*गोवध मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार तीन आरोपी फरार*
लखीमपुर खीरी। पुलिस ने गौवध के दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कई दिनों से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बसही मोड़ से कही पर फरार होने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत शारदा बैराज की ब्रांच नहर की पटरी सड़क पर सकतापुर और उदयपुर गांव के बीच अज्ञात लोगों ने प्रतिबंधित पशुओं का वध करके बचे अवशेषों को नहर में फेंक दिया गया था। सुबह ग्रामीण खेत खलिहान निकलने लगे थे घटनास्थल पर कौआ चील अवशेषों पर गिरते देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना और मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई थी। मौके पर मिले अवशेष जांच के लिए नमूना लेकर मलबे को जमीन में दबवा दिया था। पुलिस ने गौवध की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
एसओ कौशल किशोर का कहना है घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पशुओं के अवशेषों को नहर से निकलवाकर नमूना जांच पशु चिकित्सा अधिकारी से लेने के उपरांत जमीन में गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस की जांच टीम आरोपियों की तलाश में संदिग्ध स्थानों दबिशें दे रही थी।
मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव बसही मोड़ से आदिल पुत्र समीउल्ला निवासी थाना कोतवाली गोला, रफीउल्ला पुत्र निवासी घुघघुलपुर थाना हैदराबाद सोमीन पुत्र जियाउल्ला निवासी रायपुर घुंसी थाना नीमगांव समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से घटना में अंजाम देने वाली उपकरण एक लकड़ी का ठेहा, लोहे का दांव, एक लोहे का छुरा, एक रस्सी बरामद हुई है। वही घटना में प्रयुक्त एक सुपर स्पेलेंडर बाइक भी बरामद हुई है। तीन अन्य आरोपी भुडवारा निवासी जादे पुत्र सना उल्लाह, नदीम पुत्र रफी उल्ला, अजीम पुत्र रफी उल्ला फरार चल रहे है। एसओ ने बताया तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है।
Feb 16 2024, 14:38