सुलतानपुर : सड़क हादसे में बिहार की दम्पति सहित तीन की मौत

सुलतानपुर। सुलतानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेउर गांव के समीप बिहार की तरफ जा रही एक कार भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दम्पति सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकिसालय भेजा गया।इस हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मी व कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद व सहयोग देने को निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस पर किमी 123 के पास शादी समारोह में शामिल होने बल्लभगढ़ हरियाणा से आरा बिहार जा रहे कार सवार दुर्घटना का शिकार हो गए।पुलिस ने कार सवार सभी की पहचान मूल निवासी बिहार का बताया है। कार सवार राम चंद्र गुप्ता(55)पुत्र शिवदास,मायादेवी (52)पत्नी राम चंद्र एवं चिंता देवी (55)पत्नी श्याम बिहारी की मौत हो गयी है। विकास गुप्ता की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष कूरेभार अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस हादसे के शिकार सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।

*सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत,ड्राइवर गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुलतानपुर में आज सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर गांव के पास का। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस पर माइल स्टोन पर 123 पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दंपत्ति सहित एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक कार चालक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की कार सवार राम चंद्र गुप्ता,अपनी पत्नी आशा देवी और भाभी चिंता देवी के साथ फरीदाबाद से बिहार के आरा जिले में जा रहे थे,कार राम चंद्र गुप्ता का बेटा विकास चला रहा था। बहरहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही घायल विकास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची यूपीडा और स्थानीय पुलिस ने एक्सप्रेस वे का रास्ता क्लियर करवा दिया गया जिससे आवागमन सुलभ हो गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक के रिश्तेदार और शुभचिंतक अस्पताल पहुंच चुके हैं।
*सड़क हादसे में पति पत्नी दो की मौत,बेटा गंभीर घायल*
आज सुबह गाड़ी नंबर HR26EF397 0 जो लखनऊ से आरा पटना जा रही थी 123 किलोमीटर एलएचएस पर नींद आने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। उपरोक्त कार i10 ड्राइवर विकास पुत्र रामचंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम व थाना बिछिया पटना जिला बिहार पिता रामचंद्र गुप्ता पुत्र शिवदास उम्र 55 वर्ष माता माया देवी पत्नी रामचंद्र उम्र 52 वर्ष आंटी चिंता देवी पत्नी श्याम बिहारी उम्र 55 वर्ष मोबाइल नंबर 888 216 6799 है। मौके पर यूपी डा गाड़ी नंबर चार बार तेरा एम्बुलेंस नंबर 108 वGR एंबुलेंस यूपी डा सुरक्षा अधिकारी प्रेमपाल सिंह सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र वर्मा asoTN Pandeव परमात्मा त्योहार थाने की पुलिस ईगल नंबर चार मौके पर आ गई है सेफ्टी को लगा दी गई है राहत कार्य जारी है घायल व्यक्तियों को वास्ते इलाज जिला सुल्तानपुर भेजा जा रहा है मौके पर जेसीबी भी आ गई है।
*15 दिन पूर्व हुई बकरा व्यवसाई से 12 लाख रुपयों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा*
सुलतानपुर में करीब 15 दिनों पूर्व हुई बकरा व्यवसाई से हुई 12 लाख रुपयों की लूट का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लूट के 7 लाख 4 हजार रुपयों के साथ साथ घटना में शामिल 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया हैं,जबकि एक लुटेरे की अभी भी तलाश जारी है। वहीं पकड़े गए बदमाशों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। दरअसल नगर कोतवाली के पलटन बाजार का रहने वाला मुनव्वर आस पास के जिलों में बड़े पैमाने पर बकरा बेचने और खरीदने का काम करता था। बीते 6 फरवरी को भी वो प्रतापगढ़ से 12 लाख रुपयों का बकरा बेच कर बस से वापस लौट रहा था। नगर के पयागीपुर चौराहे बस से वो रिक्शे पर सवार होने के लिए वो उतरा ही था कि कार सवारों लोगों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया,और उसके बाद चलती कार में उसका अपहरण कर लखनऊ रोड पर लेकर चले गए। