भाजपा नेता अजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते महाराजगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि:- प्रभात साहू

अजय अग्रवाल,महाराजगंज (रायबरेली) 22 फरवरी : महाराजगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात साहू ने आज रायबरेली में 2014 में भाजपा के रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल से भेंट की तथा उनके द्वारा उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग में काफी समय से लंबित उक्त महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्यों हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर जल्द से जल्द धन जारी करने के संबंध में बातचीत की तथा एक ज्ञापन सौंपा।

उक्त विकास कार्यों में प्रमुख रूप से भगवान शिव जी का सौ वर्ष पुराना तथा साढ़े चार बीघा छेत्र में फैला हुआ ऐतिहासिक दानेश्वर मंदिर जहां प्रतिवर्ष हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, के जीर्णोद्धार तथा वहां पर बारात घर तथा धर्मशाला, के निर्माण के संबंध में है, तथा अन्य दो कार्य इस क्षेत्र में जल निकासी तथा पेयजल को लेकर है । श्री प्रभात साहू ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल से कहां कि इन सभी तीनों कार्य हेतु कुल 6 करोड़ रुपए का एस्टीमेट गया है जो कि कम से कम है।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उक्त पूरे मसले को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि वह प्राचीन दानेश्वर मंदिर के जीर्णोधार तथा वहां पर धर्मशाला तथा बारात घर बनना बहुत जरूरी है जिससे कि हजारों लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा तथा यह एक महान पुण्य का कार्य है ।

साथ ही साथ महाराजगंज नगर विस्तार क्षेत्र की पेयजल तथा जल निकासी समस्याओं के निराकरण भी बहुत जरूरी क्योंकि महाराजगंज नगर पंचायत की सीमाओं का विस्तार तो काफी वर्ष पहले हो गया है परंतु वहां पर पेयजल तथा जल निकासी के सम्बंध में कुछ नहीं किया गया है।

अतः वह महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के इस लंबित प्रकरण में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से बातचीत कर जल्द से जल्द धन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

चेकिंग के दौरान सिपाहीयों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग

सिपाहियों पर नहीं हुई कार्रवाई पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर लगाई गुहार

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने जताया खेद कहा जब तक नही होगी कार्रवाई संघ चुप नही बैठे

रायबरेली।पुलिस के एक पत्रकार प्रकरण से मारपीट के मामले में कोतवाली से कोई राहत न मिलने पर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अघ् हैधीक्षक ने पीड़ित पत्रकार का हौसला अफजाई करते हुए अविलम्ब सम्बन्धित पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसके साथ सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा के एक दिन पूर्व कवरेज करने के दौरान थाना कोतवाली नगर में कार्यरत सब इंसपेक्टर पुनीत मलिक, सिपाही हरेन्द्र एवं धीरज तथा एक अज्ञात ने उसके साथ अभद्रता की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। उसके साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए हाथापाई की। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि यदि उसको न्याय न मिला तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार सहित आमरण अनशन एवं आत्मदाह तक करने को विवश होगा।

उसने कहा की यह लड़ाई एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक समाज की है। इस पूरे मामले में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री व जिला संयोजक दुर्गेश मिश्र ने खेद जताया है उन्होंने तुरंत ही कोतवाल और सी ओ सिटी से वार्ता कर मामले में कार्रवाई की बात की है।

यदि बात नही बनी तो पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।उन्होंने कहा यदि इस प्रकरण में पुलिस कुछ कार्रवाई नही करेगी तो संगठन उच्चाधिकारियों और प्रदेश के मुखिया तक मामले को ले जाएगा जब तक उचित कार्रवाई नही होती है तब तक पत्रकार संघ चुप नही बैठेगा। इस मामले में संगठन के पधाधिकारी संदीप पाण्डेय,रत्नेश, हर्षित, वैभव आदि ने खेद जताया है।

डी एम और एस पी की अगुवाई में हुआ समाधान दिवस

महराजगंज,रायबरेली।तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही तेजतर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की मौजूदगी में सर्वाधिक राजस्व विभाग की शिकायतें आई। तो वहीं पुरासी गांव में नलकूप विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों को लेकर शिकायती पत्र आया। जिस पर सख्त तेवर दिखाते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जल निगम के अधिकारियों व राजस्व के कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जल्द ही मामले का निस्तारण कर अवगत करायें।

बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायती पत्र आए जिसमें राजस्व के सर्वाधिक शिकायती पत्र रहे तो वही क्षेत्र के भटपुरवा मजरे डोमापुर गांव निवासी विशुना देवी ने दिए गए शिकायती पत्र में गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी गण रामनरेश सुरेश कुमार पुत्र रामपाल और रमेश कुमार राजेश कुमार सुमित कुमार पुत्र ओरीलाल व रामजियाई द्वारा दिनांक 18 फरवरी024 को दबंग प्रतिपक्षी गणों द्वारा बबुला देवी पुत्री सूरजपाल को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

कोतवाली पुलिस से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजने की मांग की है, तथा क्षेत्र के ग्राम पुरे रघुनाथ सिंह मजरे भटसरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर कोटेदार हरिश्चंद्र रावत द्वारा की जा रही घटतौली व गाली गलौज तथा एक माह का राशन डकार जाने के संबंध में शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी रायबरेली को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

वही हलोर गांव के ग्राम सभा सदस्य सुधीर कुमार चौधरी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 328/ 0.126 ग्राम सभा समसपुर हलोर में हल्का लेखपाल द्वारा पैसे के बल पर 30 वर्ष पुराने आवासीय पट्टे के आधार पर जबरन कब्जा व निर्माण करना चाहती है जबकि निर्माण कार्य करने वाले पिछड़ी जाति के लोग हैं और आवासीय आवंटन 30 वर्ष पूर्ण किया गया था जो अवैध है इसकी जांच कर कर लेखपाल के के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा कोतवाली क्षेत्र के पूरे उदई मजरे कैर निवासिनी रामलली पत्नी देवता ने दिए गए शिकायती पत्र में गांव के ही दबंग प्रत्याशी गड़ रमेश पाल गोपी राम चरण व रामू के खिलाफ कहा है कि मेरी पुश्तैनी दीवाल को दबंग प्रतिपक्षी नहीं बनने दे रहे हैं जबकि मेरी पक्की नीव पूर्व से भरी हुई है।

निर्माण कार्य करने पर अमादा फौजदारी व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही ग्राम ताजुद्दीनपुर के हरिशेन्द्र सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह हरि शरण सिंह शक्ति राज सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में तोमरदास का पुरवा तक नहर गूल की सफाई का कार्य मनरेगा के अंतर्गत नहीं किया गया बल्कि किसानों द्वारा श्रमदान से सफाई की गई जबकि उक्त कार्य का भुगतान मनरेगा योजना में दिनांक 16 8 2023 से 29 8 2023 तक 15 श्रमिकों का रुपया₹21390 रोजगार सेवक द्वारा साक्ष्य में मास्टर रोल संलग्न कर निकाल लिया गया जिस पर ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वही अजय कुमार पुत्र शिव शंकर निवासी पुरासी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरी ग्राम सभा में हर घर जल की योजना के तहत नलकूप विभाग द्वारा जो कार्य कराए गए हैं वह मानक विहीन तथा गांव की सड़क खोद कर गढ्ढायुक्त कर दी गई है जिनको पटवा कर मानक के अनुरूप कार्य करवाया जाए तथा कृष्णावती पत्नी रामकिशन निवासी राघोपुर ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि हल्का लेखपाल राजेंद्र भारती द्वारा मुझ महिला से छेड़छाड़ व अभद्रता की गई है तथा लेखपाल द्वारा शिकायत न करने की अनवरत धमकी भी दी जा रही है।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायती जिसमें राजस्व के 29 पुलिस के 08 विकास के 09 अन्य 21 तथा एक शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक का अभिषेक अग्रवाल जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एसडीएम राजितराम गुप्ता तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह अधिशासी अभियंता बिजली विभाग ओपी सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉ पी. के. श्रीवास्तव सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

न्याय प्रिय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में संपन्न हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की बढ़ती मात्रा को देखते हुए राजस्व कर्मचारी व पूर्ति विभाग के कर्मचारी अपनी कमियों को छुपाने के लिए गेट पर ही फरियादियों को रोकते नजर आए जिसमें कई फरियादियों से राजस्व कर्मचारी व पूर्ति विभाग के कर्मचारियों से कहां सुनी भी हुई।

