हेमंत सोरेन को आज पीएमएलए कोर्ट के समक्ष ईडी ने किया प्रस्तुत,

मंत सोरेन को आज पीएमएलए कोर्ट के समक्ष ईडी ने किया प्रस्तुत,

राँची: ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद आज क्षेत्रीय कार्यालय से कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाथ हिलाते निकले....

भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंच गई है।

हेमंत सोरेन ने कोर्ट के सामने सिर झुकाया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

हेमंत सोरेन गाड़ी में पीछे सीट पर बीच में बैठे हुए थे।हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय मिलने पहुंची। 45 मिनट रहने के बाद कल्पना सोरेन बहार निकली।

हेमंत सोरेन की रात ईडी दफ्तर में कटी, कोर्ट में होगी सुनवाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन को आज ईडी की टीम कोर्ट में पेश करेगी। जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कल ईडी गिरफ्तार की थी।बुधवार की रात हेमंत सोरेन ने ईडी की हिरासत में ही गुजारी। ईडी मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग कोर्ट से करेगा।

बतादे कि ईडी टीम ने 31 जनवरी को लगभग सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले 20 जनवरी को भी उनसे पूछताछ की गई थी।

हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश करेगी, इधर, हेमंत ने ED की कार्यवाही के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर भी सुनवाई होगी।

वहीं, अब यह भी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तो अब राजभवन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं होने वाले सीएम पद के उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है और हम ही सरकार बनाएंगे।

झारखंड में सियासी “तूफान”, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के अगले मुख्यमंत्री*

 

*

झारखंड में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ईडी की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। चंपई सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना गया है।

इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन परिवार में विरोध की आवाज उठ रही थी। इस बीच चंपई सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए हैं। चंपई सोरेन सरायकेला सीट से विधायक हैं और इस समय परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं। चंपई सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन का विश्वासपात्र माना जाता है।

ब्रेकिंग न्यूज: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, राज्यभवन जा कर दिया इस्तीफा

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यभवन जा कर दिया इस्तीफा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा चंपई सोरेन होंगे अगले सीएम,जेएमएम के कद्दावर नेता है चंपई सोरेन।

कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति नही होने के कारण चंपई सोरेन का नाम आया सामने। घटकदल के विधायक पहुंचे राज्यभवन। सीएम हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

सरकार दोषी के ऊपर कार्यवाई न कर, निर्दोष छात्रों के ऊपर लाठी बरसा रही है : बाबूलाल मरांडी

रांची: जेएसएससी की हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में आज छात्रों के ऊपर किए गए लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि JSSC की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होने के बाद छात्रो के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बुरी तरह से लाठी चार्ज करना युवाओ की आवाज़ को दबाना है।

उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों को बुरी तरह पीटा गया जबकि इस प्रकरण में पूरी तरह से दोषी सरकार, JSSC एवं एजेंसी है। उन्होंने JSSC के चेयरमैन, सदस्यों एवं एजेंसी के ऊपर FIR करने की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी कहा कि इस लाठी चार्ज में घायल छात्रों का उचित इलाज करवाया जाय।

आज हेमंत सोरेन 1 बजे ईडी के सवालों का जवाब देंगे, 1 घंटे पहले सीएम आवास पर विधायकों की बैठक*

*

झारखंड की राजनीति में आज का दिन बड़ा है। ईडी की टीम बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। ईडी के अधिकारी दोपहर 1 बजे हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए सीएम आवास पहुंचेंगे। 

इससे ठीक 1 घंटे पहले सत्तापक्ष के विधायकों की सीएम आवास में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी।

वही कल भी देर रात विधायकों की बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में सत्ता पक्ष के चार विधायक मौजूद नहीं रहे। इसमें सबसे अहम यह हो जाता है कि वरिष्ठ विधायक लोबीन हेमरोम के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी इस बैठक में सम्मिलित नहीं हुई। अगर सीता सोरेन की बात करें तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि नेतृत्व परिवर्तन की बात होती है यानी की कल्पना सोरेन की बात होती है तो, वो उन्हें स्वीकार नहीं करेंगी। हालाकि यह विरोध कहीं न कहीं हेमंत सोरेन के परिवार में ही बगावत देखने को मिल रही है। 

हेमंत सोरेन के दिल्ली से लौटने के बाद मंगलवार को दो बैठकें की गई। विधायकों के साथ हुई पहली बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। लेकिन दूसरी बैठक में वो शामिल नहीं हुईं। विधायक नहीं रहने के बावजूद विधायक दल हुई बैठक में कल्पना सोरेन की मौजूदगी, राजनीतिक गलियारों में कई सुगबुगाहटों को जन्म दे रहा है। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। 

ये तमाम खबरे अखबारों और मीडिया में ही है। सरकार स्थिर है और हम एकजुट है।

ईडी के अधिकारियों और सीएम हेमंत के बीच बढ़ी तकरार*

सीएम हेमंत सोरेन ने एसटी एससी थाने में ईडी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया*

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक तरफ जहां विधि के अधिकारी उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सीएम ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज कराया है। 

हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था। इस दौरान मैं दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था। मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी ली थी। ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी।

इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गलत सूचना लीक की, कि उक्त परिसर से जब्त की गई नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार मेरी है, उक्त परिसर में बड़ी मात्रा में मेरी अवैध नकदी पाई गई है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं बीएमडब्ल्यू कार का मालिक नहीं हूं, मेरे पास कोई अवैध नकदी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की वजह से उन्हें और उनके परिवार को 'अत्यधिक मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई है' और उन्होंने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

