डीएम और एसपी ने सलोन में सुनी लोगों की समस्याएं

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सलोन सभागार में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और समय से उसका निस्तारण किया जाए। उसके निस्तारण में यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उसे शीघ्र निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी, पेंशन, राजस्व और विकास से संबंधित कुल 117 मामले आए। जिनमें से मौके पर ही सात का निस्तारण कर दिया गया। इनमें राजस्व के 53,पुलिस विभाग के बीस, विकास के तेरह ,विद्युत से चार, चकबंदी के दो, समाज कल्याण के तीन,पशु विभाग के ग्यारह, एलडीएम के एक और जल विभाग के तीन मामले थे। उन्होंने कहा की समस्याओं का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि संबंधित व्यक्ति प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो। राजस्व के मामले में समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए और भौतिक सत्यापन करने के उपरांत ही मामले निस्तारित किये जाए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर सुरक्षा से संबंधित मामले सुने और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र अति शीघ्र उनका निस्तारण किया जाए। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर एसडीएम सलोन आशुतोष राय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

*गाँव चलो अभियान की मण्डल कार्यशाल का आयोजन*

रायबरेली- शनिवार को गाँव चलो अभियान की मण्डल कार्यशाला ज़िला कार्यालय अटल भवन में आयोजित की गई। इसके साथ ही जिले के कई मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

जिला कार्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने की।

ज़िलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने कहा कि कार्यकर्ता प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों,जनसंघ क़ालीन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता,विचार परिवार के लोगो, युवा महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क संवाद करेंगे।

इसी क्रम में नगर पूर्वी मंडल की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमे मुख्यतिथि लोक सभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी रहे।अमावा मण्डल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी पीयूष मिश्र रहे। पीयूष मिश्रा ने कहा कि प्रवासी कार्यकर्ता गाँव गाँव में जाकर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करके मतदाता सूची,व्हट्सऐप समूह, नमों ऐप, सरल ऐप आदि के बारे में चर्चा कर कार्यपूर्णकरायेंगे।

इसी क्रम में गाँव चलो अभियान मण्डल कार्यशाला विभिन्न मंडलों में आयोजित हुई। जिसमे नगर पूर्वी, नगर पश्चिमी, बछरावा, अमावा,महराजगंज,बेला भेला, दीनशाह गौरा,सरेनी,लालगंज,डीह आदि मंडल रहे।कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह, ,शरद सिंह, विवेक शुक्ल, मुकेश गुप्ता,भागवत किशोर सिंह ,मुकेश श्रीवास्तव,विश्व प्रकाश पाठक, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

*प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे का निधन , क्षेत्र में शोक की लहर*

महराजगंज रायबरेली। कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार जगत के पुरोधा के नाम से जाने जाने वाले दादा सुभाष पांडे को हार्ट अटैक पर जाने से हुई मौत पर कस्बा सहित क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। तथा वरिष्ठ पत्रकार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

बताते चलें कि 1 फरवरी को शाम 7 बजे घर पर ही वरिष्ठ पत्रकार दादा सुभाष पांडे को हार्ट अटैक पड़ गया। जिसके चलते परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने दादा सुभाष पांडे को मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही इसकी खबर कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को हुई वैसे ही उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का हुजूम उमड पडा और 2 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार डलमऊ गंगा घाट पर विधि विधान पूर्वक किया गया। वहीं डलमऊ गंगा घाट पर मौजूद पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, विधायक श्याम सुंदर भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, जगदीप वर्मा, केशव चौधरी, राजन सिंह डोमापुर, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप चौधरी, दीपू चौधरी, संतलाल लोधी, सुशील पासी, बाला प्रसाद मौर्या, नंद कुमार पांडे, अंजनी पांडे, वीरेंद्र वर्मा प्रधानाचार्य, शशिकांत शर्मा प्रबंधक, रामकुमार सभासद, हलीम सभासद, नूरुल हसन सभासद धर्मेंद्र वर्मा सभासद, बाल किशोर त्रिपाठी, पुनई काका, अरविंद सिंह, कुन्नू नई, विजय धीमान, कंचन वर्मा, अश्वनी सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सहित हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा घाट पर पहुंचकर अंतिम यात्रा में शामिल होकर भावभीनी विदाई दी।

