रीमाकान में जुटेंगे देश के कई नामी डॉक्टर

रायबरेली।आधुनिक चिकित्सा तकनीक के बलबूते बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इसी क्रम में जिले की आईएमए इकाई द्वारा लगातार 7वें वर्ष 'रीमाकान' का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के कई नामी चिकित्सक शनिवार को शिरकत करेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नई चिकित्सकीय विधाओं पर डॉक्टर्स की पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

आईएमए के जिला प्रमुख और जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में 'रीमाकान - 2024' का आयोजन शनिवार को डिडौली स्थित बटोही रिसोर्ट में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ केजीएमयू डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार व विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह होंगे।

इसके अलावा लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अंशुल गुप्ता,एम्स मुंशीगंज के डॉ अंकित गुप्ता,आगरा के एसएनएमसी के डॉ एके गुप्ता,लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉ अर्पित गुप्ता,लखनऊ एसपीजीआई के डॉ विजय लक्ष्मी भाटिया,लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के डॉ गणेश सेठ के साथ ही देश के कई नामचीन चिकित्सक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचेंगे।

आईएमए प्रेसिडेंट डॉ.बृजेश सिंह ने बताया कि इस दौरान सेप्टीसीमिया विद सेप्टिक शाक,क्रिटीकल केयर एंड इमरजेंसी मेडिसिन,सीकेडी विद मेडिसिंस,डायबिटीज इन प्रेग्नेंसी के विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।प्रेसवार्ता में डॉ मनीष सिंह चौहान,डॉ ओमिका सिंह चौहान,डॉ डीआर मौर्य मौजूद रहे।

परीक्षा की तैयारी में बिजली बनी बाधा, सुबह की कटौती से छात्र परेशान

रायबरेली। बोर्ड परीक्षा एवं पुलिस भर्ती परीक्षा जल्द ही होने शुरू होने वाली है लेकिन उसके बाद भी छात्र -छात्राओं को सुबह पढ़ाई करने के लिए बिजली नहीं मिल रही है। बिजली विभाग द्वारा बनाए गए रोस्टर को लेकर छात्राओं में रोष व्याप्त है।

अगले सप्ताह 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा जिसमें हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राएं परीक्षा को परीक्षा देना है वहीं पुलिस भर्ती के लिए 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में परीक्षा होनी है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा बनाए गए रोस्टर में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रहती जिसके कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए सुबह पढ़ाई का मौका नहीं मिल रहा है।

जबकि सुबह छात्राओं को पढ़ाई के लिए बिजली रहनी चाहिए। बिजली विभाग द्वारा बनाए गए रोस्टर को लेकर छात्राओं में गुस्सा भी है छात्र-छात्राओं का कहना है कि सुबह ही पढ़ाई का अच्छा समय होता है लेकिन उसे समय बिजली ही नहीं रहती ऐसे में परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार

कंट्रोल डिविजन रोस्टर का निर्धारण करता है। बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी कोई रोस्टर जारी नहीं हुआ।

सौरभ प्रजापति एसडीओ ट्रांसमिशन

ट्रांसमिशन से जितनी सप्लाई मिलती है वह उपभोक्ताओं को दी जा रही है बोर्ड परीक्षा को लेकर अगर रोस्टर जारी होता है तो उसके अनुसार बिजली दी जाएगी।

आर एन सरोज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

जिले की सांसद बहू ने अपने परिवार के नाम लिखा भावुक पत्र

रायबरेली। जिले की सांसद सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने की तैयारी और नामांकन करने के बाद सियासत गर्मा गई है।

उन्होंने जिलेवासियों से अपने पारिवारिक रिश्ते का जिक्र करते हुए एक भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह भले ही राज्यसभा में चली जाए, लेकिन यहां से उनका रिश्ता कभी कमजोर नही होगा इससे यह भी एक इशारा है की जिले से गांधी परिवार का ही कोई ना कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा। इससे यह भी चर्चा रही की अब प्रियंका वाड्रा अपनी मां की विरासत और रिश्ते को सम्हालेंगी।

सांसद सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी है। उन्होंने अपने ससुर फीरोज गांधी का भी जिक्र किया। कहा कि आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी। सास ओर जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में एक चट्टान की तरह खड़े होने को भी याद किया। लिखा कि मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं। उन्होंने स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात लिखी है इसके साथ यह अहसास कराया की चुनाव भले ही भी लड़ रही हैं लेकिन हमेशा जिले की जनता की सेवा करती रहेंगी।