नवागत पुलिस अधीक्षक के पहले संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने से सर्कल के सभी थानेदारों की आवक समय से पहले देखी गई तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र से कम शिकायती पत्र आने के लिए भी सुबह से ही परेशान दिखे चार थानों के थाना प्रभारी

इनसेट

नगर पंचायत महराजगंज स्थित मेला ग्राउंड पर किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने हर्षिता माथुर से की वैसे ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए जिसका पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी ने जेसीबी मशीन भेज कर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया व मलवा जब्त कर लिया।

मऊ मुरैनी सिकंदरपुर एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र के मऊ खेल मैदान में सतीश सिंह, योगेश मिश्रा, अनूप सिंह और अनुराग सिंह के संयोजकत्व में 10 दिवसीय मऊ मुरैनी सिकंदरपुर एकता क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने उद्घाटन किया।

मंगलवार को मऊ और मुसहा के बीच 15-15 ओवरों का पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर मुसहा की टीम ने मऊ की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खेल के मैदान पर मुसहा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट से मऊ की टीम को हराकर पहला मैच अपने नाम कर लिया।

मऊ मुरैनी सिकंदरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 16 टीमें जियापुर शिवगढ़, सेमरौता, गूराडीह, भवानीगढ़, बरेंदा, तिलोई, इन्हौना, सिकंदरपुर, अंदूपुर, ठाकुरपुर आदि टीमें प्रतिभा कर रही है।

मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच मऊ के कप्तान शिवा यादव और मुसहा के कप्तान रामफेर के नेतृत्व में खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुसहा की टीम ने 13 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर पहला मैच पर कब्जा कर लिया। मुसहा टीम के केडी को मैन ऑफ द मैच दिया गया, इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की शानदार पारी खेली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला ने कहा कि, अगर कोई प्रतिस्पर्धा है तो खेल की प्रतिस्पर्धा है। खेल के मैदान में किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं होती। जो विनर टीम होगी उसने हर क्षेत्र चाहे बोलिंग का क्षेत्र हो, या फिर बैटिंग का क्षेत्र अथवा फील्डिंग का क्षेत्र हो, बेहतर प्रदर्शन करने का काम करती है, वही विनर होते हैं और जिसकी टीम में कुछ खामियां रह जाती हैं वह रनर होते हैं। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी संयम धैर्य से अपनी कला का प्रदर्शन करें।

मऊ खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों की प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि महराजगंज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने कहा कि, क्रिकेट में एक अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता भर देता है तथा खराब प्रदर्शन पर आप खुद पर संदेह कर सकते है, लेकिन अपने साथियों का समर्थन आपको साहस देता है।

टीम में आपकी स्थिति चाहे जो भी हो, खेल आपको तुरंत निर्णय लेने के लिए बाध्य करता है। ये विकल्प आपको खेल और वास्तविक जीवन दोनों में अधिक आत्म-आश्वासन देकर समय के साथ एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनाते हैं। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टूर्नामेंट के पहले मैच में राजकुमार गुप्ता और पिंटू रविदास ने अंपायरिंग की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ माताफेर सिंह, वरिष्ठ व्यवसायी राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, दीपक सिंह भदौरिया, जयभद्र सिंह, भोलू सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता प्रधान, डब्बू सिंह प्रधान, रणविजय सिंह प्रधान, शैलेंद्र सिंह उर्फ सिंपल एडवोकेट व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, देशराज पासी प्रधान, दिलीप तिवारी प्रधान हिलहा, राजन बाबू डोमापुर, राजेश सिंह, कांग्रेसी नेता दिनेश मिश्र, लवलेश कुमार पांडेय प्रधान अध्यापक, श्याम भवन सिंह, मोतीलाल सोनी, ज्योति प्रकाश अवस्थी एडवोकेट, सोनू पांडेय, मनोज पांडेय, राजकुमार शर्मा, राम फेर पासी समेत बड़ी तादात में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

रायबरेली पहुंची राहुल की न्याय यात्रा, कांग्रेस नेता पर कार्यकर्ताओं ने की फूलों की वर्षा

