सुशील मोदी अब नहीं जाएंगे राज्यसभा, बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा के प्रत्याशी के लिए इन दो नाम का किया एलान

डेस्क : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के निवर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का अब एकबार फिर से राज्यसभा जाने का पत्ता कट गया है। सुशील मोदी का इस साल कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। 

बीजेपी ने बिहार कोटे से पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह और प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजने पर पार्टी आलाकमान ने अपनी सहमति दे दी है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी। नामों का ऐलान होते ही यह साफ हो गया कि मौजूदा सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी अब राज्यसभा नहीं जाएंगे। इनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। 

राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने अपने कोर वोटर का पूरा ख्याल रखा है। भीम सिंह अतिपिछड़ा चंद्रवंशी समुदाय से आते हैं। वहीं, डॉ धर्मशीला गुप्ता पिछड़ा वर्ग वैश्य समुदाय से आती हैं। सुशील मोदी भी इसी समुदाय से हैं। उनके बदले पार्टी ने नया चेहरा धर्मशीला को राज्यसभा में मौका दिया। मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने धर्मशीला को प्रदेश महिला मोर्चा की जिम्मेवारी सौंपी थी।

*विपक्ष को चाहिए सिर्फ परिवार, विकास हमारी पूंजी, सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे : नीतीश कुमार*

डेस्क : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा अहम दिन है। आज यह फैसला होना है कि बिहार में सत्ता एनडीए के पास रहेगी या फिर कुछ बड़ा बदलाव होगा। वहीं सदन में होने वाले आज फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दिया है। 

बीते रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित कहा कि सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास ही हमारी पूंजी है। हमने हर तबके के विकास लिए काम किया है। आगे भी करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि उन्हें सिर्फ परिवार चाहिए। 

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर बजट-सत्र को लेकर जदयू विधायकों की बैठक चल रही थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और विधान पार्षदों को सदन में मुस्तैद रहने को कहा। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को विकास कार्य से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें परिवार से मतलब है। हमने वर्ष 2005 से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। खासकर अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं और कार्यक्रम चलाए गये। वर्ष 2005 के पहले अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया गया था।

*बिहार की नई एनडीए सरकार की अग्नि परीक्षा आज, राजधानी पटना में सभी दलों के विधायकों का हुआ जुटान*

डेस्क : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा अहम दिन है। आज यह फैसला होना है कि बिहार में सत्ता एनडीए के पास रहेगी या फिर कुछ बड़ा बदलाव होगा। 15 दिन पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित बिहार की एनडीए सरकार की आज सदन में विश्वासमत की परीक्षा होगी। 

सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने-अपने दावे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में विश्वासमत पेश करेंगे, जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। पक्ष-विपक्ष में मतदान सुनिश्चित करने को लेकर बीते रविवार को सत्ता तथा विरोधी खेमा दोनों ओर से विधायकों को एकजुट रखने की कवायद चरम पर रही। सभी दलों के विधायक राजधानी पटना पहुंच गए और देर रात तक भोज व बैठकों का दौर चला।

कांग्रेस के विधायक हैदराबाद की सैर कर तो भाजपा के विधायक बोधगया के प्रशिक्षण शिविर से पटना लौट आए। वहीं राजद और वाम दल के विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर शनिवार शाम से ही जमे हैं। कांग्रेसी भी इनके साथ आ जुटे हैं। जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक की।

बता दें आज सोमवार से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। सबसे पहले दिन के 11 बजे विधानसभा और विधान परिषद की बैठक शुरू होगी। अध्यक्ष और सभापति प्रारंभिक संबोधन देंगे। इसके बाद दोनों सदनों के सदस्य सेंट्रल हॉल में जाएंगे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद दोनों सदनों के सदस्य फिर अपने सदन में लौट आएंगे और कार्यवाही शुरू होगी।

बैठक में नहीं पहुंचे जदयू के 5 विधायक : चर्चाओं का बाजार हुआ गरम, सीएम नीतीश कुमार ने कही यह बात

डेस्क : कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इसबार फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

इसी बीचे एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद यह चर्चा शुरु हो गई है कि कल के फ्लोर टेस्ट में एनडीए को झटका लग सकता है। 

दरअसल कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले आज जदयू विधायक व मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधायकों की बैठक बुलाई गई है। ऐसी खबर है कि इस बैठक में जदयू के पांच विधायक नहीं शामिल हुए है। इन पांचों विधायकों के बैठक से नदारद होने को लेकर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है। 

