Lakhimpurkhiri

Feb 11 2024, 16:07

युवक का खाई में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

शिवम दिक्षित, लखीमपुर खीरी।युवक का खाई में सब मिलने का मामला दरअसल आपको बताते चलें परिजनों की माने तो युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई

फिलहाल निर्मम हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी

लखीमपुर जनपद में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। वही कोतवाली मोहम्मदी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह से क्राइम पर नहीं कस पा रहा शिकंजा कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में एक के बाद एक की मौत का मामला सामने आ रहा है इस बार भी एक युवक का अज्ञात कारणों के चलते गला रेत का हत्या कर दी गई,युवक का शव एक खेत मे मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है,वही परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।

Lakhimpurkhiri

Feb 10 2024, 16:02

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ “थाना समाधान दिवस” का आयोजन*

लखीमपुर खीरी- आज महीने के चौथे शनिवार को जिले में समस्त थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आए फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके निस्तारण की कार्यवाही की गई। थाना खीरी एवं कोतवाली सदर में समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में हुआ।

आज 10 फरवरी को माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी व कोतवाली सदर पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई।

इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

Lakhimpurkhiri

Feb 07 2024, 18:37

*लखीमपुर खीरी में नोटिस का जवाब भी संतोष जनक नही तो दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त देखिए पूरी रिपोर्ट*

लखीमपुर खीरी। बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे दो सूचनाओं की सेवा समाप्त कर दी गई। शिक्षिकाओं ने नोटिस का भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। बीएसएफ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नकहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रेहरिया में तैनात सहायक अध्यापक स्वाति त्रिपाठी और चहमलपुर में तैनात सहायक अध्यापक प्रिया मिश्रा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई थी।

इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब मांगा गया था। बीएसए ने बताया की शिक्षिकाओं का जवाब संतोष न पाए जाने की वजह से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

Lakhimpurkhiri

Feb 07 2024, 18:37

*मोहम्मदी में हुई हत्या के मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई दो आरोपी रियासत में पुलिस की धर पकड़ जारी*

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में मंसूर हत्याकांड में परिजन के दबाव के आगे झुकी मोहम्मदी पुलिस। गैर इरादतन हत्या में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम किया है।

उधर मृतक के भाई ने वीडियो जारी कर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाने की मांग की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।

सोमवार की देर रात को मोहम्मदी के मोहल्ला मंडी रोड सरैया निवासी वार्ड मेंबर अशफाक मंसूरी का गफ्फार के बीच विवाद के बाद दोनों बच्चों में जमकर ईट पत्थर और लाठियां और धारदार हथियार चले। विपक्षियों ने ताबड़तोड़ वारकर अशफाक मंसूरी के भाई मंसूर मंसूरी को गंभीर घायल कर दिया था।

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नेपाल सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शब्बीर पुत्र अली शेर, निजामुद्दीन पुत्र उर्फ बबलू पुत्र शब्बीर, जुबेर पुत्र शरीफ व अतीक पुत्र शरीफ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। मंगलवार सुबह मृतक के भाई अशफाक ने वीडियो जारी कर योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर किए जाने की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं काफी गमगीन माहौल में शव को दफन किया गया। मौके पर भरी पुलिस बल मौजूद रहा।

Lakhimpurkhiri

Feb 06 2024, 18:52

*लखीमपुर खीरी को मिले दो अपर पुलिस अधीक्षक, जाने किसको कौन सा मिला कार्यक्षेत्र*

लखीमपुर खीरी। यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है। यह जिला 7680 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है। कई वर्ष पूर्व भी जिले में दो एएसपी की तैनाती थी। बताया जा रहा है कि उस समय जिले में थानों की संख्या 23 थी। बाद में जिले में सिर्फ एक एएसपी ही रह गया। लंबे समय बाद जिले में दो एएसपी की तैनाती हुई है।

रविवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दोनों एएसपी का कार्यक्षेत्र निर्धारित कर दिया। जनपद में नए आए एएसपी पवन कुमार गौतम को एएसपी पूर्वी बनाया गया है, जबकि पूर्व से जिले में तैनात एएसपी नेपाल सिंह को एएसपी पश्चिमी की जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्वी में तीन और पश्चिमी क्षेत्र में चार सर्किल

