भारत जोड़ो न्याय यात्रा : प्रचार प्रसार के लिए चलाया जा रहा स्टिकर कैंपेन, सचिन पायलट, भूपेश बघेल और दीपक बैज ने भी अपनी गाड़ी में लगवाए पोस्टर

रायपुर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से लेकर मुंबई तक 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. जिसके प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के निर्देशानुसार रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा स्टिकर कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक पार्टी के राज्य प्रभारी सचिन पायलट से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक ने रायपुर उत्तर युवा कांग्रेस के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने-अपने वाहनों में संबंधित स्टीकर लगाए हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने भी भाग लिया.

दीपक बैज ने इस दौरान युवा कांग्रेस के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे लगातार जारी रखने का निर्देश भी दिया. नवाज खान ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ आ रही है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नवाज खान द्वारा यात्रा के प्रचार प्रसार में प्रदेश भर में स्टिकर कैंपेन चलाया जा रहा है.

जिसके तहत पार्टी के सभी निर्वाचित नेताओं और सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियो के वाहनों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित स्टीकर लगाये जा रहे हैं.

पूर्ववर्ती सरकार की ऊंची उड़ान, पांच साल में हवाई यात्राओं पर खर्च किए 400 करोड़, निजी विमानन कंपनियों को किया 260 करोड़ से ज्यादा का भुगतान…

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज रही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान हवाई यात्राओं पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए. इनमें से लगभग 260 करोड़ रुपए का भुगतान निजी विमानन कंपनियों को किया गया. यह खुलासा विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए एक प्रश्‍न के लिखित जवाब में आया है.

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सरकार ने 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक हवाई यात्राओं पर किए गए खर्च की जानकारी मांगी थी. मुख्‍यमंत्री एवं विमानन मंत्री विष्‍णुदेव साय ने इस प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बड़े खुलासे हुए हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने विमान यात्राओं पर 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 रुपए खर्च किया गया. वहीं हैलिकाप्टर सफर पर 190 करोड़ 61 लाख 95 हजार 602 रुपए खर्च किया गया.

इनमें से चुनावी साल में सरकार ने विमान के साथ हैलिकॉप्टर यात्राओं पर सर्वाधिक खर्च किया. हैलिकॉप्टर के लिए 1 जनवरी से 30 नवंबर 23 तक 78 करोड़ 83 लाख 64 हजार 388 रुपए और विमान यात्राओं पर 25 करोड़ 61 लाख 25 हजार 830 रुपए खर्च किए गए. इस समय अवधि में सरकारी हेलीकॉप्‍टर के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी में 19 करोड़ 62 लाख 33 हजार 560 खर्च किया गया. इसी तरह सरकारी विमान के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी पर 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 खर्च हुआ.

विधानसभा बजट सत्र : धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने विपक्ष ने मचाया हंगामा, मंत्री का दो टूक जवाब…

रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान धान खरीदी की समय बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा मंचाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत किसान धान नहीं बेच पाए हैं. खरीदी की समय-सीमा बढ़े. इस पर खाद्य मंत्री के इंकार करते ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई.

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में धान खरीदी के मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने पूछा कि किसानों ने धान बेचा है उसका पंजीकृत रकबा कितना है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि धान खरीदी का रकबा पिछले साल से कम हुआ है, लेकिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि बेचे गए धान का रकबा 27.92 लाख हेक्टेयर है.

उमेश पटेल ने इस पर कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है कि बेचे गए धान का रकबा घटा है. पिछले बार 29.06 लाख हेक्टेयर रकबा था. अनुपात में देखें तो कम धान खरीदी हुई है. इस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि पिछले साल से धान खरीदी का रकबा कम है. लेकिन पिछले साल से एक लाख से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल से धान खरीदी का रकबा कम है, अनुपात में किसानों की संख्या भी कम है. बहुत किसानों ने धान नहीं बेचा है. क्या धान खरीदी की तारीख समय सीमा बढ़ाई जाएगी? इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न के बजाय भाषण हो रहा है. इस पर पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि खरीदी के समय में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, ये प्रश्न ही खत्म होता है. इस पर धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. उमेश पटेल ने कहा कि प्रबंधकों ने किसानों को धमकाया है, इसलिए कम रकबे की खरीदी हुई है. आखिरकार धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में गूंजा चावल घोटाला, अपनी ही सरकार के मंत्री के जवाब से BJP विधायक असंतुष्‍ट

रायपुर-  विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का मामला गूंजा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में कांग्रेस सरकार में हुए पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का मामला उठाया। विधायक कौशिक ने कहा, पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी चल रही थी। कौशिक ने पूछा कि जांच का मामला लंबित है। बताएं कितने की गडबड़ी हुई।

विधायक कौशिक के सवाल पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सदन को बताया कि 216.08 करोड़ का चावल, शक्कर की कमी हुई है। कौशिक ने अपनी ही सरकार के मंत्री के जवाब से असंतोष कहा कि मंत्री जी केवल जवाब पढ़ रहे हैं। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इसमें आसंदी ने इस मामले में निर्देश दिया था। इसकी जांच होनी चाहिए थी।