*टूटी पुलिया के पत्थर से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत ,दूसरा गंभीर रेफर*

रायबरेली।बछरावां -मौरावां मार्ग पर खाले गांव के पास शुक्रवार की देर शाम 7 बजे के करीब टूटी पुलिया के पत्थर से टकराकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने के कारण उसे यहां से रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्र के गजियापुर गांव का रहने वाला संजय उम्र 21 वर्ष पुत्र शिव प्रताप तथा उसका दोस्त अवधेश 22 वर्ष पुत्र रामकुमार बछरावां कस्बे से अपने घर वापस जा रहे थे वह जैसे ही खाले गांव के पास टूटी हुई पुलिया के पास पहुंचे और वहां पर पहले से पड़े पत्थर से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई इस हादसे में संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया नाजुक हालत में उसे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

चिकित्सक डॉक्टर इंद्रभूषण जायसवाल ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सक डॉक्टर इंद्रभूषण जायसवाल का कहना है कि घायल अवधेश के सिर पर गंभीर चोटे होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। संजय की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया।

इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*जिलाधिकारी ने गौशाला नोडल अधिकारियों संग की बैठक,लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश*

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्थायी और अस्थायी गौशालाओ के निरीक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक की।

उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निरीक्षण में दिए गए बिंदुओ के आधार पर जो भी रिपोर्ट नोडल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाए उसकी भी उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच की जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पशुओं की चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाए। रिपोर्ट में खानापूर्ति नहीं चलेगी। यदि कोई गोवंश बीमार है तो उसका चिकित्सकीय विवरण अवश्य देखा जाए तथा अभी तक इस मामले में क्या-क्या कार्रवाई की गई है उसकी भी जांच की जाए। पशुओं के चारा स्टाक का गंभीरता से निरीक्षण किया जाए।

हरा चारा अवश्य दिया जाए। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं की समस्याओं को छोटी और बड़ी समस्यों में बांट के रिपोर्ट तैयार की जाए। शासन के स्तर पर इसे गंभीरता से लिया जाता है अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए।

नोडल अधिकारी अपने-अपने गोशालाओं की समय से रिपोर्ट भेजेंगे। जिन छब्बीस बिंदुओं पर रिपोर्ट देनी है उनमे गोशालाओं के शेड,चारा,पानी, प्रकाश,चिकित्सा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार के अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

*फिल्मी स्टाइल में करोड़ों रूपये लेकर फरार हुई एसएएआई कम्पनी,मोबाइल एप के जरिये बनाया निशाना*

देवेश वर्मा

रायबरेली।पैसा डबल करने की योजना लेकर आई एक कम्पनी सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गयी। निवेशक अब भी पैसा वापस आने की उम्मीद लगाये बैठे हुए हैं लेकिन कम्पनी फरार हो गयी।

जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप के ग्रुप में पैसा डबल करने सहित कई लुभावनी योजनाओं का प्रचार करके एस एएआई नामक कम्पनी ने मोबाइल एप पर लोगों को जोड़कर जमकर लूट मचाई और आखिरकार अधर में ही निवेशकों का पैसा डकार कम्पनी फरार हो गयी।

एक के बाद एक जोड़कर लोगों को बनाया निशाना

कम्पनी का एसएएआई नामक एप प्लेस्टोर पर मौजूद था।उसमें पहले से जुड़े कुछ कम्पनी के एजेंट विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से एप इंस्टाल करवाते थे फिर 300 का निवेश करवाकर तीन दिन में 360 रुपये वापस कर देते थे। उसके बाद 12000, 17000 , एक लाख, पांच लाख सहित अन्य रकम को 10 दिन से 15 दिन में डबल करने और उससे भी ज्यादा लाभ देने व प्रतिदिन 4 से 8 प्रतिशत का अतिरिक्त रिटर्न देते थे।एक सदस्य को उसके नीचे फिर एक और जोड़ने पर निवेशित राशि का 10 प्रतिशत अलग से रिटर्न देते थे। इसी की लालच में आकर कई निवेशक अपने जानने वाले निवेशकों को जोड़ते हुए चले गए।

