करने पहुंची।

कब, किस चीज की होती है जरूरत

ब्लड बैंक प्रभारी अनुपम अग्रवाल के अनुसार सामान्य खून की कमी वाले मरीजों को पीआरबीसी, जलने के कारण गंभीर हुए मरीजों प्लाज्मा चढ़ाने की जरुरत होती है। वहीं डेंगू व अन्य संक्रमण वाले मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाया जाना है। अगर सही समय पर उन्हें यह मिले तो जान जाने की भी संभावना रहती है। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की सुविधा होने के बाद प्लेटलेट्स व प्लाज्मा रखने की भी सुविधा मिल सकेगी। इससे मरीजों को वाराणसी-प्रयागराज रेफर नहीं करना होगा। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में ब्लड से चार अलग-अलग तत्व निकाले जाएंगे। इसके बाद ब्लड के चार तत्वों में से जिस तत्व की जरूरत होगी। जरूरतमंदों को दिए जाएंगे।

यूनिट लगभग तैयार हो गया है। कई उपकरण भी आ चुके हैं, लेकिन अभी इस्टालमेंट नहीं हुआ है। उपकरण की स्प्लायर कंपनी को सूचित कर दिया गया है। इंस्टालमेंट के बाद लखनऊ की टीम निरीक्षण करेगी। उसके बाद यूनिट का संचालन होगा। - डॉ. राजेन्द्र कुमार, सीएमएस।

मौसम में बदलाव सेहत पर भारी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मौसम में तेजी से बदलाव का असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 713 मरीजों का इलाज हुआ। अधिकतर मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित रहे। वायरल फीवर, बदन में दर्द और सर्दी-जुकाम जैसी समस्या अधिक रही। चिकित्सालय के डाॅ आशुतोष सिंह ने बताया कि मौसम बदल रहा है। इससे लोग सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर,खांसी बदन में दर्द जैसी समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है।

नवागत जिला अधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों का किया निरीक्षण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बुधवार को देर शाम जिले में पहुंचे नवागत जिला अधिकारी विशाल सिंह ने जहां कार्यभार ग्रहण किया तो वही आज कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी लिया इसके बाद जिले के अधिकारी कर्मचारी जनपद वासियों से औपचारिक मुलाकात किया ।

नए जिलाधिकारी के निरीक्षण से विभागों में हड़कंप मचा रहा।बता दें कि 28 फरवरी को देर शाम जिलाधिकारी गौरांग राठी का उन्नाव जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया और जनपद के जिला अधिकारी के रूप में विशाल सिंह की तैनाती की गई। नए जिला अधिकारी विशाल सिंह देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

आज कार्य के पहले दिन जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों का निरीक्षण किया एवं अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत की। इसके बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनपद वासियों से औपचारिक मुलाकात किया ।

जिला अधिकारी ने समस्त लोगों को विश्वास दिलाया कि एक साथ मिलकर जनपद के विकास के लिए काम करना है। जिला अधिकारी के उत्साह और ऊर्जा को देख सभी अधिकारी काफी खुश नजर आए और एक साथ जनपद को आगे बढ़ाने में हम सभी लोग डीएम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का विकास संभव तभी होगा जब जनपद के समस्त अधिकारी एक साथ मिलकर काम करेंगे और उनके सहयोग में जिले के जनप्रतिनिधि आम जनता अपना सहयोग करेगी, तभी जाकर जनपद विकास के पथ पर आगे जाएगा और मॉडल के रूप में विकसित होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली जाए और जनपद में निष्पक्ष पारदर्शी स्वतंत्र व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जाए। कहा कि जहां जो भी समस्या है उसे समय रहते दूर कर लिया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सेमत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विकास भवन में 24 दिव्यांगों को वितरण किया गया ट्राई साइकिल, बोले सांसद रमेश बिंद ,दिव्यांगों के लिए विशेष काम करती है भाजपा सरकार