इस पर कांग्रेस विधायक चरण दास महंत ने कहा कि जितनी अनुमति मिली हो उतना ही जवाब देंगे ना। कौशिक ने कहा यह गरीबों का मामला है। अब तक स्पेसिफिक कोई भी जवाब नहीं दिया है। कौशिक ने कहा कि सदन की कमेटी बनाकर चावल गड़बड़ी की जांच कराएं।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, जो दोषी पाए गए हैं कितने पर कार्रवाई करेंगे। व्यवस्था स्पष्ट नहीं की गई। अब तक कितनी दुकानों की जांच हुई और कितने पर कार्रवाई हुई। विधायक राजेश मूणत ने कहा, अगर चावल में गड़बड़ी हुई है तो दुकानदारों को जेल करने की सजा का प्रावधान है। मगर यहां पैसा पटा दो और दुकान संचालित करो।

मंत्री दयाल दास बघेल मैं स्वीकार करता हूं कि अनियमितता हुई है। यह मेरे कार्यकाल का नहीं है। हालांकि अब तक 227 दुकान निलंबित और 181 दुकानों को निरस्त किया गया है, जबकि 41 दुकानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुआ है। आगे जहां गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी।

आसंदी से डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि आप यह नहीं से कह सकते कि यह हमारे कार्यकाल का नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस बात से सहमत है कि इस मामले में विधायकों की समिति से जांच कराई जाएगी। इससे पहले सदन की कार्यवाही अभिभाजित मध्य प्रदेश शासन की पूर्व राज्य मंत्री शिव नेताम के निधन पर श्रद्धांजलि देकर हुई।

2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर के नए आईजी

रायपुर-  रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा ने चार्ज ले लिया , 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर के नए आईजी बनाये गए हैं, आईजी कार्यालय पहुँचने पर उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया,इस मौके पर रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।

बता दें सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में डीआईजी की जिम्मादारी निभा रहे थे अमरेश मिश्रा, रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया, राजधानी में पुलिस महकमे की कमान अब नए एसएसपी संतोष सिंह के जिम्मे है , नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह पहले बिलासपुर के थे एसपी, उन्हें एसपी ऑफिस के बाहर सलामी दी गई, इसके बाद एसपी दफ्तर में उन्होंने कार्यभार संभाला।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भाजपा ने बताया हास्य-व्यंग्य का प्रसंग, कहा- छत्तीसगढ़ की जनता का इससे होगा मनोरंजन…

रायपुर- भाजपा ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का हास्य-व्यंग प्रसंग चलेगा. राहुल गांधी जहां-जहां गए हैं, कांग्रेस वहां से समाप्त होती गई है. उनकी यात्रा 11 की 11 सीटों पर रहे, क्योंकि हमारा लक्ष्य 11 का है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद हमारे वोट परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. उनकी न्याय यात्रा सिर्फ यही है कि हास्य-व्यंग्य के प्रसंग चलेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता का मनोरंजन होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ की धरती पर आ रहे तो उनको इस बात का जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस में हार के बाद जो प्रश्न नेताओं ने रखे, उनके साथ अन्याय और षड्यंत्र हुआ. क्या उनके साथ राहुल न्याय करेंगे. जो खुद पार्टी के अंदर न्याय नहीं कर सकते वो जनता के साथ क्या न्याय कर सकते हैं.

वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए छत्तीसगढ़ की महतारियों से वादे किए थे, उस वादे के अनुरूप राशि जारी करने की तैयारी सरकार कर रही है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हो रहा है तो ऐसे समय में कांग्रेस के पेट-तकलीफ हो रही है. कांग्रेस महिलाओं का अपमान करने में पीछे नहीं रही है.

घोषणा पत्र में हमने महतारी वंदन का ज़िक्र किया था, जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ऐसा कोई जिक्र नहीं था. हमारी घोषणा के बाद उन्होंने ने भी घोषणा की. उनके द्वारा ज़्यादा राशि रखे जाने के बाद भी महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया.

महिलाओं के खाते में जाएगा पैसा

भाजपा नेता ने कहा कि महिलाओं से जो वादा बीजेपी करती है, उस काम को हमने किया है. सभी महिलाओं को बधाई देता हूं. उनके खाते में पैसा जाएगा. कांग्रेस ने पांच साल पहले शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराब से अवैध आय के ज़रिए अपने घर को मज़बूत किया. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने दूषित करने का काम किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ, उस दौरान कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम के साथ दुर्व्यवहार हुआ. उनको न्याय नहीं मिल रहा.

