69 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन रोका खंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस
लखीमपुर खीरी। जिले में संचालित हो रहे 31106 परिषदीय विद्यालयों में 70% से कम उपस्थिति देखी जा रही है। पोर्टल पर सूचनाओं न भरने को लेकर विभिन्न ब्लॉकों के कुल 69 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधान अध्यापकों को अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी करते हुए उपस्थिति बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसएफ प्रवीण कुमार तिवारी ने 15 ब्लॉकों में तैनात बीईओ को नोटिस जारी करते हुए कहा यदि विद्यालय में 70% से कम उपस्थिति पाई जाएगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक बांकेगंज बेहजम बिजुआ धरहरा ईसानगर लखीमपुर मितौली नकहा, निघासन पलिया पसगवां फूलबेहड़ के अलावा रमियाबेहड़ के कुल 69 विद्यालयों में एमडीएम और छात्रों की उपस्थिति का डाटा पोर्टल पर नहीं भरा गया है।
नाराजगी जताते हुए इन विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए ने विभिन्न ब्लॉकों के कुल 394 विद्यालयों की सूची तैयार करते हुए वहां के स्कूलों के 70% से कम पाए जाने वाले स्कूलों के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधान प्रधानाध्यापक अध्यापक शिक्षामित्र समेत से स्पष्टीकरण तलब किया है।
Feb 18 2024, 18:02