मोहम्मदी में 34 वर्षीय युवक गला रेतकर हत्या
![]()
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी 34 वार्षिक की युवक गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कामिनी निवासी 34 वर्षीय रामबरन यादव मोहम्मदी में एक प्राइवेट अस्पताल में कम्पाउन्डर थें। रात में अस्पताल से घर बापस अपने एक साथी की बाइक से जा रहे थे। साथी को उन्होंने मगरेना गांव में छोड़ दिया और उसकी बाइक लेकर घर चले गए। बौआ गांव के पश्चिम मजरा गांव के पूरब सड़क किनारे तिराहे के पास एक खंदक में उनका गर्दन कटी हुई।
हाथों में घाव और तीन चार नाखून भी निकलें थे। राहगीरों ने शव को देखा तो चारों तरह सनसनी फ़ैल गई। आसपास के गांवो की भीड़ जमा हो गई। बाइक सड़क के किनारे सीधी खड़ी थी । मृतक का मोबाइल भी गायब था।
मृतक की पांच साल पहले उसकी पत्नी ममता ने पुत्र का जन्म दिया था। तभी उसकी मौत हो गई। उसके दो पुत्र 4 वर्षीय नन्हे और 7 वर्षीय ह्रदेश है। मृतक के पिता छोटे लाल और मां जदुरानी ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं चल रही थी। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। चार भाई और माता पिता को रोते बिलखते छोड़ गया। दोनों बच्चों पर माता पिता का साया उठ गया है।
मृतक रामबरन यादव कई साल से बौआ गांव में बैठकर डाक्टरी का काम करता था। दो महीने से नगर में एक अस्पताल की शुरुआत हुई थी। उसमें कम्पाउन्डर था। शनिवार को उसने अस्पताल के प्रचार-प्रसार के लिए अपने साथी के साथ पर्चे भी कई जगह बाटे।





लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में मंसूर हत्याकांड में परिजन के दबाव के आगे झुकी मोहम्मदी पुलिस। गैर इरादतन हत्या में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम किया है।


Feb 14 2024, 16:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k