*हैप्पीनेस लैब्स की तर्ज पर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा स्नेह केंद्र:-कुलपति की अनूठी पहल को कार्य परिषद की मंजूरी*
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में कमेटी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में कार्य परिषद ने मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तावित स्नेह केंद्र–एस.एन.ई.एच.(स्पेस टू नर्चर, एनर्जाइज एंड हील) की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की।
कुलपति प्रो पूनम टंडन अनूठी पहल स्नेह केंद्र मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स को व्यक्तिगत रूप से और कार्यस्थल पर स्वस्थ और प्रभावी जीवन शैली बनाए रखने में मदद करेगा।
हैप्पीनेस लैब्स की तरह स्नेह केंद्र की स्थापना का उद्देश्य समग्र प्रसन्नता व कल्याण, अनुसंधान तथा आउटरीच गतिविधियों हैं। यह केन्द्र लोगों के साथ व्यवहार करने, मानव व्यवहार पैटर्न को समझने, प्रेणना देने जैसे बुनियादी गुणों को विकसित करने में मदद करेगा।
अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत यह केन्द्र जनसंख्या की विविधता के अनुसार शांति और प्रसन्नता का अध्ययन करने के साथ साथ विभिन्न उपकरणों के डिजाइन, मान्यता और पेटेंट में मदद करेगा।
यूजी और पीजी में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करेगा यह केंद्र
साथ ही केन्द्र द्वारा आईसीएमआर, आईसीएसएसआर, डीएसटी, आईसीपीआर आदि विभिन्न फंडिंग एजेंसियों से प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे तथा यूजी और पीजी कार्यक्रमों में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करने की भी योजना है।
मानव मूल्य आधारित आउटरीच गतिविधियों को भी संचालित करेगा यह केंद्र
आउटरीच गतिविधियों के अंतर्गत केन्द्र वृद्ध, विकलांग, वंचित वर्ग तथा अनाथ बच्चों में मानव मूल्य आधारित गतिविधियां शुरू कर उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायता करेगा।
स्नेह केंद्र में ध्यान और जागरूकता के लिए आध्यात्मिक उपचार कक्ष, सीखने, स्मृति और एकाग्रता जैसे तंत्रिका-संज्ञानात्मक मापदंडों के स्तर का आकलन तथा नैदानिक परीक्षण करने के लिए एलएमसी (लर्निंग, मेमोरी एंड कॉन्सनट्रेशन) कक्ष, नकारात्मक विचारों को दूर कर रेचन की प्रक्रिया के अभ्यास के लिए क्रोध प्रबंधन कक्ष, चिकित्सा से पहले और बाद के प्रभाव को वैज्ञानिक रूप से मापने के लिए बायोफीडबैक कक्ष, प्रकृति को महसूस करने के लिए ग्रीन कक्ष के साथ साथ स्पीक-अप कॉर्नर भी होगा।
Feb 01 2024, 18:48