*थाने में सेवानिवृत्त सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड की विदाई*
गोरखपुर- थाना परिसर में होमगार्ड खजनी कंपनी के सहायक कंपनी कमांडर रहे जनार्दन धर द्विवेदी के सेवाकाल की आयु पूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में जिला कमांडेड होमगार्ड मार्कंडेय सिंह और क्षेत्राधिकारी खजनी ओमकार दत्त तिवारी के द्वारा सेवानिवृत्ति पर उन्हें सम्मान पूर्वक फूल माला पहनाकर, श्रीमद्भागवत गीता, अंगवस्त्र और छाता आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया।
1 फरवरी गुरुवार को सेवानिवृत्त होने पर सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड जनार्दन धर द्विवेद्वी के विदाई के मौके पर बेहद भावुक हो चले जनार्दन धर द्विवेदी ने अधिकारियों पुलिसकर्मियों और होमगार्डों के द्वारा दिए गए सम्मान पर धन्यवाद और आभार प्रदर्शित किया। क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के मूल निवासी स्वर्गीय जयनाथ धर द्विवेदी के इकलौते पुत्र जनार्दन धर द्विवेदी ने दिनांक 15 सितंबर वर्ष 1989 को होमगार्ड के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी और वर्ष 1996 में पदोन्नति के बाद सहायक कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत रहते हुए लगातार लगभग 35 वर्षों तक होमगार्ड खजनी कंपनी में अपनी सेवाएं देते रहे थे। चुनावों के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच कर उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा लगन ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाया था। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी खजनी और जिले में वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी पूरी सक्रियता और लगन से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की।
1फरवरी 2024 गुरुवार को कार्यकाल पूरा होने पर सहायक कंपनी कमांडर होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए। अपनी 60 साल की आयु का कार्यकाल पूरा करने पर सहकर्मीयों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।इस दौरान जिला कमांडेंट होमगार्ड मार्कंडेय सिंह, क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी ने उनके दीर्घायु और आरोग्य की कामना की और उपहार देकर सम्मानित किया।
बता दें कि होमगार्ड के साथ ही एक ख्याति लब्ध लोकगायक के रूप में क्षेत्र में प्रसिद्ध जनार्दन धर द्विवेदी रामचरितमानस और लोक गीतों और भजनों के सुरीले गायक हैं और उनके हजारों लोग उनके गीतों के मुरीद हैं। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले होमगार्डों को शासन और प्रशासन स्तर पर सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जाती हैं।
विदाई समारोह के दौरान थाने के एसआई मनोज कुमार पांडेय,बीओ होमगार्ड दीपक विश्वकर्मा, पवन यादव,बैजनाथ तिवारी कंपनी कमांडर खजनी,खजनी कंपनी के सभी होमगार्ड और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Feb 03 2024, 17:26