नीमगांव पुलिस ने 60 घंटे बाद भी नहीं दर्ज की हत्या की रिपोर्ट परिजनों में मायूसी
लखीमपुर खीरी। जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक गेट के महज 50 मीटर की दूरी पर मजदूर शिवप्रसाद की निर्माण हत्या होने के मामले में 60 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पहले तो पुलिस किसी जानवर के हमले में मौत होना बताकर मामले को दबाने में जुटी रही।
लेकिन परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए फॉरेंसिक स्पॉट को बुलाकर जांच कराई गई। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाना गेट से चंद कदम की दूरी पर हत्या होने के बावजूद पुलिस को भनक तक न लगी।
आसपास के लोगों को किसी भी तरह की पुकार सुनाई ना देना और सीसीटीवी कैमरे से कोई खास सबूत न मिलने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे है। सीओ मितौली ने बताया घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह चोट होने की पुष्टि हुई है। हत्या की धारा गंभीर होती है इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही थी। हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
Feb 26 2024, 19:48