दो महीने में मिले 27 अतिकुपोषित बच्चे
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कुपोषण की त्रासदी से जूझ रहे तीन मासूम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बनाए गए केंद्र में 10 अतिकुपोषित बच्चे भर्ती हैं। उनका नियमित वजन चेक कर उन्हें दूध व पौष्टिक आहार संग जरूरी दवाइंया दी जा रही है। कुपोषित बच्चों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि दो माह में कुल 27 अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं। पांच कुपोषित बच्चों को मां संग भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम कर रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में कुपोषण की समस्या से जूझ रहे बच्चों को बेहतर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। बताया गया कि जो बच्चे पतले हो,पेट निकला हो , चेहरे पर सुस्ती व उम्र के हिसाब से ज्यादा कमजोर दिखें तो कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। पर्याप्त पोषण न मिलने से बच्चे शारीरिक संग मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि गरीब परिवारों के मुखिया रोजी-रोटी के इंतजाम में लगे रहते हैं। यहीं कारण है कि उनके बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है जिससे वे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं।
Feb 26 2024, 18:14