प्रशासन की सूझबूझ से नही बिगड़ा माहौल,अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की थी अंबेडकर प्रतिमा
अंबेडकर नगर।
बसखारी थानाक्षेत्र की नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के पास महमूदपुर गाने में अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया।
प्रतिमा खंडित होने की सूचना पर भारी भीड़ पहुंच कर आक्रोश प्रकट करने लगी। समाजसेवी मो.कलाम शाह, जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम भी समर्थको के साथ पहुंच गए। बसखारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाजसेवियो के सहयोग से लोगों को शांत कराया।थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित नई प्रतिमा स्थापित कराई गई। मौके पर सीओ भीटी व टाण्डा एसडीएम ने भी पहुंच कर नई प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
ग्राम परिक्रमा यात्रा में उमड़े लोग, मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
अंबेडकर नगर।12 फरवरी से 12 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को  अपने पक्ष में करने की पूरी तैयारी में लगी है। इसी कड़ी मे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर की अध्यक्षता में सददरपुर और टांडा मंडल ग्राम परिक्रमा यात्रा आयोजित हुई।कमल चौहान और रोहित गोडसे के संयोजन में किसान चौपाल भी लगाई गई। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू मौजूद रहे।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना है कि गांव का विकास हो।भाजपा के लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। जिला मीडिया प्रभारी किमो विकाश निषाद ने बताया चौपाल का  श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मुख्य अतिथि एंव क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, बृजेश सिंह आदि अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण के उपरांत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित पांडे, डॉ महेंद्र चौहान, विनय पांडे, धर्मेंद्र सिंह दरोगा, धीरेंद्र भारती, महबूब आलम ,विशाल गौतम आदि मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव के दौरान दिखाई बाल प्रतिभाओं की झलक, झूमे लोग
अंबेडकर नगर। जलालपुर के डी डी सेंट्रल एकेडमी के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन कार्यक्रमों की धूम रही।बीते एक सप्ताह से चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, हाउस प्रतियोगिताओं समेत तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नौनिहालों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए प्रतिभाग किया। विद्यालय के डायरेक्टर समीर चौधरी तथा मुख्य अतिथि डॉ योगेश उपाध्याय व अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा ज्ञानमाता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई। इस दौरान नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न प्रकार के नृत्य, एकांकी, गायन, कौव्वाली समेत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कूड़ा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण आदि थीमों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झकझोरते हुए समाज में फैली अव्यवस्थाओं पर करारी चोट की। प्रस्तुतियों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सबसे वरिष्ठ शिक्षक श्री एस के शर्मा, सर्वोत्तम अभिभावक सत्येंद्र कुमार व बिंदु चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक रंजीत वर्मा, अध्यक्ष रामनरेश वर्मा, प्रबंधक राजेश चौधरी, प्रधानाचार्य संगीता समेत सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
अंबेडकर नगर: फायदे के बजट के साथ गहमागहमी के बीच हुई बोर्ड बैठक,कई मुद्दों पर बनी सहमति
अंबेडकर नगर।गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई जलालपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमामित आय व व्यय का बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष के अंत मे 6 करोड़ 97 लाख 949 रुपये अनुमामित फायदे के बजट में जहां अनुमामित आय 53 करोड़ 67 लाख 949 रुपये वहीं कुल अनुमानित व्यय 46 करोड़ 70 लाख रुपये रहा।पालिकाध्यक्ष खुर्शीद जहां की अध्यक्षता व ईओ यदुनाथ के संचालन में हुई बैठक के बीच सदन में टैक्सी स्टैंड की नीलामी समेत विभिन्न प्रस्ताव पर विमर्श हुआ। एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता ने नव विस्तारित क्षेत्रो में नियम विरुद्ध ढंग से गृहकर की वसूली का मुद्दा जोर शोर से उठाया।
नगर पालिका के नवविस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधा की पूर्ण स्थापना के बाद ही गृह कर वसूली की बात पर सहमति जतायी गयी।सर्वसम्मति से टैक्सी स्टैंड की नीलामी कराये जाने के प्रस्ताव पर सभासदों ने मुहर लगाई।सभासदों ने आगामी गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराने और अग्नि कांड की दैविक आपदा से निपटने के लिए दो दमकलों की खरीद पर भी चर्चा हुई।
बैठक में सभासद इसरार अहमद, हमीयत जहरा,रुक्मणि मिश्रा, आशीष सोनी,अजीत निषाद, मो.साजिद,तौहीद अहमद समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर: आधी आबादी को अपने पाले में करने को आतुर भाजपा,आयोजित किए कार्यक्रम
