दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची सांसद स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची जहां वो एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंख्या संवाद यात्रा के माध्यम से चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण का आदेश देंगी।

सांसद के जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत मुसाफिरखाना तहसील है नेवादा गांव से हुई जहां सांसद ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी पिछले करीब एक महीने से पूरे लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग विधान सभाओं में जान संवाद यात्रा के तहत गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायों को सुन रही है और मौके पर मौजूद अधिकारियों को को समस्याओं के निस्तारण करने का आदेश दे रही।

आज से सांसद एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुँची जहां उन्होंने मुसाफिरखाना तहसील के नेवादा गांव में जन संवाद यात्रा के माध्यम से चौपाल लगाकर ग्रमीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उसके निस्तारण करने का आदेश दिया।

ग्रामीणों ने गांव में नाली,खड़ंजा,आवास ,और पेंशन को लेकर सांसद से शिकायत जी जिसके बाद सांसद ने पीडी, एसी बिजली,सीडीओ को सभी समस्यायों को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया।

भगवान असीमित शक्तियों के भण्डार - कथाव्यास डॉ जयदेव त्रिपाठी

भेंटुआ (अमेठी) क्षेत्र के पूरे कंधई (सरूवांवा) में श्रीमद्भागवत के पंचम दिवस को कथावाचक डॉ जयदेव त्रिपाठी ने श्रोताओं को बताया कि लीला और क्रिया में अंतर होता है। दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं।भगवान कृष्ण ने यही लीला की जिससे गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे।

माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है।कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की।श्रीकृष्ण की मृत्यु के लिए कंस ने पूतना राक्षसी को भेजा जो भगवान को जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है।भगवान उसका वध कर देते है।पूतना उद्धार, तृणावर्त का उद्धार और मिट्टी भक्षण लीला,माखन चोरी लीला और गोकुल को छोड़कर वृंदावन गमन और बकासुर अघासुर, कालिया नाग इत्यादि कथा प्रेम पूर्वक सुनाई गई।

इस अवसर पर शरद द्विवेदी(समाजसेवी),चंद्रिका प्रसाद मिश्र,सुधीर द्विवेदी,हरी राम तिवारी,पूजा द्विवेदी,उर्मिला तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कथा का रसपान किया।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया स्व-रोजगार के तहत गुलदस्ता/बुके बनाने का प्रशिक्षण


अमेठी। बड़ौदा स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से विकासखण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में लवली स्वयं सहायता समूह की सुशीला, ग्राम पंचायत सैंठा में चॉदनी स्वयं सहायता समूह की गौतमी, ग्राम पंचायत शाहबाजपुर में उपकार स्वयं सहायता समूह की सरोज गुप्ता, विकास खण्ड मुसाफिरखाना के ग्राम पंचायत भनौली में मान सम्मान स्वयं सहायता समूह की शमा बानो, विकास खण्ड अमेठी के ग्राम पंचायत दांदूपुर में रोजा स्वयं सहायता समूह की शायना बानो व विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत भिलाईकला में बड़े बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की गीता देवी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त गुलदस्ता/बुके बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।

उक्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये गुलदस्ता/बुके की बिक्री बाजार में रू0 100 से लेकर रू 450 तक की जा रही है, जो बाजार में उपलब्ध मूल्य से काफी कम होने के साथ ही समूह की महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यकता पड़ने पर समूह द्वारा बनाये गये गुलदस्ता/बुके की खरीददारी करने की प्राथमिकता दी जाय।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 337 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की

अमेठी। अमेठी में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 337 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की. इसमें 40 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। एक पंडाल में मंत्रों के साथ फेरे हुए और दूसरी तरफ निकाह पढ़ाए गए।शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिजन भी काफी खुश थे।

नवदंपतियों को गृहस्थी का सामान और आशीर्वाद देकर विदा किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन अमेठी जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय के पीयूष गार्डन वाटिका मेदन मवई में किया गया. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह और निकाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये की धनराशि के साथ 10 हजार रुपये के सामान और जेवरात दिए गए. इसके साथ ही 6 हजार रुपये उनके अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया गया।

