हेमंत सोरेन से ED अब पांच दिनों तक करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी 5 दिनों की ED को रिमांड
*
राँची: PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ED की पांच दिन की रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले गुरुवार को रिमांड नहीं मिली थी।
बताते चलें कि फिलहाल हेमंत सोरेन रांची के होटवार जेल में हैं।
नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में 3 प्रस्तावों पर लगी मुहर
राँची: प्रोजेक्ट भवन में नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई. पहली बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी. राजीव रंजन को फिर से महाधिवक्ता बनाया गया है.
सीएम चंपई सोरेन आज जाएंगे दुमका, 45 वें झारखंड दिवस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दुमका जाएंगे. दुमका में वे गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45 वें झारखंड दिवस में शिरकत करेंगे.
इस दौरान पूरे संताल परगना से नेताओं-कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. देर रात तक सभा होगी.
ब्रेकिंग्: हेमंत सोरेन, 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए
राँची: हेमंत सोरेन फिलहाल 5 दिनों तक जेल में ही रहेंगे. वे 5 दिनों तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए हैं. पीएमएलए की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया है.
चंपई सोरेन ने ली राजभवन में झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, उनके साथ दो कैबिनेट मंत्री ने भी ली शपथ
राँची: राजभवन में उन्होंने शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को दो मंत्रियों के साथ शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
चंपई के साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
नए सीएम ने दिशोम गुरु से ली आशीर्वाद
झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले चंपई सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया. गुरुजी के आवास से लौटने के बाद चंपई सोरेन ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं. शपथ लेने से पहले हमने गुरुजी और माताजी से आशीर्वाद लिया.
चंपई सोरेन ने कहा गुरुजी हमारे आदर्श हैं
चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के लिए जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन संघर्ष कर रहे थे, तब मैं उनके संपर्क में आया था. हमने उनके साथ मिलकर झारखंड आंदोलन में हिस्सा लिया. आंदोलन के दौरान शिबू सोरेन ने जिस तरह से अलग झारखंड राज्य और यहां के लोगों के लिए संघर्ष किया, उन आदर्शों के तहत ही हम आगे बढ़ रहे हैं.
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिला बहुत बड़ा झटका, कहा- सीधे SC क्यों आ गए?
रांची : लैंड स्कैम केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा है.
ब्रेकिन न्यूज:चम्पई सोरेन को राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का आमंत्रण, दस दिनों में साबित करना होगा बहुमत
राज्यपाल ने झारखंड में सरकार बनाने के लिये महागठबंधन के विधायक दल के नेता चम्पई सोरेन को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है।
चम्पई सोरेन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला तथा 47 विधायकों का समर्थन का दावा किया है। उन्होंने 43 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा है।उसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने का आमंत्रण भेज है।
संभावना है कल शाम तक चम्पई सोरेन सरकार बनाएंगे तथा मुख्यमंन्त्री के पद का सपथ लेंगें
उंन्हे दस दिन में अपना बहुमत सावित करना होग
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बंगाल की सीएम की प्रतिक्रिया,बीजेपी चुनाव जीतने के लिए विपक्ष को कर रही है समाप्त
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के एक दिन बाद आरोप लगाया है कि BJP आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है।
BJP चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही
बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल दिया जाए तो भी वह इससे बाहर आ जाएंगी।उन्होंने कहा,”भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है।”
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर दिखा लोगों का आक्रोश, दुकानों को…
मोदी सरकार का अंतरिम बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने…
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए Congress के साथ गठबंधन बनाने के लिए उत्सुक थी लेकिन उसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
ममता ने कहा,”हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस इसके ,लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने चुनाव में भाजपा की मदद के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।”
हेमंत सोरेन कि गिरफ्तारी पर राहुल गांधी की कड़ी प्रतिक्रिया,कहा-बीजेपी की विपक्ष मिटाओ टीम का ईडी और सीबीआई बन गयी है हिस्सा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कड़ी टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि BJP की विपक्ष मिटाओ सेल हैं ED, CBI और IT, सेल है।
उन्होंने यह प्रतिक्रिया भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ED द्वारा हेमंत सोरेन को बुधवार 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद कही है।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि ED, CBI और IT अब इनकी साथी हो गई है।
बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं। अब यह BJP की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खुद भ्रष्टाचार में डूबी BJP सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
Feb 02 2024, 17:41