नेता-कार्यकर्ता गांव में बिताएंगे समय

प्रदेश में कल से शुरू हो रहे बीजेपी के गाँव चलो अभियान को लेकर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 7 से 11 फरवरी तक वृहद् कार्ययोजना बनी है. प्रत्येक कार्यकर्ता गांव चलो अभियान में शामिल होंगे. कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से 24 घंटे व्यतीत करेंगे. प्रदेश में कल से गांव चलो अभियान की शुरुआत होगी. सभी नेता-कार्यकर्ता एक-एक गांव में समय बितायेंगे, मोदी सरकार की योजनाएं और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी. धार्मिक स्थलों पर भी जाकर बातचीत की जाएगी. समस्याओं पर भी लोगों से बातचीत होगी.

चुनाव से भाग रहे कांग्रेस के बड़े नेता

चरणदास महंत के चुनाव लड़ने वाले बयान पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी तैयारी करेंगे, सामान्य बात है. कांग्रेस के बड़े नेताओं में कोई चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. पीछे भाग रहे हैं, कोई चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे. कांग्रेस को एक भी सीट इस चुनाव में नहीं मिलेगी.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- आदिवासी सीएम होते हुए जंगल की हो रही कटाई, कानून व्यवस्था हुई जर्जर

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल से शुरू हुए बजट सत्र में कांग्रेस साय सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के शंकर नगर स्थित निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेताओं की मौजुदगी में आयोजित इस बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति तय की गई. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धान बेचने के लिए प्रदेश के कई किसानों को मौका नहीं मिला. राज्य में आदिवासी सीएम होते हुए भी जंगल की भारी कटाई हो रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. कल कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में प्रदेश में हो रही नक्सल घटनाओं को लेकर भी चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अमरजीत भगत स्थापित और आदिवासी नेता है. IT की टीम ने उन्हें 5 दिनों तक परेशान किया लेकिन कुछ नहीं निकला। देशभर में केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्षी नेताओं को की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

महतारी वंदन योजना के फॉर्म को लेकर मायूस महिलाओं पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुपूरक बजट आए दो महीना हो गया है. महतारी वंदन योजना के फॉर्म में अनेक शर्तें रखी गई है. इस योजना के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है सीधे भुगतान होना चाहिए. जब बजट में प्रावधान किए हैं तो मिल क्यों नहीं रहा है. बहुत सारी क्राइटेरिया है अधिकांश लोग कट जाएंगे.

कांग्रेस के 6 नेताओं को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालगाड़ी रोकने का मामला

बिलासपुर- जिले में रेल रोको आंदोलन के दौरान रेलवे स्टेशन में घुसकर मालगाड़ी के सामने नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन करने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडेय समेत 6 कांग्रेसियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बयान दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। अब कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं को रेलवे कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 13 सितंबर 2023 को प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया था। इस दौरान रेलवे प्रशासन से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कोटा के करगीरोड रेलवे स्टेशन पर करीब 11 बजे आंदोलन किया जाना था। लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेसियों ने सुबह 5 बजे करगीरोड रेलवे स्टेशन में प्रवेश किया।

कांग्रेसी नारे लगाते हुए रेल पटरी पर बैठ गए और बिना किसी अनुमति के मालगाड़ी को रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटाने की कोशिश की गई, उन्हें समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। इसके चलते रेल यातायात बाधित हुआ था। बाद में स्टेशन मास्टर से मिली डायरी के आधार पर आरपीएफ ने आंदोलनकारियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 174 ए, 147 के तहत अपराध दर्ज किया था।

सरकार को घेरने कांग्रेस विधायक दल ने बनाई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष महंत बोले –

रायपुर- छत्तीसगढ़ की बजट और राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया, विधायकों के साथ चर्चा की गई. विधायकों के क्षेत्र की जानकारी ली गई. किस विषय को ध्यानाकर्षण, स्थगन के माध्यम से लाएंगे, इस पर चर्चा हुई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा हुई है.

डॉ. महंत ने कहा, बैठक में 9 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर चर्चा हुई. किसकी क्या तैयारी रहेगी? पर भी चर्चा हुई. बैठक का मुख्य केंद्र न्याय यात्रा रही. सभी ने एक मत से अपनी बात रखी.

बृजमोहन अग्रवाल के राहु काल वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा, 7 दिन में अलग-अलग समय में राहु काल होता है. राहु काल उस दिन था जिस दिन राम मंदिर का निर्माण हुआ था.

लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, हमने वरिष्ठ और कनिष्ठों को भी रखा है. मेरा नाम भी चुनाव के लिए चर्चा में है.

दीपक बैज बोले – छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

रायपुर- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. इसे लेकर कल कांग्रेसियों की बैठक हुई. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, सभी सीनियर नेताओं के साथ युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. तैयारी पूरी कर चुके हैं. 9 और 10 को गैप रहेगा. 8 से लेकर 14 तारीख तक न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रहेगी.

बैज ने कहा, इस यात्रा को लेकर पूरा प्रदेश उत्साहित है, हमारे नेता उत्साहित हैं. छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा ऐतिहासिक रहेगा. सभी को जबरदस्त लाभ मिलेगा. सभी कार्यकर्ता न्याय यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं.