Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 19:40

*कोचिंग से लौट रहीं दो बहनों को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी थी टक्कर, एक की मौत*

लखीमपुर खीरी। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के बसढिया मार्ग पर सुबह 9:00 बजे खमरिया से कोचिंग पढ़कर लौट रही सगी बहनें महिमा और ममता राज को बसढिया चौराहे पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की महिमा 19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ममता राज 17 साल की गंभीर रूप से घायल हो गई। बताते हैं की महिमा बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भाग गया। पिता गुड्डू एरा निवासी ने बताया कि दोनों बेटियां पैदल घर आ रही थी।

तभी सामने से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए चालक और ट्रैक्टर ट्राली की तलाश की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 19:39

*75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

लखीमपुर खीरी। जिले की पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 75 वे गणतंत्र दिवस में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित। 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड व देशभक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया।

तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पी०ए०सी०, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 112, भूतपूर्व सैनिको, होमगार्ड व ग्राम प्रहरी (चौकीदार) की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। परेड के दौरान परेड मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग, फायर सर्विस द्वारा तिरंगा झण्डे की जलधारा, ग्राम प्रहरियो द्वारा मार्च पास्ट, भूतपूर्व सैनिको द्वारा सलामी, मोटर साईकिल व 112 दस्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये दर्शकों का मनमोह लिया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी द्वारा परेड को सम्बोधित करते हुए संविधान की विशेषता के विषय पर उद्बोधन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई।

तदोपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त "सिल्वर मेडल" व प्रशस्ति पत्र को मुख्य अतिथि द्वारा प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय थाना पलिया जनपद खीरी को प्रदान किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। तत्पश्चात उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम कमांडर अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, द्वितीय प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी मितौली व तृतीय कमांडर उ0नि0 दिनेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

निर्णायक मण्डल द्वारा "सर्वश्रेष्ठ युवा आर्टिस्ट" के रुप मे पुलिस अधीक्षक की सुपुत्री बेबी आदया को "विशेष पुरुस्कार" प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली न0 2 सशस्त पुलिस के कमांडर उ0नि0 आशीष सेहरावत को प्रथम स्थान, महिला टोली की कमांडर उ0नि0 साधना यादव को द्वितीय स्थान तथा नागरिक पुलिस टोली का प्रतिनिधित्व करने वाले कमांडर उ0नि0 मो0 अनीश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे प्रथम स्थान लखनऊ पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान स्कालर वर्ल्ड, तृतीय स्थान एकलव्य स्पोर्ट एकेडमी व चतुर्थ स्थान शाओलिन स्पोर्टस एकेडमी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मनमोहक ड्रेस धारण कर प्रस्तुति करने में प्रथम स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान सिटी मांटेसरी व तृतीय स्थान पुलिस लाइन वामा सारथी को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रस्तुति मे प्रथम स्थान जयपुरिया कालेज, द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय, तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया राजापुर को प्राप्त हुआ।

डॉ० कोमल साहा, पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा समस्त पुरुस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड व सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा , जिलाधिकारी , जिला जज ,मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य सम्मानीय न्यायाधीशगण एवं अपर पुलिस अधीक्षक, व क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षकगण जनपद खीरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक राममोहन गुप्ता व संचालिका प्रियंका ज्योति सिंह द्वारा किया गया।

Lakhimpurkhiri

Jan 26 2024, 14:18

*प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया*

शिवम दिक्षित

लखीमपुर खीरी।मोहम्मदी कोतवाली मे गणतंत्र दिवस खूबसूरत अंदाज में मनाया गया, कोतवाली को भी आकर्षक अंदाज में सजाया गया ,कोतवाली गेट को तिरंगे गुब्बारो से सजाया गया।

जिसे देखकर लगता है कि हमारे देश का आज कोई राष्ट्रीय पर्व है प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया और पुरी पुलिस टीम के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।

देश प्रेम राष्ट्र प्रेम और भारत माता की जय के साथ-साथ राष्ट्रगान के गीतों से कोतवाली का अलग अंदाज सामने आया, कोतवाली के सभी अधीनस्थों ने कहा इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार ऐसा आयोजन राष्ट्रीय पर्व पर देखने को मिला, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने कहा यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे हम सबको बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।

Lakhimpurkhiri

Jan 25 2024, 17:10

*जुआ खेलते हुए चार आरोपी गिरफ्तार दो हजार की नगदी बरामद*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर पार्क के पास जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर धारा 13 एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।एसओ कौशल किशोर ने बताया पिपरावा गांव के बाहर अंबेडकर मूर्ति के पास चार अभियुक्त जुआ खेल रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र रामगोपाल, अमित कुमार पुत्र महेश प्रसाद, रोशन लाल पुत्र सीताराम, जगतपाल पुत्र कल्लू निवासीगण पिपरावा को गिरफ्तार किया गया है।

चारों आरोपियों के पास से जामा तलाशी में 520 रुपए और व मालफड़ 1500 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई है।

