नवागत जिला अधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों का किया निरीक्षण
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बुधवार को देर शाम जिले में पहुंचे नवागत जिला अधिकारी विशाल सिंह ने जहां कार्यभार ग्रहण किया तो वही आज कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी लिया इसके बाद जिले के अधिकारी कर्मचारी जनपद वासियों से औपचारिक मुलाकात किया ।
नए जिलाधिकारी के निरीक्षण से विभागों में हड़कंप मचा रहा।बता दें कि 28 फरवरी को देर शाम जिलाधिकारी गौरांग राठी का उन्नाव जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया और जनपद के जिला अधिकारी के रूप में विशाल सिंह की तैनाती की गई। नए जिला अधिकारी विशाल सिंह देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
आज कार्य के पहले दिन जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों का निरीक्षण किया एवं अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत की। इसके बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनपद वासियों से औपचारिक मुलाकात किया ।
जिला अधिकारी ने समस्त लोगों को विश्वास दिलाया कि एक साथ मिलकर जनपद के विकास के लिए काम करना है। जिला अधिकारी के उत्साह और ऊर्जा को देख सभी अधिकारी काफी खुश नजर आए और एक साथ जनपद को आगे बढ़ाने में हम सभी लोग डीएम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का विकास संभव तभी होगा जब जनपद के समस्त अधिकारी एक साथ मिलकर काम करेंगे और उनके सहयोग में जिले के जनप्रतिनिधि आम जनता अपना सहयोग करेगी, तभी जाकर जनपद विकास के पथ पर आगे जाएगा और मॉडल के रूप में विकसित होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली जाए और जनपद में निष्पक्ष पारदर्शी स्वतंत्र व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जाए। कहा कि जहां जो भी समस्या है उसे समय रहते दूर कर लिया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सेमत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Feb 29 2024, 17:03