पूर्वी क्षेत्र में तीन सर्किल शामिल किए गए हैं। इसमें सदर, धौरहरा व निघासन सर्किल शामिल हैं। एएसपी पूर्वी के क्षेत्र में सदर सर्किल के कोतवाली सदर, फरधान, खीरी, महिला थाना, शारदानगर, साइबर थाना व एएचटीयू शामिल है। इसी तरह धौरहरा सर्किल का धौरहरा, ईसानगर, फूलबेहड़, खमरिया व निघासन, तिकुनिया, सिंगाही, पढुआ थाना आएगा।

पश्चिमी एएसपी क्षेत्र में गोला, मोहम्मदी, मितौली व पलिया सर्किल शामिल हैं। इसमें गोला, मैलानी, भीरा, मोहम्मदी, उचौलिया, हैदराबाद, पसगवां, मितौली, नीमगांव, मैगलगंज, पलिया, संपूर्णानगर, चंदन चौकी, गौरीफंटा व मझगई मिलाकर 15 थाने शामिल हैं।

Lakhimpurkhiri

Feb 01 2024, 14:21

*नामजद 10 लोगों पर हत्या की धाराओं समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा*

लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुस्तफाबाद निवासी एक व्यक्ति की दबंगों ने लाठी डंडे और बांके से हमला कर हत्या कर दी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय लखीमपुर भेजा गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पसगवां सीएचसी भेजा जहां पर हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे शाहजहांपुर लेकर गए। शुभम सिंह पुत्र अखिलेश ने पुलिस को बताया है कि 31 जनवरी की सुबह तड़के 2:00 बजे वह और उसके चाचा रमेश यादव पुत्र सोहन निवासी मुस्तफाबाद अजबापुर चीनी मिल से गन्ना तुलवाकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर आ रहे थे।

तभी वीरेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ढढेल के खेत के सामने नहर पुल के पास पहुंचे तो हरेंद्र, सत्येंद्र, कमलेश, राजीव ,पुत्रगण मिलाप, राजपाल नेत्रपाल पुत्र कमलेश लाऊ पुत्र राजेंद्र आदेश पुत्र धनपाल निवासी ढढेल, बलवीर पुत्र तुलसीराम निवासी मुस्तफाबाद रतीश पुत्र सुंदर निवासी हुसैनपुर ने मेरे ट्रैक्टर ट्राली के आगे अपना ट्रैक्टर लगा लगाकर रोक लिया और सभी लोग अपने हाथों में लाठी डंडा और बांका भाला लेकर हमें और मेरे चाचा रमेश यादव को पीटने लगे जिसके कारण मेरे चाचा रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपियों ने मृतक के पड़ोसी रामकुमार के मोबाइल पर फोन करके बताया कि हम लोगों ने दोनों लोगों को मार दिया है मौके पर जाकर लाश को उठा लो। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और मृतक की माता और पत्नी बच्चे दहाड़े मार मार कर रो रहे थे। चार भाइयों मृतक रमेश यादव अखिलेश, राजकुमार, राजेश, रमेश में रमेश यादव सबसे छोटा था अभी लगभग 3 महीने पहले ही कैंसर से एक भाई राजेश की मौत हो चुकी थी।

रमेश का विवाह सन 2016 में हुआ था और उसके दो बच्चे हैं बेटी छाया उम्र लगभग 6 वर्ष बेटा रूपेश उम्र लगभग चार वर्ष है।

3 महीने के अंदर दो बेटे की मौत होने से मृतक की मां लक्ष्मी का रो रो कर बुरा हाल। 3 महीने के अंदर दो जवान बेटों की मौत से मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है हर कोई उनका करुण क्रंदन देख कर भावुक हो गया।

मृतक रमेश यादव समाजवादी युवजन सभा मोहम्मदी विधानसभा से विधानसभा उपाध्यक्ष भी था ।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक लखीमपुर गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। थाना उचौलिया में घटना से संबंधित 10 नामजद लोगों पर हत्या की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उचौलिया पुलिस की लापरवाही आई सामने मृतक रमेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही करने के बजाए शान्ति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था। रमेश ने पुलिस से हत्या की बात कही थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सपा नेता रमेश सिंह यादव की हत्या कर दी गई है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति ने पहले ही उचौलिया पुलिस को बताया था की उसकी हत्या कर दी जाएगी और पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी। लेकिन उचौलिया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मेरे पति की हत्या कर दी गई है। रात में जब उचौलिया थाना पर तैनात एक आरक्षी को फोन कर घटना के बारे में बताया तो उधर से जबाव आया वह मेरा हल्का नहीं है।

Lakhimpurkhiri

Jan 29 2024, 19:31

*केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने किया ओपेन जिम का लोकार्पण*

लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ के द्वारा गेल इण्डिया के सी0एस0आर0 फण्ड योजना के अन्तर्गत लोकसभा खीरी के नगर पंचायत/नगर पालिका/विकासखण्डों में 20 ओपेन जिम लगाई जा रही है जिसमें आज विलोबी मेमोरियल हाल के सामने स्थित पार्क में ओपेन जिम का लोकार्पण किया।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विलोबी मेमोरियल हाल के सामने स्थित पार्क में गेल इण्डिया के सी0एस0आर0 फण्ड योजना के अन्तर्गत निर्मित ओपेन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओपेन जिम का उद्देश्य यह है कि लोगों को सुबह टहलने के साथ-साथ हल्की कसरत करके स्वास्थ्य का लाभ ले सके। इस ओपेन जिम को जिलेवासियों को समर्पित कर रहा हूं।

इस ओपेन जिम में सिट अप बेंच एबडोमिनल सिट अप, डबल क्रास वॉकर, लेग प्रेस लेग सेपर, हेंड रोवर, क्रास टेªनर, एक्सरसाइज बार्स एवं पैरेलेल बार आदि उपकरणों को लगाया गया है।

इस कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख सदर प्रतिनिधि रविन्द्र पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, आचार्य अनूप मिश्रा, राजू अग्रवाल, एस0के0 सिंह, संजय गिरि, वीरपाल मिश्रा, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर मौर्या, सूरज पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Jan 28 2024, 19:58

*गौरिया नदी के पुल में पलटी अनियंत्रित बोलेरो, बाल-बाल बचे*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र लखीमपुर बेहजम मार्ग पर गौरिया गांव के पास जमुआरी नदी के पुल में रविवार सुबह कोहरे की वजह से बोलेरों अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही सवारियों को मामूली चोटें लगी है।

फरधान थाना क्षेत्र गांव गौरिया के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे बहराइच से शाहजहांपुर को रही बोलेरो जमुआरी नदी पुल में पलट गई।

अनियंत्रित बोलेरो इतनी तेजी पलटी उसके दोनो पहिए पीछे निकल गए बोलेरो आगे जाकर पलट गई। बोलेरो चालक दिनेश कुमार ने बताया अधिक कोहरा होने की वजह से सामने का रास्ता मोड़ होने की बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई।

हादसे में घायल बोलेरो सवार बहराइच के सुजौली से मैगलगंज जा रहे थे। चालक ने बताया बोलेरो में बैठे शिवधर, ओमप्रकाश, लोग बाल-बाल बच गए। चालक समेत तीनों लोगों को मामूली चोटें लगी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया।

एसओ कौशल किशोर ने बताया घटना सुबह करीब सात बजे की है। बोलेरो में बैठी सवारियों को ज्यादा चोट नहीं लगी।

Lakhimpurkhiri

Jan 27 2024, 18:07

तीन शातिर चोरों को कोतवाली सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लखीमपुर खीरी- थाना कोतवाली सदर पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपियों के पास चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

कोतवाली सदर पुलिस ने एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 59/2024 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण 1. सूरज उर्फ गोलू यादव पुत्र राकेश यादव नि0 मो0 सरदार नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2. नितिन श्रीवास्तव पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव नि0 मो0 बाबू राम सर्राफ नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 3. रजत रावत पुत्र रामनरेश नि0 ग्राम सैंधरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को चोरी गयी 01 अदद मो0सा0 नं0 UP31BY1843 के साथ बन्नी मोड के पास पलिया रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 27 2024, 17:00

*पुलिस ने डकैती के आरोपी को अवैध तमंचा और माल सहित किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी- थाना पढुआ पुलिस ने एक नफर अभियुक्त इमरान उर्फ कालिय को डकैती किये गये पीली धातु के आभूषण 15 नग (22.36 ग्राम) व सफेद धातु के आभूषण (484 ग्राम) सहित किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के हुई बरामद। अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को थाना पढुआ पुलिस ने मु0अ0सं0 186/2023 धारा 395/412/120बी भादवि0 लूट के मामले में वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ कालिय पुत्र अमीन उर्फ जुम्मन निवासी देवडेढीह थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को ग्राम लक्खनपुरवा से गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से डकैती किये गये पीली धातु के आभूषण 15 नग कुल वजन 22.36 ग्राम व सफेद धातु के आभूषण 484 ग्राम व 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजाकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।