प्रदेश के कई जिलों में निवेशक फंसे

एआई आधारित एप को कम्पनी के एजेंटो ने लोगों के बीच मे शेयर बाजार में ट्रेडिंग कराने का एप बताया।एसएएआई उत्तर प्रदेश के नाम से एक व्हाट्सप समूह बनाया जिसमे प्रतिदिन की कमाई व लुभावने विज्ञापन डालकर रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ सहित दर्जनों जिलों के हजारों लोगों को जोड़कर उनका पैसा जमा कराया।

अलग अलग यूपीआई में ट्रासंफर कराया पैसा

एसएएआई नामक फ्राड कम्पनी ने निवेशकों का करोड़ो रूपये एप में ही आधा दर्जन से अधिक पेमेंट गेटवे लगाए और हर बार निवेशक को निवेश करने के लिए अलग अलग पेमेंट गेटवे दिए। जिनमे अलग अलग यूपीआई नम्बर व क्यू आर कोड पर पेमेंट कराए गए। बाद में एप से सभी आई डी को निष्क्रिय कर दिया।

रायबरेली जिले से डकारें करोड़ो रूपये

एसएएआई कम्पनी ने रायबरेली जिले से करोड़ो रूपये डकार कर आखिरकार कम्पनी के एजेंटों ने जब प्रतिउत्तर देना बंद किया तो निवेशकों में उनपर संदेह हुआ ।जिले से ही एसएएआई ने सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डकार दिया। एक व्हाट्सप ग्रुप में हो रही चैट के स्क्रीनशाट के मुताबिक रायबरेली से ही कई करोड़ रुपये लेकर एसएए आई कम्पनी चंपत हो गई है।

तीन सौ से लेकर लाखों रूपये की लगाई चपत

एसएएआई नामक कम्पनी में जिले के सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डूबा है। निवेश की शुरुआत तीन सौ रुपये से थी , किसी निवेशक का तीन सौ तो किसी निवेशक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। डलमऊ निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने कुछ पैसा निवेश किया जिसका अच्छा रिर्टन मिला बाद में इकतीस हजार रुपए लगाए जो कम्पनी डकार गई ।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील निवासी राहुल पटेल ने कहा कि उनका सत्रह हजार रूपये कम्पनी ने नही वापस किया।

बछरांवा निवासी अजय सैनी के मुताबिक उनका अट्ठाइस हजार, जितेंद्र कुमार चिरानीहार मजरे भनवे थाना भदोखर का अट्ठाइस हजार रूपये एसएएआई नामक कम्पनी ने हजम कर लिया। अब वेबसाइट बन्द करके फरार हो गयी है। निवेशक अब एक दूसरे के माध्यम से इस पूरे घोटाले के जिले के एजेंट को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। कई निवेशकों ने बताया कि शीघ्र की सभी निवेशकों को एकत्रित कर आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

*फरीद गढ विद्यालय मे गोष्ठी का हुआ आयोजन*

रायबरेली।प्रदेश सरकार द्वारा 1 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में आशा बहू गीता देवी द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से बच्चों एवं अभिभावकों के बीच राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में तथा पेट रोग से बचने के लिए जानकारी दी गई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा खाने से बच्चों के पेट में बीमारी पैदा करने वाले कीड़े मर जाते हैं और बच्चा स्वस्थ तथा निरोगी रहता है इसलिए यह दवा खानी बहुत जरूरी है।

सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को तो दवा खिलाई जाएगी लेकिन यदि कोई बच्चा दवा खाने से छूट जाता है तो अभिभावक बच्चों को दवा खिलाने में अपनी भूमिका जरूर निभाएं।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सविता पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सदस्य शमशेर कलावती किरण उमानाथ प्रेम शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव एवं धन्यवाद और आभार शिक्षा मित्र सुमन द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया।

*कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली*

रायबरेली। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों पेट में कीड़ो के मरने की दवा खिलाई गई। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में अभियान के तहत 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को उम्र के अनुसार एल्बेंडाजोल की टैबलेट्स खिलाई गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा व धर्मेश यादव ने बताया कि बच्चों को अभियान के तहत आज एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की गोली 6 से 14 साल तक के बच्चों को दी गई।बच्चों को गोली देने के दौरान विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला नगर में बच्चों को प्रधानाध्यापिका शांति अकेला के नेतृत्व में 145 बच्चों को दवाई खिलाई गई।