परिणय सूत्र में बंधे तीन सौ से अधिक जोड़े

कार्यक्रम को लेकर अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह समाज कल्याण विभाग की योजना है और इस कार्यक्रम में 337 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि ₹35000 के अधिक के गिफ्ट आइटम और डीबीटी के माध्यम से उनकी खाते में पैसे भी सरकार की तरफ से भेजे जा रहे हैं नोडल अधिकारी और विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम से कहीं ना कहीं लाभार्थियों को फायदा होगा और योजना का लाभ हुए ले पाएंगे मेरी सभी को शुभकामनाएं है हम अधिकारियों का यह प्रयास रहता है कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वह हर बात लाभार्थी तक शत प्रतिशत पहुंचे।

क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पांचवा दिन

अमेठी।जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पांचवा दिन जिसमे मैच में अथिति के रूप में विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति,प्रोफेसर डॉ अर्जुन प्रसाद,राकेश प्रताप सिंह, एक्सिस बैंक के मैनेजर वरुण प्रताप सिंह,मुथूट बैंक के मैनेजर मृगेंद्र प्रताप सिंह रहे,जौनपुर बनाम अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन का मैच रहा जिसमे अमेठी क्रिकेट एसोसिशन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेजबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाए,जिसमे टीम के लिए सर्वाधिक रन शोएब ने 66 रन बनाए,जवाब में उतरी जौनपुर की टीम ने 18.5 ओवर में 138 रन बना कर मैच जीत लिया,जिसमे जौनपुर टीम के गेजबाज पवन राजपूत ने 3 विवेक लिए और नरेंद्र यादव ने टूर्नामेंट की पहले हैट्रिक ली जौनपुर के बल्लेबाज अरुण कुमार और यश की शानदार बल्लेबाजी रही इस मैच के मन ऑफ द मैच अरुण कुमार,बेस्ट बोलर पवन राजपूत,फाइटर ऑफ़ द मैच शोएब खान,सर्वाधिक छक्का शोएब,बेस्ट बैट्समैन यश साहू रहे,अगले मैच चल रहा है।

सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है,उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव,अवधि कलाकार रंजीत यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।

ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के संयोजन में अमेठी में लगा ब्राह्मणों का महाकुंभ

अमेठी। रविवार को अमेठी के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

यह आयोजन ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या नगर निगम के महापौर पंडित गिरीशपति त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती व भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।

ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा प्रमुख रूप से दहेज प्रथा का समापन, नशामुक्त समाज का निर्माण, ब्राह्मण एकता , सनातन धर्म का उत्थान , ऊँच-नीच के भेदभाव को समाप्त करते हुए राष्ट्रभक्ति का संचार करने का प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा है।

साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने सरकार से मांग किया है कि भगवान परशुराम जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए, नई दिल्ली, लखनऊ तथा अमेठी में भगवान परशुराम के भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाना चाहिए और कम से कम देश और प्रदेश की राजधानी नई दिल्ली, लखनऊ और अमेठी में एक चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर घोषित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी ने संबोधित करते हुए कहा की सुदामा के रूप में ब्राम्हण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने आज सबको यहां एक संकल्प के साथ बुलाया है। संकल्प में बहुत ताकत है और यह अभियान एक दिन अवश्य सफल होगा। उन्होंने कहा कि ब्राम्हण एक जाति नही बल्कि विचारधारा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या के महापौर पंडित गिरीशपति त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज का यह कार्यक्रम ब्राह्मणों के संस्कारों को पल्लवित और पुष्पित करने के उद्देश्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर पूरे देश को मिल गया है। हमारा मंदिर मिल गया है।

आज यहां पर संस्कारों और तपस्या की बात हो रही है। दहेज मुक्त समाज कैसे निर्मित हो इसकी बात हो रही है। समाज में कैसे संवेदना बढ़े इसकी बात हो रही है। इसलिए इस मंच के पीछे के जो विचार हैं वह सराहनीय हैं। हमने अपने स्वाध्याय से, अपनी तपस्या, से सदैव समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है।

