*मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, मुकदमा दर्जकर और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माने परिजन*
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुठना बुजुर्ग में सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद नाराज परिजनों ने मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग किया जाम।
बाइक चालक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज होने की कर रहे थे मांग। मौके पर पहुंची पुलिस के मुकदमा दर्ज और आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद माने परिजन।
बता दें कि फरधान थाना क्षेत्र के गांव गुठना बुजुर्ग निवासी गोपीचंद सोमवार की देर रात करीब 8:00 बजे पैदल गांव के ही राम सागर के साथ शौच के लिए जा रहे थे। वहीं पीछे से आ रहे देवरिया निवासी योगेश ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन वह पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया था। जहां हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताते हैं कि घटना के समय पुलिस ने बाइक और चालक को हिरासत में ले लिया था। लेकिन दूसरे दिन पूछताछ के बाद चालक को छोड़ देने की सूचना पाकर मृतक के परिजन नाराज हो गए और लखनऊ से शव लेकर आ रहे परिजनों ने लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग स्थित कस्बा कैमहरा में शव को रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
आरोपी बाइक चालक के गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर आसपास के मितौली, कोतवाली सदर, थाना खीरी समेत कई थानों की पुलिस इकट्ठा हो गई। मृतक गोपीचंद के पिता किशोरी लाल ने बताया घटना के समय ही पुलिस को बाइक और चालक मिल गए थे। लेकिन पुलिस ने बाइक चालक को दूसरे दिन छोड़ दिया था और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था।
काफी मान मनोबल के बाद मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज होने के बाद माने सीओ सिटी सुबोध जायसवाल ने मृतक के पुत्र सुरजीत कुमार की तहरीर पर बाइक चालक गैर इरादतन हत्या की धाराओं समेत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए है।
Feb 18 2024, 18:02