Patna

Jan 27 2024, 21:35

दिग्विजय यात्रा पुस्तक के लोकार्पण के साथ संत श्री अनंताचार्य जी महाराज का अवतरणोत्सव मनाया गया

राजधानी पटना के विद्यापति भवन में शनिवार को अयोध्याधाम के संत-महात्मा सहित देशभर के कई धर्माचार्य का जुटान हुआ।इस मौके पर दिग्विजय यात्रा पुस्तक का लोकार्पण के साथ स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज का अवतरण उत्सव भी मनाया गया। 

हर साल स्वामी जी का अवतरण उत्सव देश के अलग अलग भागों में मनाया जाता है,पिछले वर्ष यह उत्सव दिल्ली में मनाया गया, जबकि इस वर्ष स्वामी जी के अवतरण दिवस का उत्सव मनाने का सौभाग्य पटना के श्रद्धालुओं को मिला।

 इस मौके पर पटनावासियों को स्वामी जी का आशीर्वाद भी मिला। 

मालूम हो कि अभी हाल में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्वामी जी ने अति विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे।

 

अयोध्याधाम के स्वामी श्री अनंताचार्य  जी महाराज वर्तमान में अयोध्याधाम के उत्तरतोताद्रिमठ, विभीषणकुण्ड, के पीठाधीश्वर हैं । इस आयोजन की जानकारी पटना आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एस के सिंह , अध्यक्ष विवेकानंद , आशुतोष ,तपन राणा एवं शंकर ने बताया कि इस आयोजन में उत्तरतोताद्रिमठ, विभीषणकुंड, अयोध्याधाम के स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज के कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। 

 

 दिग्विजययात्रा के संपादक अयोध्याधाम के स्वामी अनंताचार्य जी महाराज व सह संपादक स्वामी अगमानंद महाराज हैं । इस पावन अवतरणोत्सव समारोह का उद्घाटन रामजानकी मंदिर, बडा स्थान सोहावल ,सतना मध्यप्रदेश के स्वामी धरणीधराचार्य महाराज ने किया । इस मौके पर शिवशक्तियोग पीठ नवगछिया, भागलपुर के स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज(स्वामी अगमानंद महाराज) भी मौजूद रहें। यह आयोजन दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक संपन्न हुआ।

स्वामी जी के कार्यक्रम में डॉ कामेश्वर झा,उपाध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा अकादमी, श्री राम उपदेश सिंह, साहित्यकार, सेवानिवृत्त भा.प्र.से.डॉ शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष बिहार साहित्य सम्मेलन, मनोज कुमार आई ए एस,आयुक्त पूर्णिया,श्री अरविन्द ठाकुर आई पी एस सेवा निवृत डी आई जी,श्री दुर्गानंद झा,आई ए एस,सचिव राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग,श्री विकास वैभव आई पी एस आई जी पुलिस भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरू पूजन के साथ भजन व संत महात्मा का प्रवचन भी लोगों ने सुना।

पटना से मनीष

Patna

Jan 27 2024, 21:32

बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा किंग मेकर की भूमिका में

पटना: बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा किंग मेकर की भूमिका में.

जीतन राम मांझी के आवास पर लगे बड़े पोस्टर, पोस्ट में लिखा है बिहार में बहार है बिना मांझी सब बेकार है।

पोस्टर में बिहार के 38 जिलों को दिखाया गया है नाम बताया है और यह बताने की कोशिश की गई है कि बिहार में जीतन राम मांझी का क्या महत्व है। इस पोस्ट के जरिए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को भी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि जीतन राम मांझी जिधर जाएंगे उधर बहार होगा.

Patna

Jan 27 2024, 20:39

बीजेपी विधायक दल की बैठक से बाहर निकले सांसद रामकृपाल यादव कुछ बोलने से बचते नजर आये

पटना: बीजेपी विधायक दल की बैठक कार्यालय मे चल रही है।वही बैठक से बाहर निकले सांसद रामकृपाल यादव कुछ बोलने से बचते नजर आये।

वही सांसद ने कहा कुछ निजी काम मे शामिल होने बाहर निकले है सांसद ने बताया की कल भी नौ बजे सुबह बैठक होगी।

Patna

Jan 27 2024, 19:20

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

Patna

Jan 27 2024, 18:30

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

 

पटना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया।

वही इस अवसर पर राजयपाल ने कहा विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत युवाओं का राष्ट्रीय संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए काम करने का भाव लेकर खड़ा रहता है ।आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा किया है। 