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने मुनव्वर से करीब 12 लाख रुपए लूट लिए। और चलती कार से उतारकर उसे फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पहले तो पुलिस मामला संदिग्ध बता रही थी,लेकिन बाद में उसने मुनव्वर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। फिलहाल स्वाट की मदद से पुलिस ने इस मामले में कन्नौज के रहने वाले कुंदन उर्फ करिया,हरदोई के रहने वाले करन उर्फ वत्से फर्रुखाबाद के रहने वाले रितेश भारद्वाज उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास ने लूटे गए 12 लाख रुपयों में से सात लाख 40 हजार रुपए,लूट में प्रयुक्त कार,दो अदद तमंचा, कारतूस भी बरामद किया हैं। फिलहाल इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है। वहीं पुलिस की माने तो कुंदन उर्फ करिया पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे, करन उर्फ वत्से पर दर्जन भर मुकदमे और रितेश उर्फ भारद्वाज पर आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस फरार चल रहे बदमाश की तलाश करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुटी है।
*मामूली विवाद में दो ने गंवाई अपनी जान,कई अस्पताल में भर्ती,मौत की खबर पर पहुंचे डीआईजी अयोध्या,लिया जायजा*
सुल्तानपुर में बीती शाम मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बहरहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें भी गठित कर दी गई है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ भी की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। दरअसल ये मामला है अखंडनगर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव का। इसी गांव में बीती शाम विनोद के परिवार वालों से घर के सामने रहने वाले जगदीश के बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कुछ बाद विवाद हुआ। उस समय तो जगदीश कुछ नही बोला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर विनोद के घर पहुंचा और लाठी डंडों,धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस घटना में जहां विनोद की ओर से सात लोग जबकि जगदीश की ओर से एक लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था,जहां डाक्टरों ने सूर्य प्रताप को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल इंद्रसेन को ट्रामा सेंटर सहित अन्य को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान इंद्रसेन की भी मौत हो गई। दो दो मौत की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया। साथ ही करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार भी गोपालपुर गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बहरहाल मृतक को बहन को तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है साथ ही जल्द ही हमलवारों की तलाश की बात कही जा रही है।
*बीती शाम मामूली विवाद में दो लोगों ने गंवाई अपनी जान,जानें पूरा मामला*
सुल्तानपुर में बीती शाम मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बहरहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें भी गठित कर दी गई है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ भी की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। दरअसल ये मामला है अखंडनगर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव का। इसी गांव में बीती शाम विनोद के परिवार वालों से घर के सामने रहने वाले जगदीश के बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कुछ बाद विवाद हुआ। उस समय तो जगदीश कुछ नही बोला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर विनोद के घर पहुंचा और लाठी डंडों, धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस घटना में जहां विनोद की ओर से सात लोग जबकि जगदीश की ओर से एक लोग घायल हो गए। आनन फानन में सभी को समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सूर्य प्रताप को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल इंद्रसेन को ट्रामा सेंटर सहित अन्य को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान इंद्रसेन की भी मौत हो गई। दो दो मौत की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया। साथ ही करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार भी गोपालपुर गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बहरहाल मृतक को बहन को तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है साथ ही जल्द ही हमलवारों की तलाश की बात कही जा रही है।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल का हुआ आगमन।