*सड़क हादसे में घायल की मौत, परिवारजनों पर टूटा मूसीबतों का पहाड़, केजीएमयू से चल रहा था इलाज,जिंदगी मौत से जूझ रहे राम प्रसाद ने 65 दिन बाद दुन
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव के निवासी सड़क हादसे में घायल रामप्रसाद गौड़ की उनके निवास पर बीती रात मौत हो गयी। उनका इलाज केजीएमयू लखनऊ से चल रहा था। मौत के बाद आज अंत्येष्टि राप्ती नदी कालेसर मुक्तिधाम पर की गई। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अमित ने दी।
बता दें कि राम प्रसाद 50 वर्ष मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। बीते 27 नवंबर की रात छताई और रक्सानारा गांव के बीच एक जंगली जानवर ने अचानक छलांग लगाकर सड़क पार किया। इस दौरान सड़क पर वाहन से जानवर की टक्कर हो गई।अपना बचाव करते करते समय पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां स्थिति में सुधार न होने पर डाक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया।
केजीएमयू में डाक्टरों ने उन्हें दवा देकर घर ले जाने की सलाह देते हुए कहा था कि इन्हें घर ले जाइए सुधार हो जाएगा। किंतु 65 दिन बाद घायल राम प्रसाद ने दम तोड़ दिया। ग़रीबी में जीवन यापन कर रहे परिवारजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और बच्चों का रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार इलाज कराने में परिवार पर लाखों का कर्ज भी हो गया है। पिछले वर्ष बारिश में मकान भी गिर गया था। लेखपाल द्वारा जांच और रिपोर्ट कराने के बाद भी परिवार को आपदा राहत राशि नहीं मिली है।
Feb 02 2024, 16:50