उन्होंने हमेशा जिले के साथ रहने की बात लिखी है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए यह भी लिखा कि मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं। इन लाइनों ने एक इशारा यह भी किया है की जिलें गांधी परिवार मायूस नही होने देगा और इस परिवार का सदस्य यहां से संभवत चुनाव जरुर लड़ेगा। इससे प्रियंका वाड्रा के लड़ने की संभावने बढ़ गई हैं।

रायबरेली में नहीं चलेगा प्रियंका का ग्लैमर: दिनेश प्रताप सिंह

सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने और भावुकता भरे पर प्रेसवार्ता कर के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया है।गांधी परिवार को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अमेठी के बाद रायबरेली को गांधी परिवार ने धोखा दिया। यहां पर यदि प्रियंका लड़ती है तो उनका ग्लैमर काम नहीं करेगा। भारी वोटों से हार होगी।

राहुल गांधी द्वारा न्याय यात्रा शुरू करने से पहले रायबरेली व अमेठी की जनता का न्याय करना चाहिए। यह यात्रा रायबरेली और अमेठी के लिए धोखा यात्रा है। उन्होने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी कहा की यदि वह बीजेपी में आना चाह रहे है शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा।

पुलवामा के बलिदानियों को कैंडल जला, अर्पित की श्रद्धांजलि

ऊंचाहार।व्यापारियों ने बुधवार की शाम कस्बा स्थित खंड विकास कार्यालय मे स्थापित बलिदानी स्मारक पहुंच कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रखते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान पुलवामा के बलिदानियों को याद किया गया।

भाजपा नेता व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि पुलवामा हमले को पांच साल भी चुके हैं। बलिदानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। पुलवामा हमले में जो जवान बलिदान हुए उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो की जा सकती। हम सभी को अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखनी चाहिए।

इस अवसर पर राधे श्याम सोनी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा विधानसभा विस्तार कृष्णदेव, राजू सोनी, कमलेश कुमार, मनीष कौशल, विनीत कौशल, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार ,विजय श्रीवास्तव विजयपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ओबीसी समाज के उत्थान के लिए काम कर रही सरकार

बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति पंजिका नहीं भरेंगे शिक्षक

रायबरेली। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने में नाकामयाब रहा बेसिक शिक्षा विभाग अब बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने जा रहा है। विभाग भले ही शिक्षकों पर प्रेशर बनाने जा रहा है, लेकिन शिक्षक अपनी मांग पूरी न होने तक बच्चों की भी उपस्थिति नहीं करेंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति ने बैठक करके एक बार फिर से विभाग की इस व्यवस्था का विरोध किया है।

कर्मचारी समन्वय समिति ने विकास भवन में बैठक करके महानिदेशक की व्यवस्था का विरोध करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

जूनियर शिक्षक संघ के संरक्षक समर बहादुर सिंह और जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा महानिदेशक नौ फरवरी को आदेश जारी करके 15 फरवरी से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका के डिजिटाइजेशन आदेश दिया है।

बैठक में शिक्षक संगठनों द्वारा डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में पूर्व के मांगपत्रों पर विभाग द्वारा कोई निर्णय न किये जाने एवं महानिदेशक स्कूलशिक्षा द्वारा एक नया आदेश देने पर निराशा व्यक्त की गई।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और मधकुर सिंह ने कहा कि कर्मचारी समन्वय समिति के समस्त घटकों ने सर्वसम्मति से डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्णं बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है तथा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि डिजिटाइजेशन व्यवस्था के नाम पर जनपद के कर्मचारियों का किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह और महामंत्री शैलेश यादव ने कहा कि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही शिक्षकों पर की जाती है तो समन्वय समिति जनपद रायबरेली धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समन्वय समिति जनपद 15 फरवरी 2024 से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका सहित सम्पूर्णं डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्व में दिये गये मांगों के पूर्ण किये तक बहिष्कार करने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक किसी भी प्रकार का आॅनलाइन काम नहीं करेगा।

बैठक में संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र चैधरी ,हरि शरण मौर्य ,वेद प्रकाश यादव, सियाराम सोनकर, विक्रमादित्य सिंह, हरकेश यादव, लाखन सिंह, पुष्प लता पांडे ,मेराज अहमद, ओम प्रकाश सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, कार्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेता ने किया अक्षत वितरण में लगे कार्यकर्ताओं का सम्मान