भारत में तपस्वी ब्राह्मणों की एक श्रृंखला है जिन्होंने मानव कल्याण के लिए त्याग और तपस्या से काम किया। आज भी अगर भारत विश्व गुरु बनने की बात करता है तो जिसके पीछे कहीं ना कहीं ब्राह्मणों के संस्कार और तपस्या का संकल्प का बल है। मानवता के कल्याण की अगर बात की जाए तो आज भी हमे वेद की शरण में जाना पड़ेगा। भगवान श्रीराम सबके जीवन में पधारें, सब का कल्याण हो, ऐसी कामना इस मंच के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित गिरीशपति त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व जिला जज रामनरेश मिश्रा ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी, उमाशंकर मिश्र , धर्मेंद्र शुक्ला, उत्तराखंड से आए विशाल शर्मा, इंदु प्रकाश पाठक, वीके मिश्रा, अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपा निधान तिवारी, आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ केसरी शुक्ला और ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिरुद्ध मिश्रा ने किया। इस दौरान ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के सभी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे।

प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन

अमेठी।जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पांचवा दिन जिसमे मैच में अथिति के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंटू सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश सिंह,कवियत्री प्रधानाचार्य जीजीआईसी अमेठी डॉ फूलकली गुप्ता,कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ला,रीडर डीएम पुनीत द्विवेदी,सोनू कशौधन,प्रधान शोले सिंह, पूर्व प्रधान ननके सिंह,शिशु तिवारी,राहुल,आदित्य सिंह,अमेठी रेड बनाम अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन का मैच रहा।

जिसमे अमेठी क्रिकेट एसोसिशन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेजबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए,जिसमे टीम के लिए सर्वाधिक रन मोहम्मद 54 रन बनाए,जवाब में उतरी अमेठी रेड ने निर्धारित 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी,जिसमे एसोसिएशन की टीम के गेजबाज आर्यन सिंह 4 विवेक लिए इस मैच के मन ऑफ द मैच शिवा शुक्ला,बेस्ट बोलर आर्यन सिंह,फाइटर ऑफ़ द मैच शिवांश,सर्वाधिक छक्का शरद,बेस्ट बैट्समैन मोहम्मद,रहे दूसरा मैच समयाभाव की वजह से निरस्त रहा,सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है।

उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव, अवधि कलाकार रंजीत यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।

अमेठी में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अपने एक दिवसीय दौरे पर

अमेठी पहुंचे इस दौरान उन्होंने उम्र चैरिटेबल ट्रस्ट में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया आपको बताने की जामों के राज भवन परिसर में आज सैकड़ो जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राजा भैया का कार्यक्रम में पहुंचने से पहले गौरीगंज जिला मुख्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल का किसी भी पार्टी से अगर गठबंधन होता है तो सबसे पहले पत्रकारों की जानकारी दी उन्होंने आगे कहा कि मुलाकातें बंद थी बातचीत बंद थी लेकिन अगर मुलाकातें और बातचीत का दौर शुरू हुआ है तो अच्छी बात है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस भी पार्टी से जनसत्ता लोकतांत्रिक दल का गठबंधन होगा या फिर कोई बात होगी तो सबसे पहले पत्रकारों को इसकी जानकारी दी जाएगी उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से उनका गठबंधन नहीं हुआ है।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

आपको बतादे की राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व प्रमुख चौधरी नफीस,अहमद शीतला मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सभासद सुनील द्विवेदी, सन्नी अग्रहरि, आशीष त्रिपाठी, संतोष सिंह सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का स्वागत किया।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की विधानसभा क्षेत्र तिलोई को सौगात

अमेठी के तिलोई में बन रहे मेडिकल कॉलेज परिसर में ही अब क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। गुजरात के राजकोट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया। अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह समेत तमाम जो ऑफिसर कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अमेठी जिला अस्पताल के अतिरिक्त 13 सीएचसी व 30 पीएचसी हैं। तिलोई में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज परिसर में ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरु होगा। अमेठी सीएमओ डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि इसमें आईसीयू, आइसोलेशन बेड के अलावा वेंटिलेटर व ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं भी होंगी। साथ ही, गंभीर रूप से अस्वस्थ मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए अलग से चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी और सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें सामान्य चिकित्सा, पीआईसीयू, गहन नर्सिंग देखभाल, हृदय गति, श्वास और रक्तचाप जैसी चीजों की निरंतर निगरानी की जाएगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। तिलोई के 200 बेड रेफरल अस्पताल में शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

प्रदेश स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 26 फरवरी को

अमेठी- जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 26 फरवरी 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 27 फरवरी 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 02 मार्च 2024 से 03 मार्च 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता का जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा।