*सर्प मित्र ने किया दुर्लभ रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू ,रसेल वाइपर संरक्षित प्रजाति का घातक विषैला सर्प*
सिकरीगंज गोरखपुर। क्षेत्र के मलांव गांव में एक खलीफा के घर से दुर्लभ प्रजाति का संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में गिना जाने वाला अत्यधिक घातक विषैला रसेल वाइपर सांप पकड़ा गया।वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद जानीपुर गोला बाजार के निवासी सर्प मित्र मोहित कश्यप को बुलाया गया, जो कि सर्प मित्र के रूप में वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं।
विशेष प्रजाति के पकड़े गए सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सर्प मित्र मनीष कश्यप ने बताया कि यह एक मादा सर्प है और गर्भवती है, इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इसके अंडे देने के 4 घंटे में ही बच्चे निकल कर रेंगने लगते हैं।
बताया गया कि रसेल वाइपर बहुत ही घातक विषैला सांप होता है। जिसके काटने के बाद पीड़ित व्यक्ति का बचना बहुत ही मुश्किल होता है। धमनियों से इनका घातक जहर हृदय तक पहुंचते ही मौत हो जाती है। इसके काटने वाले स्थान पर त्वचा का सड़ना शुरू हो जाता है।
दुर्लभ होता जा रहा रसेल वाइपर सांप आमतौर पर अब बहुत कम पाए जाते हैं। जंगलों में भले ही इन्हें घातक सांसों में गिना जाता है, लेकिन लगातार इनकी संख्या कम हुई है। इसलिए इन्हें संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। वन्यजीव संरक्षक ने बताया कि संरक्षित जीवों के मामले में पूरा प्रयास किया जाता है कि किसी भी हाल में इन्हें किसी से भी कोई खतरा न हो।
Feb 02 2024, 11:27