*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में व्यवसायीयों के हितों हेतु सदैव तत्पर रहने वाला एकमात्र संगठन है। बीती शाम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संदीप बंसल का आगमन सुल्तानपुर जनपद में हुआ,वह यहां एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने आए थे,किंतु जैसे ही जनपद कार्यकारिणी को उनके आगमन की सूचना मिली तत्काल प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की अगुवाई में पहले तो अलीगंज बाजार के प्रभारी एवं जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी व अलीगंज बाजार अध्यक्ष के नेतृत्व में असरोगा टोल प्लाजा पर माननीय बंसल जी का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया,तत्पश्चात अमहट चौराहे पर जिला एवं नगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों ने माननीय अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कुश कैटल मैरिज लॉन में सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ एक सूक्ष्म बैठक की। माननीय बंसल जी ने सभी व्यापारियों को निडर एवं निसंकोच होकर अपना व्यापार करने की सलाह दी, उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी का शोषण किसी भी संबंधित विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता जब तक हमारा संगठन सभी व्यापारियों के साथ है, जब तक हम एक हैं,हमारा कोई भी कुछ अनुचित नहीं कर सकता। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जनपद के माने जाने व्यवसायी श्री प्रवीण भालोठिया जी को जिला प्रभारी, अंकित लोहिया को नगर प्रभारी व रवि जायसवाल को नगर सह प्रभारी नियुक्ति करते हुए माल्यार्पण कर संगठन में उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक के उपरांत माननीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी को सभी पदाधिकारीयों ने किशोरी वाटिका मैरिज लॉन में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचाया। इस मौके पर जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, नगर महामंत्री आकाश जायसवाल, युवा जिला महामंत्री अंकित अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी, जिला उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, जिला मंत्री अरविंद पांडेय, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय,नगर उपाध्यक्ष चंद्रदेव मिश्रा,दिलीप गुप्ता,अंजनी कसौधन,विपिन कसौधन,संजय कसौधन,प्रवीण बरनवाल, संजय गुप्ता,सुदर्शन कसौधन,नवीन अग्रहरि, दिनेश कसौधन,अवधेश साहू,भूपेंद्र सिंह ऋषि,इरफान खान पिंटू,आकाश त्रिपाठी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय सिंह, महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष अमर बहादुर यादव जी बब्बन वर्मा सत्येंद्र सिंह भूपेंद्र यादव शोएब खान विनय प्रगति वर्मा एवं समस्त ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,संरक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल आदि सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।
*साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा व समाज सेवी सौरभ को मिला राष्ट्र गौरव सम्मान*
सुलतानपुर,धराधाम इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में रॉयल हेरिटेज होटल अयोध्या में पाठ्य पुस्तक लेखक, कवि, साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा सरल और सौरभ मिश्र विनम्र को राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सौरभ पाण्डेय मानद कुलपति एवं प्रमुख धराधाम इंटरनेशनल ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूजा निगम मिसेज क्वीन आफ एशिया यूनीवर्स मंचासीन रही। विदित हो कि सर्वेशकान्त वर्मा सरल रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुल्तानपुर हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ये स्वयं ही शिक्षण कार्य में इतनी रुचि लेते हैं जो कालेज समय के बाद भी एक घंटे मुफ्त शिक्षा दिया करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप कई ऐसे छात्र हैं जो हिंदी बिषय में बहुत अच्छे मार्ट हासिल किए हैं। छात्र इनका आदर भी करते हैं। इनकी लिखी हिंदी की पाठ्य पुस्तकें यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में नगीन प्रकाशन के माध्यम से पढ़ाई जा रही हैं। समाज सेवा क्षेत्र में सौरभ मिश्र अध्यक्ष कटका क्लब सुलतानपुर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।