नेशनल अस्सोसिएशन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ ऑफ़ इंडिया के डीन और स्टार हॉस्पिटल प्रा.लि.के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० बैंक रोड परिसर में नेशनल अस्सोसिएशन रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ ऑफ़ इंडिया (NARCHI) के डीन डा० सुब्रोतो डॉन और स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० गोरखपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० सुरहिता करीम द्वारा उन सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया I जिन्होंने स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० से DGO की शिक्षा प्राप्त की है I
इन सभी डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए डा० सी० एस० डॉन ने कहा कि स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० में सन 1998 से DIP. G. O का कोर्स NARCHI एवं ICMCH द्वारा चलाया जा रहा है एवं यहाँ से प्रशिक्षित 25 से अधिक डॉक्टर, पूर्वांचल के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ में मातृ एवं शिशु चिकित्सा में अपना अमूल्य योगदान दे रही है I प्रो० सी० एस० डॉन द्वारा शुरू किये इस कोर्स ने विगत 25 सालो से मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ के क्षेत्र में एक क्रान्ति स्थापित किया है ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित करना गर्व की बात है I
डा० सुरहिता करीम ने डा० सुब्रोतो डॉन एवं सभी पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए यह आशा व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस डिग्री को सम्पूर्ण मान्यता देकर ऐसे गयनेकोलॉजिस्ट समुदाय को उसका उचित सम्मान एवं स्थान देंगे I
इस अवसर पर सम्मानित किये गए डॉक्टर्स डा० चंदा गुप्ता,डा० अनिता शुक्ला, डा० प्रीति जौहरी, डा० आफरीन रिज़वी,डा० रीना पोद्दार,डा० बुशरा फातिमा लारी,डा० अर्चना चौधरी, डा० कृति दुबे,डा० विजय लक्ष्मी, डा० मनोज़ यादव,डा० श्वेता,डा० आफरीन एवं उपस्थित रहेI डा० विजाहत करीम, डा० शशि मोहन सिन्हा, डा० तुषार सिन्हा एवं स्टार हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ ने इस अवसर पर सबको बधाई दी I
Feb 01 2024, 18:16