इस मौके पर एएनएम नेहा सिंह, शिक्षक आशीष तिवारी, सीमा दीक्षित, सपना द्विवेदी, रेशम निशा, प्रेरणा, पार्वती आदि लोग मौजूद रहे।

*अचानक सदर तहसील पहुंची डीएम मचा हड़कंप*

रायबरेली।सदर तहसील पहुंची डीएम हर्षिता माथुर ने औचक निरीक्षण किया तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।डीएम ने तहसील के सभी पटलों के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

कहा कि जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किया जाए। फाइलों को एक पटल पर ज्यादा दिनों तक रोक कर ना रखा जाए। जिससे कि लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। राजस्व के मामलो में दोनों पक्षों की बातें सुनी जाए और मौका मुआयना करने के उपरांत ही निर्णय लिया जाए। एसडीएम सदर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखा जाए जिससे की जरूरत पड़ने पर उनका पुनः सत्यापन हो सके।

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुना जाए और उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम सदर मिथिलेश त्रिपाठी, तहसीलदार अनिल पाठक, नायब तहसीलदार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*इंटरलाकिंग बनाने में मानक तार तार,जिम्मेदार मौन*

डलमऊ। कमीशन का खेल तो विकास विभाग में चलता ही है उसका जीता जागता उदाहरण डलमऊ ब्लाक के एक निर्माण में देखने को मिल रहा जिसका एक आडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे उच्च अधिकारियों को कमीशन देने की बात कही जा रही है।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हो पर कुछ ठेकेदार इसको सिरे से खारिज कर रहे हैं।

जिले में ईमानदार जिलाधिकारी की साफ सुथरी छवि को भी कुछ ठेकेदार प्रवत्ति के लोग लगातार दागदार बना रहे हैं। अपने भ्रष्ट आचरण से अधिकारियों और शासन की छवि भी धूमिल कर रहे हैं।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के ज्योतियामऊ गांव में बन रही इंटरलॉकिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें भ्रष्टाचार की साफ झलक दिखाई जा रही है।

तहसील क्षेत्र के ज्योतियामऊ गांव में लग रही इंटरलाकिंग में न सिर्फ मानक विहीन ईंट का उपयोग किया जा रहा है।

बल्कि साइड में बनने वाले बॉक्स के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इस सम्बंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें इंटरलाकिंग मैटेरियल देने व उसी इंटरलाकिंग के निर्माण सम्बन्धी बातचीत की गई, आडियो में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से कहा कि डायरेक्ट बीडीओ साहब से बात है कि और आप तो जानते हैं कि हर विभाग को कमीशन देना पड़ता है।

उसके बाद भी अगर कोई समस्या है तो आप बताएं हम सुधार करवा दें। स्ट्रीट बज इस आडियो की पुष्टि नही करता है।मामले के बाबत जब ग्राम प्रधान रामसुमेर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तो मैं रायबरेली आया हूँ, बैठकर बात की जाएगी।ग्राम प्रधान ने कहा कि बिना टेंडर के ऐसे ही राज्य वित्त वगैरा से रोड बनवाई जा रही थी।

एक जानने वाले लड़के को कह दिया है वही सप्लाई कर रहा है, आगे देखते हैं क्या किया जा सकता है।

यह हैं इंटर लाकिंग के मानक

नौ इंच के नए ईंट से बॉक्स बनेगा

बॉक्स बनाने के बाद जीएसबी गिट्टी डालकर कुटाई के बाद, अच्छी क्वालिटी की सीमेंटेड ईंट से इंटरलाकिंग लगाई जाएगी

प्रधान को पता नही है अनुमानित लागत

प्रधान रामसुमेर ने बताया की पक्की सड़क से महेश के दरवाजे लगे खड़ंजे में जोड़ने के लिए लगभग 65 से 70 मीटर नाली व इंटर लॉकिंग बनानी थी।राज्य वित्त से है निर्माण के बाद एम बी कराकर लागत पता चलेगी।

क्या बोले खंड विकास अधिकारी

इस मामले के संबंध में डलमऊ खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं।मानक विहीन कार्य बर्दाश्त नही किये जाएंगे। तत्काल एडीओ को मौके पर भेजा जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।