जो आये दिन समाज हित में कार्य करते हैं। इन दोनों प्रतिभाओं को उनके बिषय क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए विदित हो कि सर्वेशकान्त वर्मा उत्कृष्ट योगदान देने राष्ट्र गौरव सम्मान सम्मान से समलंकृत किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रही 15 प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर भूपेंद्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती इंटर कॉलेज, कांति सिंह, राज बहादुर राना, शीतला प्रसाद पांडेय, रमेश चंद्र नंदवंशी, राजकुमार मिश्र, पवन माधव यादव, नफीसा खातून, अशुकावि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, बृजेश वर्मा, डॉ राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश जैसी प्रतिभाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।
*दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां एक की मौत कई घायल*
सुलतानपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में विनोद कुमार एवं दानबहादुर के परिवार केबीच किसी बात कोलेकर हुई मार पीट। जिसमें दोनों दसों लोग हुए घायल। उपचार के दौरान विनोद बेटे सूर्यप्रताप की हुई मौत एवं चार लोगों को रिफर जिला अम्बेडकरनगर किया गया। एवं दूसरे पक्ष के दानबहादुर भी रिफर किया गया। सूचना रवि कुमार सिंह प्राभारी निरीक्षक एवं विनोद कुमार सीओ कादीपुर ने अस्पताल एवं घटना स्थल का किया निरीक्षण। रविकुमार सिंह ने बतायाकि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है
*चर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर को जांच में मिली बड़ी राहत,पुलिस ने ली लंबी सांस,लेकिन पता नही कहां है तोमर आज*
सुलतानपुर,बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर लगे रेप आरोप प्रकरण में करीब 19 महीने बाद पूरी हुई पुलिस की तफ्तीश,नीशू तोमर को चल रही जांच में मिली बड़ी राहत,पुलिस की जांच में नीशू तोमर को महिला सिपाही से दुष्कर्म समेत अन्य आरोपो में मिली क्लीनचिट,मात्र गाली-गलौज व धमकी का अपराध पुलिस की जांच में हुआ साबित, भादवि की धारा-504,506 में नीशू तोमर के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट। सीजेएम बटेश्वर कुमार ने दाखिल चार्जशीट पर प्रसंज्ञान हेतु बीते 19 फरवरी की तारीख में की थी सुनवाई,फिलहाल सीजेएम ने स्वतः ही चार्जशीट पर प्रसंज्ञान के पूर्व पीड़िता को सुनना माना जायज और मामले को प्रकीर्ण वाद में दर्ज कर पीड़िता को नोटिस जारी करने का दिया आदेश,कोर्ट ने प्रसंज्ञान पर सुनवाई के लिए तय की है आगामी 16 मार्च की तारीख। कोर्ट के इस आदेश के अगले दिन ही पीड़िता महिला सिपाही की तरफ से पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए आपत्ति व बहस के लिए मांगा गया है समय,कोर्ट ने पीड़िता की अर्जी को पत्रावली के साथ नियत तिथि को पेश करने का दिया है आदेश।बीते जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही पूर्व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने तफ्तीश कर दी थी पूरी,पूर्व सीओ ने अपनी जांच में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-164 के आधार पर वीडियो वायरल कर देने के आरोप में प्रकाश में आये दो आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि न होने पर पूरी तरीके से दे दी है क्लीनचिट,वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को रेप सहित बड़ी धाराओं में क्लीनचिट देते हुए मात्र गाली-गलौज व धमकी के अपराध में बताया है दोषी,सीओ ने अपनी जांच में सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य विधि व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए 164 के बयान की विश्वसनीयता व उसके महत्व को लेकर जारी सिद्धांतो के मुताबिक बताई है अपनी तफ्तीश,सीओ के मुताबिक इंस्पेक्टर एवं महिला सिपाही के बीच आपसी सहमति से सम्बंध में रहने के साक्ष्य आये है सामने,जांच रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही है कानून के जानकार व पूर्ण रूप से वयस्क और अपना भला-बुरा समझने में समर्थ तो लम्बे समय तक बिना विरोध के एक-दूसरे से जुड़े रहने की दशा में आखिर कैसे माना जा सकता है। रेप की श्रेणी में अपराध,ऐसे ही अन्य तथ्यों व जांच में सामने आए साक्ष्यो को आधार बनाते हुए सीओ ने रेप सहित अन्य धाराओं को चार्जशीट में शामिल करना माना गलत,जांच अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षो के बीच कुछ बातों को लेकर मात्र गाली -गलौज व धमकी के आरोप की हो रही पुष्टि,जिसकी वजह से उन्हीं धाराओं में भेजी गई चार्जशीट,पूर्व सीओ की जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर उच्चाधिकारी ने जताया था ऐतराज,जिसके बाद वर्तमान सीओ सिटी शिवम मिश्रा को मिल गई थी तफ्तीश,सीओ शिवम मिश्रा ने लगी आपत्तियो के सम्बंध में पुनः की जांच और उन्होंने भी नीशू तोमर को मात्र गाली-गलौज व धमकी का बताया दोषी,जिसके बाद उच्चाधिकरियो के जरिये तफ्तीश पर कोई ऐतराज न आने पर कोर्ट भेजी गई मामले की जांच रिपोर्ट,मामूली धाराओं में चार्जशीट तैयार होने के चलते नीशू तोमर के खिलाफ घोषित ईनाम की कार्यवाही भी हुई रद्द।सूत्रों के मुताबिक पुलिस विभाग के अफसरों की जानकारी में आ चुका है नीशू तोमर,22 सितंबर 2022 को पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद से करीब 17 महीने से लापता चल रहा था नीशू तोमर,फिलहाल अभी तक नीशू तोमर के बारे मे नहीं मिल पा रही कोई विश्वसनीय जानकारी,लेकिन जल्द ही नीशू तोमर के बारे में सच्चाई सामने आने की जताई जा रही उम्मीद,दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष को मजबूत व सही साबित करने के लिए हर स्तर पर आजमाया दांव,रेप आरोपी नीशू तोमर के अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय शुरू से ही अपने क्लाइंट को बता रहे थे निर्दोष और पुलिस व अदालत की कार्यवाही पर जता रहे थे निष्पक्षता का भरोसा,वहीं पीड़िता के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय भी अपने पक्ष को सही बताकर करते रहे पैरवी और पुलिस की तफ्तीश पर लगातार उठाते रहे सवाल,फिलहाल आगे की कानूनी लड़ाई में कौन-कितना होता है सफल,यह सब तय करेगा आने वाला कल।करीब 17 महीनें से लापता पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर से जुड़े प्रकरण को लेकर जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट एवं पीड़िता सिपाही के गैर जनपद ट्रांसफर को रुकवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है मामला,पीड़िता की याचिका पर हाईकोर्ट ने मात्र आठ सप्ताह में तफ्तीश पूरा करने का दिया था निर्देश,फिलहाल पुलिस ने जांच पूरी करने में लगा दिया लम्बा समय,हाईकोर्ट से जारी निर्देश के मुताबिक समय से विवेचना न करने पर पीड़िता ने पुनः हाईकोर्ट में दी थी अर्जी,जिस पर हाईकोर्ट ने सम्बंधित अधिकारियों से किया था जवाब-तलब,वहीं पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद नीशू तोमर के लापता होने को लेकर भी दाखिल हैबियस कार्पस याचिका भी है लम्बित,इसके अलावा नीशू के अपहरण समेत अन्य आरोपो से जुड़ी एफआईआर सम्बन्धी जांच भी है अभी लम्बित,मामले में शुरू से लेकर अब तक आ चुके है कई मोड़,आगे भी नया मोड़ सामने आने के जताए जा रहे आसार,जिम्मेदार अफसर लम्बे समय बाद भी नीशू को ढूढ़ पाने में दिखे नाकाम,पुलिस विभाग से ही ट्रेनिंग किये नीशू तोमर को ढूढ़ पाने में पुलिस के सारे नेटवर्क दिखे फेल,नीशू जान-बूझकर कहीं छिपा है या कहीं बना है बंधक या किसी मकशद को हल करने के लिए किसी के जरिये नीशू के साथ किसी अप्रिय वारदात को दिया जा चुका है अंजाम,ऐसी ही कई बातों को लेकर संशय रहा बरकरार,फिलहाल अब सब लगा रहे उसके जल्द ही सामने आने के कयास,नीशू के पास मौजूद रही एक पेन ड्राइव में कैद कई प्रभावशाली लोगों से जुड़ी अश्लील वीडियो के सम्बंध में जांच व कार्यवाही को लेकर अब भी रहस्य बरकरार,अश्लील वीडियो के सम्बंध में निष्पक्ष जांच होने पर कईयो को कार्यवाही की जद में आने की जताई जा रही उम्मीद,सूत्रों के मुताबिक मामले में कुछ विभागीय व अन्य प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता होने की वजह से जिम्मेदार अफसर कार्यवाही से करते रहे परहेज,जबकि इस तरीके के मामलों में कई बड़े-बड़े अफसरों पर डिपार्टमेंटल मिस कंडक्ट के चलते गिर चुकी है बर्खास्तगी की गाज,पर इतने गम्भीर मामले में आखिर क्यों लटकी है कार्यवाही व जांच,आगे की कार्यवाही में स्थिती होगी साफ,पुलिस की ऐसी जांच में अपने विभाग के लोगों को येन-केन-प्रकारेण संरक्षण देने का माना जा रहा मामला,भविष्य में नहीं आया अपेक्षित जांच परिणाम तो नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी जिम्मेदार अफसरों पर गिर सकती है गाज,क्योंकि सभी ने एक के बाद एक होने वाली अपनी कमियों को छिपाने के लिए डुबोई है पुलिस विभाग की साख,नवागत डीजीपी प्रशांत कुमार अश्लील वीडियो सहित इस प्रकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर ले सकते है संज्ञान। (रिपोर्ट :अंकुश)