रायबरेली। राहुल गांधी की न्याय यात्रा मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे रायबरेली के डिघिया पहुंची। यात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीण मौजूद रहे। राहुल ने समर्थकों का हाथ हिलाकर स्वागत किया। राहुल गांधी को देखने के लिए लोग सड़क के दोनो किनारों पर एकत्र हो गए।

मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ाे न्याय यात्रा दोपहर को फुरसतगंज से रायबरेली के लिए निकली। डिघिया में काफी देर से खड़े नेताओं ने अपने नेता की छलक देखी को उत्साहवश जिंदाबाद के नारे लगाए। यात्रा जैसे-जेसे आगे बढ़ती गई लोग उनके साथ जुडते गए। दोपहर 2:20 बजे मलिकमऊ पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने हाथों हाथ लिया। स्वागत के बाद आगे बढ़े तो सारस होटल चौराहे पर उनका स्वागत किया गया।

सिविल लाइंस, डिग्री कालेज चौराहा, कचहरी रोड, हाथी पार्क में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। कांग्रेस नेता अपने के बीच पहुंचे तो सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ गए। एक जगह राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सारे नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी आप कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रहे हैं।

रायबरेली, अमेठी, उत्तर प्रदेश बिहार का क्या होगा, आपको दूसरी यात्रा करनी चाहिए, इसलिए हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक यात्रा शुरू की है मै आपके सामने खड़ा हूं। उनके साथ गाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर मौजूद रहे।

राहुल पर की फूलों की वर्षा

मलिक मऊ पहुंचने पर पार्टी के समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्ष की। अपने बीच राहुल गांधी को पाकर कार्यकर्ता का जोश सातवें आसमान पर दिख रहा हैं। कार्यकर्ता राहुल गांधी, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगे।

कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पार्टी की ओर से पूरे शहर को होल्डिंग और पार्टी के झंडों से सजाया गया है। जिस रूट से उनकी यात्रा गुजरी, झंडे बैनर लगाए गए।

कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश


रायबरेली । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा का उद्देश्य जनवरी माह में विभागों द्वारा संचालित सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना था।

उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से किया जाए। साथ ही कहा कि कार्य गुणवक्ता परक होने चाहिए। जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग ठीक नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उसका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने जिला पिछला कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,जिला अर्थ एवंम सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल के अतिरिक्त सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

औचक निरीक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित 10 का वेतन रोका

रायबरेली।शिक्षा विभाग में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह के कड़े रवैए से लापरवाह शिक्षणकर्मियों को भारी पड़ रहा है। बिना सूचना अनुपस्थित अनुदेशक, शिक्षामित्र सहित 10 का एक दिन का वेतन रोकते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को तरफ से जारी आदेश में बताया गया कि महराजगंज ब्लाक के करमगंज स्कूल की शिक्षामित्र सोनी गौरव, बछरांवा के बन्नावा की अनुदेशक श्रुति गोस्वामी व सहायक अध्यापक हेमंत कुमार, चूरूवा की हेडमास्टर सुनीता देवी व सहायक अध्यापक विकास त्रिवेदी, कुशली खेड़ा के सहायक अध्यापक निरंकार शुक्ला, डलमऊ के बहेरिया की प्रधानाध्यपक पुष्पा व सहायक अध्यापक शिवासिनी मौर्या, लालगंज के खजूरगांव प्रथम के अनुदेशक ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, सरेनी विकास खण्ड के प्रेमचक स्कूल की अनुदेशक रीना विभिन्न अधिकारियों द्वारा किये गए।

औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहे जिसके कारण इनका एक दिन का वेतन रोककर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

एक शिक्षक ने तार-तार की मर्यादा,शिष्या के साथ अश्लील आडियो हुआ वायरल

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक कंपोजीटविद्यालय के एक शिक्षक का अपने ही विद्यालय की पूर्व छात्रा के साथ अश्लील रिश्ते का मामला सामने आया है । जिससे गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई है । दोनो के बीच हुई वार्ता का आडियो वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

मामला रोहनिया विकास खंड के एक पीएम श्री जूनियर स्कूल का है । स्कूल के एक शिक्षक और इसी विद्यालय में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा के बीच अवैध संबंधों ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है ।