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के विकास भवन स्थित डीआरडीए कार्यालय में आज दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश चंद बिन्द मौजूद रहे। सांसद ने उपस्थित 24 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण किया और उनसे बातचीत की । सांसद डॉ बिन्द ने कहा कि दिव्यांगों के विकास व उनके लिए विशेष काम करती है भाजपा सरकार।दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से आज विकास भवन स्थित डीआरडीए कार्यालय में ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि भदोही के सांसद रमेश चंद्र बिंद ने उपस्थित 24 दिव्यांगों को अपने हाथों ट्राई साइकिल दिया और दिव्यांगों से उनकी हाल-चाल जाना । सांसद के हाथों ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और भाजपा सरकार की सराहना किया। ईश्वर पर सांसद रमेश चंद बिन्द ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकलांगों के लिए विशेष योजना संचालित कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगों को जहां ट्राई साइकिल दे रही है तो वही सेंसर छड़ी भी वितरण कर रही है जिससे उन्हें आगे क्या है उसकी जानकारी सेंसर छड़ी द्वारा पहले दी जाती है।

कान में सुनाई के लिए मशीन वितरण कर रही है । ऐसे तमाम योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित करने का काम कर रही है और आगे भी इससे बेहतर दिव्यांगों के लिए काम सरकार करेगी । उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारे सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया, किंतु भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग को लाभ देने का काम कर रही है। जिसका परिणाम है कि देश प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह एवं अन्य अधिकारी व दिव्यांगजन मौजूद रहे।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो मार्च से फिर होगी बारिश

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने दो मार्च को बारिश का अंदेशा व्यक्त करते हुए किसानों को सतर्क किया है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा संग बारिश हुई तो सभी फसलों का नुकसान होगा।मौसम विभाग आगामी दो मार्च को एक बार फिर से बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है।

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए फसल की सिंचाई करने की नसीहत दी है। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दो मार्च से प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है। इसके कारण मध्य भारत के ऊपर अवस्थित प्रतिचक्रवात के पूर्वी दिशा में स्थानांतरित होने के कारण उत्पन्न भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से निचले क्षोभमणंडल में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाओं का समागम होगा। इसी बीच तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

*भदोही के डीएम बने आईएएस विशाल सिंह*

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।जिलाधिकारी गौरांग राठी का स्थानांतरण उन्नाव जिले में होने के बाद जिले के नए जिलाधिकारी आईएएस विशाल सिंह को बनाया गया है। वे काशी विश्वनाथ दर्शन करने के पश्चात जिले में पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया।

आईएएस विशाल सिंह काशी विश्वनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुके है। इसके अलावा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

मूल रूप से बनारस के रहने वाले आईएएस विशाल सिंह वर्तमान में विशेष सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। देर शाम जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उन्हें कार्यभार सौंपा और जिले के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया।

*सात फेरों के बाद दूल्हे की करतूत देख दुल्हन ने साथ जाने से किया इनकार, पंचायत के बाद भी नहीं बनी बात*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में सात फेरों के बाद नशे में धुत शराबी दूल्हे के साथ जाने से दुल्हन ने इनकार कर दिया। पहले डीजे पर नाचने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच जमकर विवाद हुआ। किसी तरह मान मन्नौव्वल के बाद शादी संपन्न कराया गया, लेकिन मंडप में भी नशे में धुत रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि बरातियों को बंधक भी बना लिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नवधन गांव की वनवासी बस्ती के एक परिवार में प्रयागराज जिले से बरात आई थी। जनवासे से बारात उठाने के बाद बराती नाचते-गाते दुल्हन के घर पहुंचे। इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। हालांकि जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद शादी संपन्न हुई।

किसी भी हाल में दूल्हे के साथ जाने को दुल्हन राजी नहीं

शादी के दौरान मंडप में भी नशे में धुत होकर बैठे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद घराती और बराती पक्ष हैरान रह गए। काफी देर तक दुल्हन को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी भी हाल में दूल्हे के साथ जाने को राजी नहीं हुई। इसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने बरातियों को बंधक बना लिया। मामला बढ़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।