आजादी के इस अमृत काल मे समाज इस राष्ट्र में योगदान दे रहे युवाओं की ओर देख रहा है। 2047 तक हम विकसित भारत बनाने का ध्येय लेकर शैक्षणिक परिसर के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम अगर विकसित भारत की कल्पना करते हैं तो स्वदेशी के उपयोग की अवधारणा भी विद्यार्थी परिषद ने दिया है और आज ख़ुशी है कि हम धीरे धीरे अपने लक्ष्य के करीब बढ़ रहे हैं। भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने की बजाय सोने का शेर बनाने की आवश्यकता है।

Patna

Jan 27 2024, 18:12

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन विधायक दल की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे

 

पटना: बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी इसके लिए तमाम नेता पटना पहुंच रहे हैं पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना पहुंचे वह उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

जबकि बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि आवो हवा में काफी बातें चल रही है बैठक के बाद ही तय होगा वहीं नीतीश कुमार पर राजद के नेताओं के द्वारा किये जा रहे टिप्पणी पर शाहनवाज हुसैन ने कह जब नीतीश जी उनके साथ रहते हैं तो अच्छे लगते है अशोभनीय बाते नही करनी चाहिए।

Patna

Jan 27 2024, 18:08

नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुटे, सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने का ऑफर!

पटना : नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुट गए हैं. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को महागठबंधन के पाले में करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक इस बार जीतन राम मांझी को महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने तक भी ऑफर दिया जा रहा है.आरजेडी व कांग्रेस नेताओं ने मांझी को सीधे तौर पर अपनी ओर आने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को मनाने के लिए राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे बात की है. 

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खुद जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनके बेटे को सीएम बनाने का ऑफर मिल रहा है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने आज शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Patna

Jan 27 2024, 18:06

पटना में खुला बिहार का सबसे बड़ा ज्वेलरी शॉप, श्रीहरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का एक्ट्रेस भाग्यश्री ने किया उद्घाटन

 

  

पटना: बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी शॉप श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया। पटना पहुंचने पर भाग्यश्री का स्वागत किया गया। श्रीहरि ज्वेलरी शॉप में लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन मिलेगा। यहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। 

बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी हाउस श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम उद्घाटन बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री जी के द्वारा पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में किया गया। श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम के उद्घाटन के मौके पर श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है। 

उन्होंने बताया कि ये तीसरा शोरूम है, जो 4,000 स्क्वायर फीट का है। हमारे पहले शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने किया था। वही दूसरे शोरूम का उद्घाटन उर्मिला मानतोडकर ने किया था। और आज तीसरे शोरूम के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री पटना आई। भाग्यश्री के पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने भाग्यश्री के पटना आने पर स्वागत किया और धन्यवाद दिया। इसके साथ साथ अपने शोरूम के कलेक्शन के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन को भरमार है जहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे. इस बार हमने युवा पल और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन भी लांच किया है.. जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। श्री हरि ज्वेलर्स बिहार में अपने बेहतरीन सर्विस, उच्च गुणवत्ता और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए जानी जाती है।

Patna

Jan 27 2024, 13:09

भाजपा विधायक दल की आज बैठक, बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी

पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी लगी हुई है वहीं भाजपा विधायक दल की आज बैठक है।

 तमाम विधायक सांसद पटना पहुंच रहे हैं तमाम विधायक और सांसदों का साफ कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है बिहार की राजनीति पर बोलने से फिलहाल यह नेता बच रहे हैं।

 इनका साफ करना है कि लोकसभा की बैठक के को लेकर बैठक की जा रही है और बिहार की राजनीति में जो केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा उसे हम लोग मानेंगे पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद भी पटना पहुंचे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक होने की बातें कहीं वहीं नीतीश के लिए दरवाजे खुले होने के सवाल पर कहा राजनीतिक रूप से कभी भी दरवाजा बंद नहीं होता है।

पटना से मनीष

Patna

Jan 27 2024, 12:15

RJD विधायक दल की बैठक आज,बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पहुंचे पटना

बिहार में राजनीतिक महौल गरमाया हुआ है. नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर सस्पेंस है लेकिन बिहार की राजनीति में आज भी सस्पेंस का दौर जारी है

वही बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे, उन्होंने मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है 

इसमें लोकसभा प्रवास लोकसभा चुनाव को मध्य नजर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने तय किया है की बिहार में चुनाव कैसे होगा , सांसदों को उनके क्षेत्र में क्या करना है विधायकों को क्या करना है इन सब बातों पर आज चर्चा होगी 

मौजूदा राजनीति स्थिति पर कहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा हो रही है क्या, बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा , ये पता नहीं चल पा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है या INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा है