रक्तदान को आगे आए युवा,दिखाया जोश
अंबेडकर नगर। पाश्चात्य त्यौहारों के बढ़ रहे क्रेज के बीच अपनी माटी अपने देश की बलिदान की परंपरा को याद करते हुए नरेंद्र देव स्पोर्ट फाउंडेशन के युवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को उत्कृष्ट संदेश प्रेषित कर रहे है। फाउंडेशन द्वारा जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 22 रक्तवीरों ने पंजीकरण कराया,जिसमे से स्वस्थ पाए गए 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेंद्र गोंड ने बताया कि रक्तदान कराने का उद्देश्य युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोड़कर किसी की जिंदगी बचाना है। जीवनप्रकाश तिवारी,सुलभ वर्मा आदि ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। रक्तकोष की टीम में डॉ सिद्धांत त्रिपाठी, पीआरओ बिंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार,सत्यम मिश्रा, रामनिवास,आंचल विश्वकर्मा, आरुषि,अमन शुक्ला,रमेश,शिव बहादुर मौजूद रहे। शैलेंद्र वर्मा ने 26वीं बार, फिरोज अहमद ने 10वीं बार, ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने 5वीं बार, राजेंद्र प्रसाद गोंड ने 5वीं बार, पवन कुमार ने 5वीं बार, मोहम्मद काशिफ, तनवीर अहमद, संतोष कुमार,विवेक मौर्य, फूलचंद्र जायसवाल, मोहम्मद आदिल,धर्मवीर भारतीय,अंकित कुमार, रोहित कुमार, हेना कौसर,मोहम्मद मोहसिन आदि ने रक्तदान का महादान किया।
अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,शिनाख्त के जारी हैं प्रयास
अंबेडकर नगर।सुबह सुबह एक अज्ञात नवयुवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका प्रकट की जा रही है। टाण्डा कोतवाली व नगर क्षेत्र के सकरावल मैदान के पास लगभग एक अज्ञात नवयुवक का शव बरामद किया गया। गोल गले की पीली टीशर्ट, ब्लू कलर की जीन्स व चप्पल पहने मृतक के पेट व सीने पर धारदार हथियार के तीन घाव नज़र आए हैं। मौके पर पहुंचे टाण्डा कोतवाली प्रभारी व सकरावल चौकी प्रभारी सहित पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लोगों में चर्चा है कि नवयुवक की हत्या कर शव को यहां लेकर फेंका गया है जिसके कारण युवक की पहचान नही हो पा रही।
हौसला बुलंद:चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

अंबेडकर नगर।हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे सामान और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाने के गोहिला जलालीपुर के रहने वाले मोहम्मद इनाम के परिवार के सदस्य कहीं गए हुए थे। इसी दौरान बीती रात एक से तीन बजे के बीच खाली घर के सभी तालों को तोड़कर  जमीन जायदाद के कागजात, एलसीडी टीवी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोर उठा ले गए। सुबह 8:00 बजे जब गृह स्वामी घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए घर का गेट खुला हुआ था और सभी ताले टूटे हुए मिले अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दर्ज कराते हुए हसवर थाने में चोरी की तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।