इसी बीच रांची से एक बार बड़ी खबर आ रही है कि झारखंड सरकार ने गृह सचिव अविनाश कुमार को उनके पद से हटा दिया है। फिलहाल गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार मुख्यसचिव को दिया गया है, हालांकि इसके पीछे की क्या वजह है इसकी अभी जानकारी नहीं आ पाई है।

दो बस आवास के दूसरे नबर गेट से अंदर प्रवेश की है। दो बसों का अंदर जाना यह आशंका जताई जा रही है की गिरफ्तारी हो सकती है। वही दूसरी आशंका यह भी जताई जा रही है की इस बस में सभी विधायको को राजभवन या कही सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है। सीएम आवास की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। डीआईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। जेएसएससी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा किया। 

उन्होंने हेमंत सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल को केवल लूट और भ्रष्टाचार का बताया। यह सरकार कोयला, लोहा, बालू, पत्थर और जमीन की तरह युवाओं की नौकरी भी लुटवा रही है।

उन्होंने कहा कि जेएससीसी की परीक्षा अपरिहार्य कारण से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार उजागर होने के कारण रद्द करनी पड़ी है। परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया ग्रुप में घूम रहे थे। बेरोजगार अभ्यर्थियों से 35लाख से लेकर 50लाख रुपया तक लेकर प्रश्न पत्र बेचे गए।

उन्होंने जेपीएससी परीक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि 7वीं से 10 वीं जेपीएससी परीक्षा की कहानी भी सबको पता है। कैसे विभिन्न जिलों के सेंटर से क्रमवार रॉल नंबर से परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। कैसे इस सरकार ने पहले इस परीक्षा के भ्रष्टाचार से इंकार किया था और बाद में रद्द हुए।

सरकार पर नियुक्तियों पर सवाल खड़ा कर बाबूलाल ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 लाख नियुक्तियां, या बेरोजगारी भत्ता का वादा केवल धोखा साबित हुआ। अब तो यह सरकार मांड भात खाकर परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को भ्रष्टाचार में झोंक रही। 50लाख रुपए में सहायक की नौकरी बेंच कर यह सरकार भ्रष्टाचार की नई बुनियाद भी खड़ी कर रही।

झारखंड में बेरोजगारी दर बढ़ कर 18% होने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने सरकार को भ्रष्टाचार की जनक,पोषक और संरक्षक बताया। उन्होंने जेएसएससी के अध्यक्ष सहित परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

ईडी को सीएम के दिल्ली आवास में न मिलने पर उन्होंने कहा कि राज्य में भगोड़ा मुख्यमंत्री है जो ईडी और सीबीआई के डर से भागते भागते दिल्ली से रांची पहुंच गया।

उन्होंने ने हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के बारे में बताया की वो भी मनमोहन सिंह जी की सरकार में संसद से भाग गए थे। कई दिनों तक लापता रहे फिर इनको तिहाड़ जेल जाना ही पड़ा। उसी तरह हेमंत सोरेन भी कितना भागेंगे, कब तक भागेंगे। इन्हे एक दिन होटवार में जाना ही पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए संकल्पित है। पार्टी की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक राज्य को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से मुक्ति न दिला दें। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को पार्टी अंतिम मुकाम तक पहुंचाएगी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू वाटिका, मोरहाबादी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी


रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर बापू वाटिका, मोरहाबादी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने मौके पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आज पुण्यतिथि है। आज हम सभी लोग यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू के दिखाए रास्ते हर युग में प्रासंगिक हैं। हम सभी को गर्व होना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे शख्सियत हमारे देश में जन्मे और हमारा मार्गदर्शन किया। देश-दुनिया भी उनके आदर्श और विचारों का अनुसरण करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग निश्चित रूप से इसके लिए कृतसंकल्पित हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों में चलकर उनके विचार और संदेश को सदैव आगे बढ़ाते रहें। 

वही इस मौके पर सत्ता पक्ष के मंत्रीगण एवं विधायकगण सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 40 घंटे बाद पहुंचे अपने आवास, अपने आवास में किए विधायक दल की बैठक*

*

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलास आखिरकार हुई समाप्त,सीएम कांके रोड, रांची स्थित अपने आवास पहुंचे, जिसकी exclusive तस्वीरे हम आप को दिखा रहे है। कल से अटकलों की बाजार लगी हुई थी कि सीएम गुम हो गए है उस पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। 

आप को बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाला मामले में दिल्ली पुलिस के साथ कल 29 जनवरी को पूछताछ करने पहुँची थी। यह पूछताछ उनके दिल्ली स्थित आवास पर होनी थी। पूछताछ टीम के पहुँचने पर वह यहाँ से नदारद मिले। उनका पता लगाने के लिए ED एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक, सब जगह खोज अभियान चला रही है। 

वही अगर रांची की बात करे तो यहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। राँची में मुख्यमंत्री आवास समेत भाजपा कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। झारखंड के भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी उन पर तंज कसा है। साथ ही भाजपा ने अरगोड़ा थाना में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई जिसमे कहा गया की हमारे मुख्यमंत्री पिछले 48 घंटो से लापता हो गए हैं। 

झारखंड में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार मुश्किलों में नजर आ रही है। गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए सीएम आवास में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।