अंबेडकर नगर। मातृ शक्ति वंदन अभियान के तहत महिला वोटरों को अपने पाले में करने में जुटी भाजपा लगातार कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव तैयारियों में जुटी हुई है।इसी क्रम में  एनजीओ एवं आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर संवाद एवं चाय पर चर्चा करते हुए चुनावी राजनीति को धार दी गई । उसमापुर शक्ति केंद्र में  समूह प्रमुख मंजू के संयोजन में अभियान सह संयोजक विकाश निषाद ,विनोद मौर्य आदि ने  महिलाओं के बीच सघन जनसंपर्क करते हुए पत्रक वितरण किया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने शक्ति केंद्र वाजिदपुर में समूह की महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद हमेशा से भाजपा को मिलता रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करेंगे।इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर नगर मंत्री अमित गुप्ता,सह संयोजक महेंद्र प्रताप चौहान,समुह प्रमुख रेनु देवी, सभासद अजीत निषाद, सभासद आशीष सोनी, ओम प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट अर्पित..बधाइयों का जारी है सिलसिला
अंबेडकर नगर:चुनाव के मद्दे नज़र सपा संगठन को मजबूत करने की लगातार कवायद कर रही।विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों को पदाधिकारियों से लैस किया जा रहा है।इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव की अनुमति से अम्बेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के बढ़ियानी कला के क्षेत्र पंचायत सदस्य एडवोकेट अर्पित वर्मा को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वकालत कर रहे अर्पित संसद में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अखिलेश यादव के विधिक सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।एडवोकेट अर्पित वर्मा को लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव,पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा,विशाल वर्मा,हीरालाल यादव समेत तमाम लोगों ने बधाइयां देते हुए हर्ष प्रकट किया है।
हौलनाक:कलयुगी बेटे ने फावड़े से काटकर पिता को उतारा मौत के घाट
अम्बेडकरनगर।बाप बेटे के रिश्तों को तार-तार करते हुए कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा थानाक्षेत्र के बेल्दहां में ईंट भट्ठे पर काम करने वाला संदीप शुक्रवार रात को नशे में धुत होकर घर आया।पिता अनिल मांझी पुत्र प्रभु मांझी निवासी नोनरा कुर्मा जनपद नेवादा बिहार से विवाद के दौरान संदीप ने अपने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया,जिसमे पिता की मौत हो गई।
हत्या की खबर से मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसके साथ आरोपी को मौके से ही आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
रक्तदान को आगे आए युवा,दिखाया जोश
अंबेडकर नगर। पाश्चात्य त्यौहारों के बढ़ रहे क्रेज के बीच अपनी माटी अपने देश की बलिदान की परंपरा को याद करते हुए नरेंद्र देव स्पोर्ट फाउंडेशन के युवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को उत्कृष्ट संदेश प्रेषित कर रहे है। फाउंडेशन द्वारा जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 22 रक्तवीरों ने पंजीकरण कराया,जिसमे से स्वस्थ पाए गए 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेंद्र गोंड ने बताया कि रक्तदान कराने का उद्देश्य युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोड़कर किसी की जिंदगी बचाना है। जीवनप्रकाश तिवारी,सुलभ वर्मा आदि ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। रक्तकोष की टीम में डॉ सिद्धांत त्रिपाठी, पीआरओ बिंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार,सत्यम मिश्रा, रामनिवास,आंचल विश्वकर्मा, आरुषि,अमन शुक्ला,रमेश,शिव बहादुर मौजूद रहे। शैलेंद्र वर्मा ने 26वीं बार, फिरोज अहमद ने 10वीं बार, ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने 5वीं बार, राजेंद्र प्रसाद गोंड ने 5वीं बार, पवन कुमार ने 5वीं बार, मोहम्मद काशिफ, तनवीर अहमद, संतोष कुमार,विवेक मौर्य, फूलचंद्र जायसवाल, मोहम्मद आदिल,धर्मवीर भारतीय,अंकित कुमार, रोहित कुमार, हेना कौसर,मोहम्मद मोहसिन आदि ने रक्तदान का महादान किया।
अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,शिनाख्त के जारी हैं प्रयास
अंबेडकर नगर।सुबह सुबह एक अज्ञात नवयुवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका प्रकट की जा रही है। टाण्डा कोतवाली व नगर क्षेत्र के सकरावल मैदान के पास लगभग एक अज्ञात नवयुवक का शव बरामद किया गया। गोल गले की पीली टीशर्ट, ब्लू कलर की जीन्स व चप्पल पहने मृतक के पेट व सीने पर धारदार हथियार के तीन घाव नज़र आए हैं। मौके पर पहुंचे टाण्डा कोतवाली प्रभारी व सकरावल चौकी प्रभारी सहित पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लोगों में चर्चा है कि नवयुवक की हत्या कर शव को यहां लेकर फेंका गया है जिसके कारण युवक की पहचान नही हो पा रही।
हौसला बुलंद:चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

अंबेडकर नगर।हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे सामान और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाने के गोहिला जलालीपुर के रहने वाले मोहम्मद इनाम के परिवार के सदस्य कहीं गए हुए थे। इसी दौरान बीती रात एक से तीन बजे के बीच खाली घर के सभी तालों को तोड़कर  जमीन जायदाद के कागजात, एलसीडी टीवी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोर उठा ले गए। सुबह 8:00 बजे जब गृह स्वामी घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए घर का गेट खुला हुआ था और सभी ताले टूटे हुए मिले अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दर्ज कराते हुए हसवर थाने में चोरी की तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।