हालांकि खबर यह भी है कि बैठक मे शामिल सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि आप लोग घबराइये नहीं, कुछ नहीं होने जा रहा है। संख्या बल हमारे पास है। हम कल अपना बहुमत साबित करेंगे।

बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, किसी भी पार्टी को तोड़ने में महारथी लालू प्रसाद का इसबार नही गलेगा दाल

पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इसबार फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

फ्लोर टेस्ट से पहले जहां सत्ता पक्ष का दावा है कि वह अपना बहुमत अच्छी तरह से साबित करेगी। कहीं कोई अड़चन नहीं है उसके पास बहुमत का आंकड़ा है। जिसमे कोई उलट-फेर नहीं होने जा रहा है। वहीं राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी को किसी बात का कोई भय नहीं है। राजद ज़िंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा। 12 फरवरी को सब पता चल जायेगा।

 

इधर मनोज झा इस बयान पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी को महारथ हासिल है किसी के पार्टी को तोड़ने की। लेकिन इस बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है क्योंकि NDA ज़िंदाबाद ही है।

बताते चलें की कल नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी है। भाजपा के विधायक आज गया से लौट रहे हैं। जबकि कांग्रेस के विधायक भी हैदराबाद से बिहार लौट रहे हैं। वहीं राजद विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर रखा गया है। ऐसे में कल फ्लोर टेस्ट में अलग अलग दलों के नेता खेल होने के कयास लगा रहे हैं।

बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने पांच नई ट्रेनों के परिचालन के प्रस्ताव पर जताई सहमति

डेस्क : बिहार के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेषकर उत्तर बिहार के शहरों के लिए पांच नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसपर रेलवे बोर्ड की सहमति मिल गई है।

एक एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से जोगबनी के बीच चलेगी। इस ट्रेन को दरभंगा और सकरी के रास्ते चलाया जाएगा। दूसरी ट्रेन नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलेगी। यह भी एक एक्सप्रेस ट्रेन होगी और यह पैसेंजर ट्रेनों की तुलना में कम समय लेगी। तीसरी ट्रेन का परिचालन जोगबनी से सहरसा के बीच होगा। इन दोनों इलाकों के लोगों को इस नई ट्रेन से आवागमन में आसानी होगी। जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच भी नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना है। पांचवीं ट्रेन रक्सौल से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी।  

हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन की आरंभिक तिथि और समय सारणी नहीं जारी की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संभावित बिहार दौरे के दौरान इनकी विधिवत शुरुआत की जाएगी। इन ट्रेनों के चलाने से चंपारण व आसपास के इलाके में रेलवे कनेक्टिविटी दुरुस्त होगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार इन ट्रेनों का आरंभ प्रधानमंत्री के बेतिया के प्रस्तावित आगमन के दौरान किया जाना था, लेकिन फिलहाल इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

रेलवे का दावा है इन पांच ट्रेनों को एक साथ चलाने से इन इलाकों में सकारात्मक आर्थिक व सामाजिक प्रभाव दिखेगा। साथ ही इलाके में कनेक्टिविटी मिलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने पांच नई ट्रेनों के परिचालन के प्रस्ताव पर जताई सहमति

डेस्क : बिहार के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेषकर उत्तर बिहार के शहरों के लिए पांच नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसपर रेलवे बोर्ड की सहमति मिल गई है।

एक एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से जोगबनी के बीच चलेगी। इस ट्रेन को दरभंगा और सकरी के रास्ते चलाया जाएगा। दूसरी ट्रेन नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलेगी। यह भी एक एक्सप्रेस ट्रेन होगी और यह पैसेंजर ट्रेनों की तुलना में कम समय लेगी। तीसरी ट्रेन का परिचालन जोगबनी से सहरसा के बीच होगा। इन दोनों इलाकों के लोगों को इस नई ट्रेन से आवागमन में आसानी होगी। जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच भी नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना है। पांचवीं ट्रेन रक्सौल से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी।  

हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन की आरंभिक तिथि और समय सारणी नहीं जारी की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संभावित बिहार दौरे के दौरान इनकी विधिवत शुरुआत की जाएगी। इन ट्रेनों के चलाने से चंपारण व आसपास के इलाके में रेलवे कनेक्टिविटी दुरुस्त होगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार इन ट्रेनों का आरंभ प्रधानमंत्री के बेतिया के प्रस्तावित आगमन के दौरान किया जाना था, लेकिन फिलहाल इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