Lakhimpurkhiri

Jan 24 2024, 18:22

*केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और बीस शैय्या वाले बेड का लोकार्पण*

लखीमपुर खीरी। फरधान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में बीस बेड वाले अस्पताल और 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण बुधवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। कार्यक्रम में तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली, पांच आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया।अस्पताल में नई एक्सरे डिजिटल एक्सरे मशीन, वाटर कूलर का शुभारंभ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में 20 शैय्या वाले अस्पताल और फूलबेहड़, नकहा और फरधान को मिले 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का सामूहिक लोकार्पण फरधान से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। मंत्री ने संबोधित करते हुए बताया हमारा देश स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अग्रसर है। आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान 50 बेड का अस्पताल बन गया है। अब 50 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा का लाभ सीएचसी के 130 गांवों की जनता को मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवा को लेकर देश लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। आज के समय में भारत 100 से ज्यादा देशों को दवाइयां अपने यहां बनाकर बेच रहा है। स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रही है।

पहले की सरकार में 277 अस्पताल कई वर्षों में बने थे। मोदी सरकार में मात्र साढ़े नौ वर्षो में 327 नए अस्पताल बनाए गए हैं। सभी अस्पतालों में दवाइयां भरपूर मात्रा में बनी रहती हैं। अब कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसके लिए ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं। खीरी जिले को बाहर से ऑक्सीजन बनाने मनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

कार्यक्रम में आए तीन टीवी रोग से पीड़ितों को पोषण पोटली वितरित की गई वहीं पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड और फाइलेरिया की दवाएं भी वितरित की गई इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मंजू त्यागी, सदर विधायक योगेश वर्मा, सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई, फूलबेहड़ की सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पवन नकहा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर, रामू , अनिल कुमार, विनीत अवस्थी, यशपाल वर्मा, विकास शर्मा दिनेश वर्मा, स्वास्थ्य कर्मियों समेत भाजपा कार्यकर्ता तुषार त्रिवेदी, रंजीत वर्मा, संतोष वर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Jan 24 2024, 18:20

*गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा देने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन शुरू*

लखीमपुर खीरी। जिले के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन आरटीआई योजना चलाई गई। जिसके तहत पहले चरण में 20 जनवरी से आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बता दें कि हर विद्यालय में 25% आरटीआई के तहत रिजर्व होती है। इसके बावजूद प्रवेश के पात्र होने के बाद भी कुछ स्कूल संचालक प्रवेश देने में आनाकानी करते हैं।

हर साल नवीन सत्र की शुरुआत से पहले ही शिक्षा का अधिकार योजना के तहत गरीब और पढ़ाई का खर्च न उठा पाने वाले परिवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार यह योजना 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। पोर्टल खुल जाने के बाद से लोगों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। योजना पारदर्शिता के साथ संपन्न हो इसके लेकर लॉटरी प्रक्रिया कराई जाएगी।

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिए जाएंगे। बता दें कि जिले की सभी तहसीलों में 700 से ज्यादा स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। निर्माता निजी स्कूलों में कुल 25% सीटों पर आरटीआई के तहत प्रवेश लिए जाते हैं। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि पहले चरण के आवेदन की लॉटरी के लिए 18 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।

Lakhimpurkhiri

Jan 24 2024, 18:19

*अयोध्या में मिला लापता युवक पुलिस ने युवक को बरामद कर परिजनों को सौंपा*

लखीमपुर खीरी। जिले के शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव इंदई पुरवा में पिता की डांट से नाराज होकर एक युवक घर से चला गया था। जिसको शारदा नगर पुलिस ने सात दिन बाद अयोध्या से बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया।

थाना शारदा नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया इन इंदईपुरवा गांव निवासी 18 वर्षी श्रवण कुमार को उसके पिता विजय कुमार ने किसी बात पर डांट दिया था। पिता की डांट से नाराज होकर श्रवण कुमार घर से चला गया था।

युवक के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की कुछ पता नहीं चला तो पिता विजय कुमार ने 16 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शारदानगर पुलिस ने संपर्क कर युवक को अयोध्या से बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 16:39

*एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने खमरिया थाने का किया औचक निरीक्षण*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाने का भ्रमण किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 15:49

*अवैध तमंचे के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए एक अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश को किया गिरफ्तार। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके एक नफर अभियुक्त विक्की उर्फ सुखवेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गाँव के बाहर बहद ग्राम नगरा मछेछा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसका चालान न्यायालय भेज दिया गया ।

Lakhimpurkhiri

Jan 23 2024, 15:39

*इन्स्टाग्राम आईडी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंदजी को किया गिरफ्तार। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.01.2024 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 28/2024 धारा 295 ए/504 भादवि व 67 आईटी एक्ट मे पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान भेजा।

आरोप है कि अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी द्वारा 22.01.2024 को अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर भगवान हनुमानजी की आपत्तिजनक पोस्ट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:–

प्रमोद कुमार पुत्र नंद जी नि0 ग्राम परसेरीकलां थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी