चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत, कांग्रेस-आप गठबंधन को बड़ा झटका

#chandigarh_mayor_bjp_candidate_wins 

बिहार में नीतीश कुमार के झटका देने के बाद अब चंडीगढ़ में ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका लगा है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर ने जीत दर्ज की है। मनोज कुमार को 16 वोट मिले। वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने 12 वोट हासिल किए। वहीं 8 वोट कैंसिल कर दिया गया। कुल चार वोट से भाजपा ने यह चुनाव जीता है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन अपने पहले ही टेस्ट में औंधे मुंह गिरा है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से चंडीगढ़ मेयर के लिए चुनाव शुरू होना था। लेकिन 38 मिनट की देरी पर प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह पहुंचे। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान सभी काउसिंलर्स को चुनावी प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला। इसके बाद वार्ड नंबर से लेकर अन्य पार्षदों ने वोट डाला। करीब पौने दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया हुई और साढ़े बारह बजे तक सभी 36 वोट पोल हुए। 

पीठासीन अधिकारी पर वोटों के साथ छेड़छाड़ के आरोप

चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने हंगामा भी किया है। प्रिजाइडिंग अफसर पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर कई वोटों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। कांग्रेस और आप पार्षदों की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि अनिल मसीह वीडियो में कई वोटों पर पेन चलाते हुए नजर आए हैं। 

केजरीवाल बोले-बेईमानी हुई

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

मेयर चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने गठबंधन किया था। समझौते के तहत आप ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया, जबकि कांग्रेस ने डिप्टी मेयर और सीनियर मेयर पदों के लिए अपने उम्मीवार चुनावी मैदान में उतारे। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 18 जनवरी को वोटिंग होने वाली थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे छह फरवरी तक के लिए टाल दिया था। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। चुनाव टालने के प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस और आप के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हाई कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा के बीच 30 जनवरी को वोटिंग कराने के निर्देश दिए थे।

केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में बड़ा फैसला, PFI सो जुड़े 15 एक्टिविस्ट को मौत की सजा

#kerala_bjp_leader_ranjeet_srinivasan_murder_case

केरल में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास हत्‍याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने प्रतिबंधित पीएफआई के 15 सदस्‍यों को मौत की सजा दी है।भाजपा नेता श्रीनिवास की 19 दिसंबर 2021 में हत्‍या कर दी गई थी।केरल की अलाप्पूझे एडीजे अदालत ने रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के दोषी इन सभी 15 पीएफआई सदस्यों को मौत की सजा सुनाई है। सजा मावेलिककारा की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्रीदेवी ने सुनाई है।मर्डर केस में कोर्ट ने इन्हें एक हफ्ते पहले ही दोषी करार दिया था।

कोर्ट ने 8 आरोपियों को सीधे हत्या में शामिल पाया है। इन 8 आरोपियों को धारा 302 (हत्या), 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 449 (मौत की सजा वाले अपराध को अंजाम देने के लिए घर में अतिक्रमण), 506 (आपराधिक धमकी), और 341 ( भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) का गलत तरीके से रोकना) का दोषी पाया गया है। जबकि हत्या के वक्त 9 आरोपी हथियारों से लैस होकर रंजीत सिंह के घर के बाहर पहरा दे रहे थे। इन्हें कोर्ट ने आईपीसी की धारा 302 r/w 149 और 447 के तहत दोषी ठहराया है।

कोर्ट ने नईसम, अजमल, अनूप, मोहम्मद असलम, अब्दुल कलाम उर्फ सलाम, अब्दुल कलाम, सफारुद्दीन, मनशाद, जसीब राजा, नवास, समीर, नजीर, जाकिर हुसैन, शाजी पूवाथुंगल और शेरनस अशरफ को आरएसएस नेता की हत्या में दोषी पाया था। इन्हें मौत की सजा सुनाई गई है।

अभियोजन पक्ष ने मामले में दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी और कहा था कि सभी दोषी प्रशिक्षित हत्यारे हैं। जिस क्रूर तरह से इन लोगों ने पीड़ित को उसकी मां-पत्नी और बच्चों के सामने मारा, वह दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है। दूसरी तरफ, बचाव पक्ष ने दलील देते हुए कहा था कि यह मामला रेयर ऑफ द रेयरेस्‍ट की श्रेणी में नहीं आता है, लिहाजा अधिकतम सजा नहीं दी जा सकती है। सजा की घोषणा करने से पहले कोर्ट ने सभी दोषियों की मानसिक जांच भी करवाई थी, ताकि किसी तरह की कोई मेडिकल संबंधी दिक्‍कत न हो।

19 दिसंबर, 2021 को भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने श्रीनिवासन के परिवार के सामने उनके घर पर ही हमला कर हत्या कर दी थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या एसडीपीआई नेता केएस शान की के बाद हुई थी। 18 दिसंबर को केएस शान की हत्या एक गिरोह ने कर दी थी। इस हत्या के कुछ ही घंटों के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई। यह तब हुआ जब श्रीनिवासन अलाप्पूझे में अपने घर लौट रहे थे।

इंसानी दिमाग में लगाई गई चिप, एलन मस्‍क की न्‍यूरालिंक ने किया ये कारनामा, न्यूरोलॉजिकल विकारों के इलाज में मिलेगी मदद

#elon_musk_neuralink_installs_brain_implant_in_first_human

टेस्‍ला और एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क की कंपनी न्यूरालिंक ने कमाल कर दिया है। न्यूरालिंक ने इंसान के दिमाग में सर्जरी के जरिए चिप इम्प्लांट की है। स्‍टार्टअप कंपनी ‘न्यूरालिंक’ ने पहले मानव में ब्रेन में चिप इम्प्लांट किया है। मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। मस्क ने कहा है कि जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई है, उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। 

एलन मस्क ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी और कहा उनके न्यूरालिंक स्टार्टअप ने अपने पहले मानव रोगी में ब्रेन इम्प्लांट किया। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, पहले मानव को कल न्यूरालिंक से इम्प्लांट प्राप्त हुआ और वह अच्छी तरह से ठीक हो रहा है। उन्होंने लिखा, "प्रारंभिक परिणाम आशाजनक हैं।"

कंपनी की ओर से पिछले साल जारी एक बयान में जानकारी दी गई थी कि उसे लोगों में मस्तिष्क प्रत्यारोपण का परीक्षण करने के लिए अमेरिकी नियामकों से मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफडीए) ने उसे इन-ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल के लिए हरी झंडी दी थी। न्‍यूरालिंक का कहना है कि उसका मकसद न्यूरोलॉजिकल विकारों से पीड़ित लोगों के लिए जीवन को आसान बनाना है।

न्यूरालिंक एक स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत मशहूर अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में कुछ वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स के साथ मिलकर की थी। न्यूरालिंक ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है, जिन्हें इंसानी खोपड़ी में इंप्लांट किया जा सकेगा। इन चिप की मदद से दिव्यांग लोग जो चल-फिर नहीं सकते या बात नहीं कर सकते या देख नहीं देख सकते, वे फिर से कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे। चिप की मदद से न्यूरल सिग्नल को कंप्यूटर या फोन जैसी डिवाइस पर ट्रांसमिट किया जा सकेगा। हालांकि मस्क की कंपनी को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। दरअसल कंपनी ने लैब में जानवरों पर पहले चिप लगाने के परीक्षण किए थे, जिसके लिए कंपनी की खूब आलोचना हुई थी।

अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली भारतीय छात्र की मौत, मां ने की थी लापता हुए बेटे को ढूंढने की अपील

#us_missing_indian_student_of_purdue_university_confirmed_dead

अमेरिका के इंडियाना स्थित पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक भारतीय छात्र का शव बरामद किया गया है। पिछले हफ्ते लापता होने के बाद परिसर में एक इमारत के बाहर छात्र मृत पाया गया है। अमेरिका में एक काउंटी के कोरोनर ने इसकी पुष्टि की है। छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में हुई है। जो रविवार सा लापता था।

यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतरिम प्रमुख क्रिस क्लिफ्टन ने सोमवार को विभाग को एक ईमेल में बताया, “मुझे अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे एक छात्र नील आचार्य का निधन हो गया है। कंप्यूटर साइंस विभाग उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। हम बहुत दुखी हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह 11.30 बजे के करीब यह जानकारी मिली कि पश्चिमी लफायेट के 500 एलिसन रोड पर एक शव बरामद किया गया है। जांच करने पर यह एक कॉलेज जाने वाले छात्र का शव पाया गया। मृतक की पहचान भारतीय मूल के छात्र नील आचार्य के तौर पर की गई है। नील की मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले सोमवार को नील की मां गौरी आचार्य ने एक्स पर बेटे के लापता होने की जानकारी देते हुए लिखा था- “हमारा बेटा नील आचार्य कल 28 जनवरी (12:30 ईएसटी) से लापता है, वह अमेरिका में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। उसे आखिरी बार उबर ड्राइवर ने देखा था जिसने उन्हें पर्ड्यू यूनिवर्सिटी पर छोड़ा था. यदि आप कुछ जानते हैं तो कृपया हमारी मदद करें।”

इससे पहले अमेरिका के लिथोनिया शहर के जॉर्जिया में एक बेघर नशेड़ी ने एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, छात्र पिछले कुछ दिनों से उस बेघर नशेड़ी की मदद कर रहा था। हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अटलांटा में हुई इस घटना पर भारत ने शोक जताते हुए इसे डरावना बताया और इसकी निंदा की।

एक्शन में भारतीय युद्धपोत, ईरान के बाद पाकिस्तानी जहाज को लुटेरों से छुड़ाया, 36 घंटे में दो ऑपरेशन को दिया अंजाम

#indian_navy_rescues_19_pak_sailors_kidnapped_by_pirates

भारतीय नौसेना ने मात्र 36 घंटे के अंदर अरब सागर में समुद्री लुटेरों से दो जहाजों को छुड़ाया है। रक्षा मामलों से जुड़े अफसरों के मुताबिक, भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने रविवार को ईरान के जहाज एफवी ईमान को बचाने के बाद एक और अभियान में जहाज अल नईमी को सोमालियाई लुटेरों के शिकंजे से छुड़ाया। 

एंटी पायरेसी ऑपेरशन में तैनात आईएनएस सुमित्रा को मदद के लिये कॉल आया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब 11 सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने पाकिस्तानी दल के साथ मछली पकड़ने निकली नौका को अगवा करने का प्रयास किया था। हालांकि भारतीय नौसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए लुटेरों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। मछली पकड़ने वाले इस जहाज में 19 पाकिस्तानी थे। समुद्री लुटेरों ने इनको बंधक बना लिया था। नौसेना ने पाकिस्तानी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला। पिछले 24 घन्टे में आईएनएस सुमित्रा ने 19 पाकिस्तानी और 17 ईरानी को समुद्री लुटेरों से बचाया।

ये अरब सागर में समुद्री लुटेरों के हमले का छठा मामला है। इन घटना से 15 दिन पहले ही भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने एक ईरानी जहाज को समुद्री डाकुओं से बचाया था। सोमवार को ईरान के झंडे वाले जहाज अल नाएमी पर समुद्री लूटेरों ने हमला कर दिया था और इस पर मौजूद सभी 19 लोगों को बंधक बना लिया था। ये अरब सागर में पिछले 3 महीने में हाईजैक का चौथा मामला था।

कोहरे के “कंबल” में ढका पूरा उत्तर भारत, पंजाब-हरियाणा से लेकर बिहार तक तीन दिन का यलो अलर्ट, कई राज्यों में बारिश बढ़ाएगी परेशानी

#yellow_alert_of_fog_for_three_days

उत्तर भारत में भीषण सर्दी और कोहरे का कहर जारी है।राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन भरी ठंड महसूस की जा रही है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की भी संभावना है।  

बार‍िश के बाद गिर सकता है पारा

मौसम विभाग ने हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की बार‍िश की संभावना जताई है जिससे ठंड बढ़ने और तापमान में 3 से 4 ड‍िग्री तक ग‍िरावट आने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार यूपी और पंजाब में अभी कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।आईएमडी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि 31 जनवरी को दिल्ली में बहुत हल्की, शायद कुछ हल्की बारिश या बहुत हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, ब‍िहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और स‍िक्‍क‍िम के हिस्सों में न्‍यूनतम तापमान 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस के बीच रहने की संभावना है। मौसम व‍िभाग ने पंजाब में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है तो वहीं यूपी और ब‍िहार में अगले 24 घंटे के भीतर दिन के वक्‍त भी कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है।

दो साल बाद सबसे ज्यादा शीत दिवस

इस साल जनवरी माह में कुल पांच शीत दिवस रहे जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2022 की जनवरी में सात शीत दिवस रहे। वहीं, शीतलहर की बात करें तो इस साल अब तक पांच दिन शीत लहर चली है।

कोहरे के “कंबल” में ढका पूरा उत्तर भारत, पंजाब-हरियाणा से लेकर बिहार तक तीन दिन का यलो अलर्ट, कई राज्यों में बारिश बढ़ाएगी परेशानी

#yellowalertoffogforthreedays

उत्तर भारत में भीषण सर्दी और कोहरे का कहर जारी है।राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन भरी ठंड महसूस की जा रही है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की भी संभावना है।  

बार‍िश के बाद गिर सकता है पारा

मौसम विभाग ने हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की बार‍िश की संभावना जताई है जिससे ठंड बढ़ने और तापमान में 3 से 4 ड‍िग्री तक ग‍िरावट आने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार यूपी और पंजाब में अभी कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।आईएमडी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि 31 जनवरी को दिल्ली में बहुत हल्की, शायद कुछ हल्की बारिश या बहुत हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, ब‍िहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और स‍िक्‍क‍िम के हिस्सों में न्‍यूनतम तापमान 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस के बीच रहने की संभावना है। मौसम व‍िभाग ने पंजाब में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है तो वहीं यूपी और ब‍िहार में अगले 24 घंटे के भीतर दिन के वक्‍त भी कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है।

दो साल बाद सबसे ज्यादा शीत दिवस

इस साल जनवरी माह में कुल पांच शीत दिवस रहे जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2022 की जनवरी में सात शीत दिवस रहे। वहीं, शीतलहर की बात करें तो इस साल अब तक पांच दिन शीत लहर चली है।

कर्नाटक में हनुमान ध्वज हटाने पर बवाल, बीजेपी और जेडीएस के साथ हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा

#karnatakahanumanflag_controversy

कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज को हटाने को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। दरअसल, मांड्या जिले के एक गांव में स्तंभ पर हनुमान ध्वज फहराया गया था। मांड्या जिला प्रशासन ने इस झंडे को उतरवा दिया।प्रशासन की ओर से हनुमान ध्वज हटाकर उसकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया था।इस घटना पर राजनीतिक घमासान देखा जा रहा है। बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांड्या में हनुमान ध्वज के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

मंड्या जिले के केरेगोडु गांव में एक राम मंदिर है जिसे रंग मंदिर भी कहा जाता है। पिछले कई सालों से उस मंदिर के सामने एक 108 फुट ऊंचा स्तंभ है जिसपर पर हनुमान धव्ज लहराता है। मगर बीते रविवार को जिला प्रशासन ने अधिकारी उस स्तंभ से हनुमान ध्वज को उतारने के लिए मंदिर के बाहर बने स्तंभ के पास पहुंचे। प्रशासन के इस कार्रवाई से गांव के लोग नाराज हो गए और इसका विरोध करने के लिए वहां पर भारी संख्या में पहुंच गए। प्रशासन ने नाराज लोगों की भीड़ की वहां से हटाने के लिए लोगों पर लाठी चार्ज किया और इसके बाद स्तंभ से हनुमान ध्वज हटाकर वहां तिरंगा फहरा दिया।

फिर हनुमान ध्वज फहराने की मांग

जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से गांव के लोग काफी नाराज हैं। कोरेगोडू गांव के लोगों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए गांव से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक मार्च किया। इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के पूर्व विधायक प्रतीम गौडा ने किया। इतना ही नहीं भाजपा ने इस घटना के खिलाफ राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में भी विरोध किया।न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ग्रामीण एक बार फिर हनुमान ध्वज फहराने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल कुछ नेताओं ने कहा कि जब तक हनुमान ध्वज दोबारा नहीं फहराया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

तैनात की गई है पुलिस बल की बड़ी टुकड़ी

फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण हैं लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. केरागोडु और आसपास के गांवों के लोग, बीजेपी, जेडीएस और बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जारी रखा है, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है। 

राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं- सिद्धारमैया

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हनुमान ध्वज हटाए जाने के प्रशासन के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर मौजूद पोल पर भगवा के बजाय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत से राष्ट्रीय ध्वज और कर्नाटक का राजकीय झंडा फहराने की अनुमति मांगी गई थी तो इसके बदले दूसरा झंडा फहराना गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति को राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं है। उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'यह सही नहीं है। मैंने संबंधित अधिकारियों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा है।'

मुश्किल में मोहम्मद मुइज्जू, मालदीव के भारत विरोधी राष्‍ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी

#maldives_opposition_readies_to_move_impeachment_motion_against_president_muizzu 

भारत के साथ पंगा लेने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मुइज्जू के भारत विरोधी रुख से मालदीव में बड़ी संख्या में लोग उनसे नाराज़ हैं और इनमें विरोधी पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं। ऐसे में मुइज्जू को जल्द ही महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है। मालदीव की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर करने की तैयारी में है। 

एमडीपी के एक सांसद ने बताया कि उनकी पार्टी ने डेमोक्रेट के साथ मिलकर महाभियोग प्रस्ताव के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर एकत्र कर लिए हैं। हालांकि, इन हस्ताक्षरों को अभी पेश नहीं किया गया है। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, एमडीपी के संसदीय समूह की सोमवार बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से महाभियोग प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया गया।

विपक्षी दल चीन समर्थक राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू की भारत विरोधी नीतियों को देखते हुए यह प्रस्‍ताव लाने पर सहमत हुए हैं। एमडीपी को इसमें एक और विपक्षी दल द डेमोक्रेट्स का भी साथ हासिल है। संसद के अंदर विपक्षी दलों ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करने की कोशिश की जिसका सत्‍तारूढ़ दल ने कड़ा विरोध किया है। एमडीपी और द डेमोक्रेट के पास इतने सांसद हैं कि वे आसानी से मुइज्‍जू को कुर्सी से हटा सकते हैं। 

माले की संसद में कुल 87 सदस्य हैं। संसद ने हाल ही में महाभियोग प्रस्ताव को आसानी से सौंपने के लिए अपने स्थायी आदेशों में संशोधन किया था। एमडीपी डेमोक्रेट के मिलाकर 56 सांसद हैं। इनमें 43 सांसद एमडीपी और 13 डेमोक्रेट के हैं। संविधान और संसद के स्थायी आदेशों के मुताबिक, 56 मतों के साथ राष्ट्रपति के खिलाफ लगाया जा सकता है। 

ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब एमडीपी ने कैबिनेट पर मतदान से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की संसदीय मंजूरी रोकने का रविवार (28 जनवरी) को फैसला किया था। इसके बाद सरकार समर्थक सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे संसदीय बैठक की कार्यवाही बाधित हो गई थी। ऐसे में मुइज्जू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंजूरी देने पर हुए मतभेद को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान कांदिथीमू से सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम शहीम और केंदीकुलहुधू से सांसद अहमद ईसा के बीच हाथापाई हुई। हाथापाई के दौरान दोनों सांसद चैंबर के पास गिर गए, जिससे शहीम के सिर पर भी चोटें आईं।

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी बने बिग बॉस सीजन 17 के विजेता, चमचमाती ट्रॉफी और कार के साथ मिली इतनी मोटी रकम

 बिग बॉस सीजन 17 का समापन हो गया है और इस सीजन का विजेता मुनव्वर फारूकी बन गया है। मुनव्वर ने 50 लाख रुपये की इनामी राशि, एक ट्रॉफी और एक हुंडई क्रेटा कार जीती। मुनव्वर पूरे सीजन में चर्चा में रहे। कभी अपनी दोस्ती के लिए तो कभी किसी के साथ झगड़े के लिए। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी बिग बॉस के पूरे सीजन में सुर्खियां बटोरते रहे।

सोशल मीडिया पर हालांकि मुनव्वर को जीत का बड़ा दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा से उनकी टक्कर के कयास भी थे। हालांकि टॉप 2 में न तो अंकिता पहुंच पाईं और न ही मन्नारा चोपड़ा। सबको हैरान करते हुए उडारिया एक्टर अभिषेक कुमार ने टॉप 2 में जगह बना ली थी। मगर वो जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

मुनव्वर फारूकी की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने उनकी जीत को जस्टिफाई किया तो कुछ ने इसे सराहा। कुल मिलाकर, मुनव्वर फारूकी बिग बॉस सीजन 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे और उन्होंने खिताब जीतकर अपनी मेहनत का फल पाया।