बताया जाता है कि छात्रा ने इसी विद्यालय से कक्षा आठ पास किया था । स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते समय उसके संबंध अध्यापक से गए थे , जो अभी तक जारी है । मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा और अध्यापक के बीच मोबाइल फोन पर हुई अश्लील वार्ता का आडियो वायरल हो गया ।

आडियो जब छात्रा के अभिभावकों तक पहुंचा तो सभी सन्न रह गए । उसके बाद यह आडियो कई लोगों तक पहुंच गया । आडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया । फिलहाल यह पोर्टल वायरल आडियो की पुष्टी नहीं करता है।परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत की है। वहीं ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है।कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है और न ही उन्हें मामले की कोई जानकारी है ।

मध्यस्थ कर रहे सौदेबाजी

छात्रा और शिक्षक के बीच अवैध रिश्ते का आडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के कुछ मध्यस्थ सौदेबाजी में जुट गए है । बताया जाता है कि छात्रा के परिजनों को बुलाकर शिक्षक के बीच लेनदेन चल रहा है । रविवार को छात्रा के घर में ताला बंद था । पूरा परिवार गायब है । ग्रामीणों ने बताया कि उसके माता पिता छात्रा को लेकर किसी के साथ कहीं चले गए है ।

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अंजान

रोहनिया ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी डा सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि वह दो दिनों से पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं । उनके संज्ञान में यह प्रकरण अभी तक नहीं आया है । ड्यूटी की व्यस्तता और ड्यूटी स्थल पर जैमर लगा होने के कारण वह इंटरनेट संपर्क से दूर रहे है । प्रकरण पता करके इसमें प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की तैयारी तेज

रायबरेली।भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को जिले में आ रहे हैं।न्याय यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भी शामिल होने की उम्मीद हैं।इसको लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तैयारी में जुट गए है।

रविवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि 20 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा जिले में आ रही है।जो सुबह 9 बजे तक अमावां ब्लॉक के संदी नागिन पहुंचेगी। वहां से यात्रा राही, मलिकमऊ कालोनी, मोटल चौराहा, सिविल लाइन, डिग्री कालेज, हाथी पार्क, सुपर मार्केट, कैपरगंज, कहारों का अड्डा, गल्ला मंडी होते हुए लखनऊ हाइवे से गंगागंज, हरचंदपुर, कुंदनगंज, बछरावां होते हुए निकलेगी।

उन्होंने बताया कि राहुलगांधी की न्याय यात्रा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।कई स्तर से उसकी निगरानी की जा रही है।जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर,पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल, विजयशंकर अग्निहोत्री मौजूद रहे।

शोपीस बनकर रह गई ट्रैफिक सिग्नल लाइटें, पांच करोड़ रुपये हुए हैं खर्च

रायबरेली- शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। शहर की हर सड़क और चौराहे पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। यह स्थिति तब है जब शहर के तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगी हुई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की सुस्ती के चलते ये लाइटें शोपीस बनी हुई हैं।

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर के सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज व पुलिस लाइन चौराहे पर नगर पालिका की ओर से पांच करोड़ रुपये खर्च कर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी, लेकिन इन लाइटों का संचालन अभी तक नहीं हो पाया है। न चौराहों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पूरी व्यवस्था है। यही वजह है कि शहर में दिन निकलने के साथ जाम की जो समस्या शुरू हो जाती है वह रात नौ बजे तक भी समाप्त नहीं होती है। चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटें हास्यस्पद बनी हुई है।

कभी कोई चालक लाइटों के अनुसार चलने का प्रयास करता है तो वह खड़ा ही रह जाता है, क्योंकि लाइटें तो जल रही है। लेकिन उनका कोई समय निर्धारित नहीं है। न लाइटों के अनुसार यातायात संचालन के लिए कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहता है। जिसके कारण चालक अपनी मनमर्जी से चौराहों को क्रास करने की कोशिश करते हैं और अपने वाहनों को जल्द निकालने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। पूरा दिन शहर के तमाम चौराहों पर यातायात व्यवस्था इसी तरह से ध्वस्त होती रही है, लेकिन कोई पुलिसकर्मी या फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुध नहीं लेता। जिसके कारण लोग पूरा दिन जाम में फंसे रहते हैं।

ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने से पहले लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जल्द ही इन्हें सुचारू ढंग से चालू कराया जाएगा।