Lakhimpurkhiri

Jan 29 2024, 19:31

*केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने किया ओपेन जिम का लोकार्पण*

लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ के द्वारा गेल इण्डिया के सी0एस0आर0 फण्ड योजना के अन्तर्गत लोकसभा खीरी के नगर पंचायत/नगर पालिका/विकासखण्डों में 20 ओपेन जिम लगाई जा रही है जिसमें आज विलोबी मेमोरियल हाल के सामने स्थित पार्क में ओपेन जिम का लोकार्पण किया।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विलोबी मेमोरियल हाल के सामने स्थित पार्क में गेल इण्डिया के सी0एस0आर0 फण्ड योजना के अन्तर्गत निर्मित ओपेन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओपेन जिम का उद्देश्य यह है कि लोगों को सुबह टहलने के साथ-साथ हल्की कसरत करके स्वास्थ्य का लाभ ले सके। इस ओपेन जिम को जिलेवासियों को समर्पित कर रहा हूं।

इस ओपेन जिम में सिट अप बेंच एबडोमिनल सिट अप, डबल क्रास वॉकर, लेग प्रेस लेग सेपर, हेंड रोवर, क्रास टेªनर, एक्सरसाइज बार्स एवं पैरेलेल बार आदि उपकरणों को लगाया गया है।

इस कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख सदर प्रतिनिधि रविन्द्र पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, आचार्य अनूप मिश्रा, राजू अग्रवाल, एस0के0 सिंह, संजय गिरि, वीरपाल मिश्रा, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर मौर्या, सूरज पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Jan 28 2024, 19:58

*गौरिया नदी के पुल में पलटी अनियंत्रित बोलेरो, बाल-बाल बचे*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र लखीमपुर बेहजम मार्ग पर गौरिया गांव के पास जमुआरी नदी के पुल में रविवार सुबह कोहरे की वजह से बोलेरों अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही सवारियों को मामूली चोटें लगी है।

फरधान थाना क्षेत्र गांव गौरिया के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे बहराइच से शाहजहांपुर को रही बोलेरो जमुआरी नदी पुल में पलट गई।

अनियंत्रित बोलेरो इतनी तेजी पलटी उसके दोनो पहिए पीछे निकल गए बोलेरो आगे जाकर पलट गई। बोलेरो चालक दिनेश कुमार ने बताया अधिक कोहरा होने की वजह से सामने का रास्ता मोड़ होने की बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई।

हादसे में घायल बोलेरो सवार बहराइच के सुजौली से मैगलगंज जा रहे थे। चालक ने बताया बोलेरो में बैठे शिवधर, ओमप्रकाश, लोग बाल-बाल बच गए। चालक समेत तीनों लोगों को मामूली चोटें लगी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया।

एसओ कौशल किशोर ने बताया घटना सुबह करीब सात बजे की है। बोलेरो में बैठी सवारियों को ज्यादा चोट नहीं लगी।

Lakhimpurkhiri

Jan 27 2024, 18:07

तीन शातिर चोरों को कोतवाली सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लखीमपुर खीरी- थाना कोतवाली सदर पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपियों के पास चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

कोतवाली सदर पुलिस ने एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 59/2024 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण 1. सूरज उर्फ गोलू यादव पुत्र राकेश यादव नि0 मो0 सरदार नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2. नितिन श्रीवास्तव पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव नि0 मो0 बाबू राम सर्राफ नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 3. रजत रावत पुत्र रामनरेश नि0 ग्राम सैंधरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को चोरी गयी 01 अदद मो0सा0 नं0 UP31BY1843 के साथ बन्नी मोड के पास पलिया रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 27 2024, 17:00

*पुलिस ने डकैती के आरोपी को अवैध तमंचा और माल सहित किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी- थाना पढुआ पुलिस ने एक नफर अभियुक्त इमरान उर्फ कालिय को डकैती किये गये पीली धातु के आभूषण 15 नग (22.36 ग्राम) व सफेद धातु के आभूषण (484 ग्राम) सहित किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के हुई बरामद। अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को थाना पढुआ पुलिस ने मु0अ0सं0 186/2023 धारा 395/412/120बी भादवि0 लूट के मामले में वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ कालिय पुत्र अमीन उर्फ जुम्मन निवासी देवडेढीह थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को ग्राम लक्खनपुरवा से गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से डकैती किये गये पीली धातु के आभूषण 15 नग कुल वजन 22.36 ग्राम व सफेद धातु के आभूषण 484 ग्राम व 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजाकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

Lakhimpurkhiri

Jan 27 2024, 17:00

*डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं, अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

लखीमपुर खीरी- जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में थाना फरधान में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जन सुनवाई करते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके की जांचकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना फरधान पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 19:41

*हादसे में घायल हुआ बारहसिंगा का बच्चा, वन विभाग की टीम इलाज के लिए भेजा*

लखीमपुर खीरी। ओयल चौकी क्षेत्र के लखीमपुर सीतापुर मुख्य मार्ग पर जिला अस्पताल जाने वाले खडंजे के ठीक सामने पश्चिम दिशा में देर रात भटक कर आए एक बारह सिंगा के बच्चे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस 112 और वन विभाग को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग के शारदा नगर रेंज के निवास क्षेत्र के देवकली बीट के डिप्टी रेंजर अमित मिश्रा, विकास सिंह वनरक्षक , महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल बारहसिंगा का रेस्कू कर उसे अपने साथ ले गए। डिप्टी रेंजर अमित मिश्रा ने बताया कि घायल का इलाज करने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 19:40

*कोचिंग से लौट रहीं दो बहनों को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी थी टक्कर, एक की मौत*

लखीमपुर खीरी। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के बसढिया मार्ग पर सुबह 9:00 बजे खमरिया से कोचिंग पढ़कर लौट रही सगी बहनें महिमा और ममता राज को बसढिया चौराहे पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की महिमा 19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ममता राज 17 साल की गंभीर रूप से घायल हो गई। बताते हैं की महिमा बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भाग गया। पिता गुड्डू एरा निवासी ने बताया कि दोनों बेटियां पैदल घर आ रही थी।

तभी सामने से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए चालक और ट्रैक्टर ट्राली की तलाश की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 19:39

*75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

लखीमपुर खीरी। जिले की पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 75 वे गणतंत्र दिवस में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित। 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड व देशभक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया।

तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पी०ए०सी०, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 112, भूतपूर्व सैनिको, होमगार्ड व ग्राम प्रहरी (चौकीदार) की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। परेड के दौरान परेड मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग, फायर सर्विस द्वारा तिरंगा झण्डे की जलधारा, ग्राम प्रहरियो द्वारा मार्च पास्ट, भूतपूर्व सैनिको द्वारा सलामी, मोटर साईकिल व 112 दस्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये दर्शकों का मनमोह लिया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी द्वारा परेड को सम्बोधित करते हुए संविधान की विशेषता के विषय पर उद्बोधन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई।

तदोपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त "सिल्वर मेडल" व प्रशस्ति पत्र को मुख्य अतिथि द्वारा प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय थाना पलिया जनपद खीरी को प्रदान किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। तत्पश्चात उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम कमांडर अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, द्वितीय प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी मितौली व तृतीय कमांडर उ0नि0 दिनेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

निर्णायक मण्डल द्वारा "सर्वश्रेष्ठ युवा आर्टिस्ट" के रुप मे पुलिस अधीक्षक की सुपुत्री बेबी आदया को "विशेष पुरुस्कार" प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली न0 2 सशस्त पुलिस के कमांडर उ0नि0 आशीष सेहरावत को प्रथम स्थान, महिला टोली की कमांडर उ0नि0 साधना यादव को द्वितीय स्थान तथा नागरिक पुलिस टोली का प्रतिनिधित्व करने वाले कमांडर उ0नि0 मो0 अनीश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे प्रथम स्थान लखनऊ पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान स्कालर वर्ल्ड, तृतीय स्थान एकलव्य स्पोर्ट एकेडमी व चतुर्थ स्थान शाओलिन स्पोर्टस एकेडमी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मनमोहक ड्रेस धारण कर प्रस्तुति करने में प्रथम स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान सिटी मांटेसरी व तृतीय स्थान पुलिस लाइन वामा सारथी को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रस्तुति मे प्रथम स्थान जयपुरिया कालेज, द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय, तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया राजापुर को प्राप्त हुआ।

डॉ० कोमल साहा, पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा समस्त पुरुस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड व सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा , जिलाधिकारी , जिला जज ,मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य सम्मानीय न्यायाधीशगण एवं अपर पुलिस अधीक्षक, व क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षकगण जनपद खीरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक राममोहन गुप्ता व संचालिका प्रियंका ज्योति सिंह द्वारा किया गया।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 14:18

*प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया*

शिवम दिक्षित

लखीमपुर खीरी।मोहम्मदी कोतवाली मे गणतंत्र दिवस खूबसूरत अंदाज में मनाया गया, कोतवाली को भी आकर्षक अंदाज में सजाया गया ,कोतवाली गेट को तिरंगे गुब्बारो से सजाया गया।

जिसे देखकर लगता है कि हमारे देश का आज कोई राष्ट्रीय पर्व है प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया और पुरी पुलिस टीम के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।

देश प्रेम राष्ट्र प्रेम और भारत माता की जय के साथ-साथ राष्ट्रगान के गीतों से कोतवाली का अलग अंदाज सामने आया, कोतवाली के सभी अधीनस्थों ने कहा इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार ऐसा आयोजन राष्ट्रीय पर्व पर देखने को मिला, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने कहा यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे हम सबको बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।

Lakhimpurkhiri

Jan 25 2024, 17:10

*जुआ खेलते हुए चार आरोपी गिरफ्तार दो हजार की नगदी बरामद*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर पार्क के पास जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर धारा 13 एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।एसओ कौशल किशोर ने बताया पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर मूर्ति के पास चार अभियुक्त जुआ खेल रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र रामगोपाल, अमित कुमार पुत्र महेश प्रसाद, रोशन लाल पुत्र सीताराम, जगतपाल पुत्र कल्लू निवासीगण पिपरावा को गिरफ्तार किया गया है।

चारों आरोपियों के पास से जामा तलाशी में 520 रुपए और व मालफड़ 1500 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई है।