रायबरेली।विकासखंड दीनशाह गौरा क्षेत्र के कुरौली बुधकर में गुरुजी बाल विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद अक्षत वितरण में लगे स्वयं सेवकों के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

प्रबंधक अरविंद अग्रहरि ने बसंत पंचमी पर अखंड रामायण का पाठ व मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र अक्षत पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ कुछ नागरिक एवं पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा वह हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जो किसी भी प्रकार वंचित है।

 वह सबका साथ सबका विकास करने वाले मंसूबों के साथ ही जनसेवा में उतरे हैं।उन्होंने कहा गुरुजी बल विद्या मंदिर के प्रबंधक अरविंद अग्रहरि द्वारा लगातार क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य अच्छा और कम शुल्क में कराया जा रहा है जो हिंदी मीडियम का विद्यालय है।

 इस मौके पर अरविंद अग्रहरि,इंद्र बहादुर शर्मा,जिला पंचायत सदस्य अनीता लोधी, व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह, पुष्कर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, प्रेम श्रीवास्तव ,दीपक सिंह, बृजेश मौर्य, कुलदीप अग्निहोत्री पत्रकार मनोज शुक्ला,नीरज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

बी एस ए ने ऊंचाहार के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण,मिली खामियां

रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विकास क्षेत्र ऊंचाहार के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में साफ सफाई तथा छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया ।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कंदरावा ,प्राथमिक विद्यालय कंदरावा , उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर ,प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर ,प्राथमिक विद्यालय पूरे लोक सिंह तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटिया चित्रा का निरीक्षण किया गया ।प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में विद्यालय परिसर साफ स्वच्छ होने पर प्रधानाध्यापक को शाबाशी दी तो वहीं प्राथमिक विद्यालय कंदरावा में प्रांगण में गंदगी देखने के बाद प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई और नोटिस देने की बात कही।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटिया क्षेत्र में 202 छात्रों के सापेक्ष मात्र 85 छात्र उपस्थित थे इस पर प्रधानाध्यापक को छात्र उपस्थिति बढ़ाने तथा शिक्षक कार्य सही करने की बात कही।

सभी विद्यालयों में रजिस्टर ऑनलाइन करने के लिए कहा गया तथा छात्र उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन उपस्थित रजिस्टर को अविलंब ऑनलाइन करने के लिए प्रधानाध्यापको को आदेशित किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, अतीस कुमार आदि उपस्थित रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ,ए आरओ परीक्षा हुई आयोजित, दोनों पालियों में 15777 परीक्षार्थी रहे पंजीकृत

रायबरेली। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ और एआरओ की परीक्षा‌ शुरु हुई। यह परीक्षा दो पारियों मे संम्पन हुई । जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले 13 सेक्टर व 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

जिले भर में इस परीक्षा के लिए दोनो पालियों में 15777 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमे प्रथम पाली में 4975 दूसरी पाली ने 4673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जिनकी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट 39,स्टैटिक मजिस्ट्रेट 39, केंद्र व्यवस्थापक,39 पर्यवेक्षक,बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया की दोनो पालियों में करीब 9 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनी रही।

उधर महराजगंज कस्बे के दो विद्यालयों में रविवार को समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 280 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में भर्ती परीक्षा संपन्न हुई।

रविवार को संपन्न हुई भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे के स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया था। भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 384 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 251 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी और 133 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।वही राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज में कुल 384 में से 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनो सेंटरों पर तैनात स्टैटिकस्ट मजिस्ट्रेट राम मिलन यादव व राजेश यादव ने बताया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

जमीनी विवाद में मारपीट कुल्हाड़ी,लाठी ,डंडे चले , आधा दर्जन घायल

रायबरेली।बछरावां क्षेत्र के लकड़ियाखेड़ा मजरे मुबारकपुर सांपो गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए ।

सभी घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है ।दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रविवार की शाम 6 बजे के करीब एक पक्ष से राम सहाय पुत्र बुद्धू , गोमती पत्नी शिवकुमार व दूसरे पक्ष से संगीता पत्नी बच्चू लाल , श्याम कली पत्नी शिवलाल , ममता पुत्री नन्हा के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहांसुनी शुरू हो गई । देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी,लाठी ,डंडे चले ।

इसी दौरान किसी ने राम सहाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया ।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल राम सहाय , श्याम कली को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी