*मोहम्मदी में हुई हत्या के मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई दो आरोपी रियासत में पुलिस की धर पकड़ जारी*
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में मंसूर हत्याकांड में परिजन के दबाव के आगे झुकी मोहम्मदी पुलिस। गैर इरादतन हत्या में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम किया है।
उधर मृतक के भाई ने वीडियो जारी कर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाने की मांग की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सोमवार की देर रात को मोहम्मदी के मोहल्ला मंडी रोड सरैया निवासी वार्ड मेंबर अशफाक मंसूरी का गफ्फार के बीच विवाद के बाद दोनों बच्चों में जमकर ईट पत्थर और लाठियां और धारदार हथियार चले। विपक्षियों ने ताबड़तोड़ वारकर अशफाक मंसूरी के भाई मंसूर मंसूरी को गंभीर घायल कर दिया था।
शाहजहांपुर जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नेपाल सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शब्बीर पुत्र अली शेर, निजामुद्दीन पुत्र उर्फ बबलू पुत्र शब्बीर, जुबेर पुत्र शरीफ व अतीक पुत्र शरीफ पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। मंगलवार सुबह मृतक के भाई अशफाक ने वीडियो जारी कर योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर किए जाने की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं काफी गमगीन माहौल में शव को दफन किया गया। मौके पर भरी पुलिस बल मौजूद रहा।
Feb 07 2024, 18:37