रेलवे का दावा है इन पांच ट्रेनों को एक साथ चलाने से इन इलाकों में सकारात्मक आर्थिक व सामाजिक प्रभाव दिखेगा। साथ ही इलाके में कनेक्टिविटी मिलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए होगा अहम दिन, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से तैयारी जोरो पर

डेस्क : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। यह फ्लोर टेस्ट सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा है। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष सरकार बनने के बाद से ही यह दावा करता रहा है कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा। दो पक्ष एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरी तैयारी की है।

इधर इस परीक्षा को लेकर बीते शनिवार से सत्तापक्ष व विपक्ष, दोनों ही खेमे में अभ्यास का दौर शुरू हो गया है। बहाने अलग-अलग हैं पर लक्ष्य एक। अपना-अपना किला सुरक्षित रखने के लिए सभी दलों में आज रविवार को भी परीक्षा से पहले का यह अभ्यास जारी रहेगा। 

शनिवार को बोधगया में सत्ता पक्ष के भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ । भाजपा के तीन विधायक देर शाम तक इस शिविर में नहीं पहुंचे थे। आज रविवार को वहीं विधायक दल की बैठक भी होगी । इस बहाने भाजपा के सभी विधायक दो दिन नेतृत्व की नजरों के सामने रहेंगे। वहां से विश्वास प्रस्ताव के दिन सीधे विधानसभा पहुंचेंगे । जदयू ने शनिवार को सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर विधायकों को भोज के बहाने जुटाया। वहां विधायकों को पार्टी के व्हिप की प्रति भी थमाई गई।

बैठक में जदयू विधायकों ने एकजुटता का संदेश दिया। विश्वासमत हासिल करने का दावा भी किया। दिन के भोज में शामिल होने विभिन्न कारणों से आधा दर्जन विधायक नहीं पहुंचे। रविवार को इनके भी हाजिर रहने का पार्टी को भरोसा है। पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 12 फरवरी को सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। सारे विधायक एकजुट हैं, कोई समस्या नहीं है। रविवार को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी ।

वहीं विपक्ष राजद ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पार्टी विधायकों को एकत्रित किया। यहां पहुंचे विधायकों के फोन तक जमा करा लिए गए थे। राजद ने पार्टी को किसी टूट से बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को शनिवार की शाम से अगले 40 घंटे (सोमवार सदन शुरू होने ) तक तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर ही रोक लिया है। उन्हें पहले पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पहुंचने के बाद सभी विधायकों को कपड़े, दवा एवं अन्य जरूरी सामान मंगवाने को कहा गया। जानकारी के मुताबिक, नीलम देवी को छोड़ पार्टी के सभी 78 विधायक मौजूद हैं। बाद में भाकपा माले, माकपा व माले के भी सभी 16 विधायकों को यहीं बुलाकर इकट्ठे रखा गया।

मौसम अलर्ट : राजधानी पटना समेत प्रदेश के इन जिलों में अगले दो-तीन दिनों में मघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना, न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि

डेस्क : भीषण ठंड के बाद पिछले कुछ दिनों से बिहारवासियों को बड़ी राहत मिली है। दिन में धूप खिलने से ठंड का प्रकोप कम हुआ है। हालांकि सुबह-शाम थोड़ी ठंड का अहसास अब भी हो रहा है। 

इसी बीचे मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना जताई हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को राजधानी सहित 24 शहरों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे रहा। गया अति शीतलहर की चपेट में रहा। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। पटना सहित 25 शहरों का न्यूनतम और 30 का अधिकतम पारा चढ़ा। पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 और न्यूनतम में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान बढ़ने और तेज धूप से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि सुबह और शाम ठंड लग रही थी।

न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। वहीं अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि की शनिवार या रविवार की रात में बांका, जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर शीतलहर होने की संभावना है।

पछुआ का प्रवाह

प्रदेश के अधिकतर शहरों में सतही पछुआ हवा का प्रवाह जारी है। एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण गुजरात एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। जिस कारण अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।

बड़ी खबर : लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, राबड़ी, मीसा और हेमा को मिली अंतरिम जमानत

डेस्क : अभी-अभी राजद सुप्रीमो लालू परिवार के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद राज्यसभा सांसद व लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती और छोटी बेटी हेमा यादव की अंतरिम जमानत मंजूर हो गई है। 

दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने आज शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को अंतरिम जमानत मंजूर किया है। 

कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बांड पर सभी को अंतरिम जमानत दी है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को मुकर्रर की है।