दुमका : जातीय जनगणना के फैसले का ओबीसी संघर्ष मोर्चा ने किया स्वागत, कहा - आबादी के अनुरूप मिले आरक्षण
दुमका : राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले का संताल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने स्वागत किया है। ओबीसी संघर्ष मोर्चा ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है।
जाति का जनगणना होने से आबादी के अनुरूप आरक्षण देने की हमारी मांग भी पूरी हो सकती है।
गौरतलब है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शनिवार को मंजूरी दे दी है।
सीएम ने कार्मिक विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। चम्पाई सरकार के इस निर्णय के बाद ओबीसी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल के अध्यक्षता में रविवार को दुमका परिसदन भवन में संपन्न हुई।
बैठक में असीम मंडल ने कहा कि सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है। मोर्चा इसका स्वागत करती है। ओबीसी संघर्ष मोर्चा के जातीय जनगणना की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थी।
उन्होंने कहा कि आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।
प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि अखंड विहार में पिछड़ों को 27 % आरक्षण मिलता था लेकिन झारखंड गठन के बाद से ही राज्य की पूर्ववर्ती बाबूलाल सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण शून्य कर दिया था।
राज्य स्तर पर 14% आरक्षण दिया गया है लेकिन दुमका सहित 7 ऐसे जिले हैं जहाँ आरक्षण शून्य को सुनने कर दिया गया है। हेमंत सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का घोषणा किया था।
मौजूदा चम्पाई सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की स्वीकृति देते हुए कार्मिक विभाग को एसओपी बना कर जनगणना कराने का निर्देश जारी कर दिया है। मोर्चा सरकार को भी इसके लिए सहयोग करने का काम करेंगे। महासचिव रंजीत जायसवाल ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट करने के बाद ही नगर निकाय का चुनाव कराया जाना चाहिए। कोषाध्यक्ष अजीत मांझी ने कहा कि पिछड़ों के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है उसे आबादी के अनुरूप आरक्षण मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पिछड़ा आरक्षण बिल को स्वीकृति देने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया जाएगा।
बुद्धिजीवी मंच के बिहारी यादव ने कहा कि सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। पिछड़ी जातियों के 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा भी सराहनीय है। मौके पर कंचन यादव, अरुण कुमार पंजियारा और शंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)।
Feb 19 2024, 17:00